UPSC Full Form in Hindi: जानिए IAS, IPS, IFS, IRS और PSC का फुल फॉर्म क्या है?

क्या आप UPSC का फुल फॉर्म (UPSC Full Form in Hindi) हिंदी एवं अंग्रेजी में जानना चाहते है? तो इस पोस्ट में इनसे जुड़ी सभी जानकारियों  के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज के समय में हर कोई IAS, IPS, PSC, बनाना चाहता है, और यह भारत की सबसे बड़ी नौकरी है, इस परीक्षा को संध लोक सेवा आयोग द्वारा करवाया जाता है.

UPSC एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत की केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं में भर्ती के की प्रक्रिया करवाता है. यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है क्युकी यह नौकरी भारत की सबसे बड़ी नौकरी मानी जाती है. तो चलिए सबसे पहले जानते है UPSC क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता होता है.

UPSC का फुल फॉर्म

UPSC का फुल फॉर्म  Union Public Service Commission है, इसका हिंदी में (Union Public Service Commission in Hindi) अर्थ संघ लोक सेवा आयोग है.

यूपीएससी परीक्षा का हिंदी में क्या मतलब है? (UPSC Exam Meaning in Hindi)

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को हुई थी। भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक पद के लिए परीक्षा की आवश्यकता होती है। इन परीक्षाओं को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के रूप में भी जाना जाता है, जबकि ये यूपीएससी द्वारा आयोजित केवल एक प्रकार की परीक्षा है।

UPSC क्या है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) स्तर क और स्तर ख कर्मचारियों के भर्ती के लिए एक स्वतंत्र संगठन है. UPSC की स्थापना १ अक्टूबर १९२६ को हुई थी. अगर हम बात करे तो उत्तर प्रदेश का मुख्यालय (Head Office) नई दिल्ली में है. इसके ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक संघ लोक सेवा आयोग यह है. UPSC भारत में हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.

यूपीएससी के तहत आने वाले पदों के फुल

  • IAS – Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा)
  • IPS – Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा)
  • IFS – Indian Foreign Service (भारतीय विदेश सेवा)
  • IRS – Indian Revenue Service (भारतीय राजस्व सेवा)
  • PSC – Public Service Commission (लोक सेवा आयोग)

UPSC के क्या कार्य है?

सिविल सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती संबंधी सभी जिम्मेदारियां आयोग के पास है, यह संविधान के अनुच्छेद 320 के तहत लागु किया गया है, UPSC का कार्य कुछ इस प्रकार से होता है, जो निचे दिया जा रहा है.

  • संघ के लिए सेवाओं में नियुक्‍ति हेतु परीक्षा आयोजित करना
  • साक्षात्‍कार द्वारा चयन से सीधी भर्ती
  • प्रोन्‍नति/ प्रतिनियुक्‍ति/ आमेलन द्वारा अधिकारियों की नियुक्‍ति
  • सरकार के अधीन विभिन्‍न सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती नियम तैयार करना तथा उनमें संशोधन
  • विभिन्‍न सिविल सेवाओं से संबंधित अनुशासनिक मामले
  • भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आयोग को प्रेषित किसी भी मामले में सरकार को परामर्श देना

UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएँ

  • भारतीय वन सेवा परीक्षा
  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा
  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा
  • नौसेना अकादमी परीक्षा
  • संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा
  • स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस
  • भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा
  • संयुक्त भूवैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट)

इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार फॉर्म को भरते है. यह भारत की बड़ी लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है. जिका कारण अच्छी तनख्वा, बड़ा पद, और नाम के साथ सौहरत भी है.

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको UPSC के फुल फॉर्म (UPSC Full Form in Hindi) के साथ इसके बारे में और विशेष ज्ञान मिल गया होगा. अगर आप UPSC के परीक्षा का अध्यन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से पढना पड़ेग.

और इस बात भी है कि आपको सही मार्ग की भी जरूरत पड़ेगी, जैसे कि आपको कौन से किताब पढने है, और इसके साथ क्या पढना है और क्या नहीं पढना है ये भी निर्धारित करना पड़ेगा, क्युकी बाज़ार में बहोत सारे किताबे मौजूद है, और उसका सही चयन कर पाना बड़ा ही मुस्किल होता है, तो याद रहे आपको अच्छे तरीके से सारी चीजों को समझ कर UPSC के परीक्षा की तयारी करे.

अगर आपके जीवन का लक्ष्य के UPSC परीक्षा को पास करना है तो आप जरुर से पास करेंगे. खुद पर भरोषा रखे, बार बार कोशिस करे, एक दिन आपको सफलता जरुर मिलेगी. दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया पोस्ट पढ़ के अच्छा लगता है, तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर कर सकते है.