इस पोस्ट में जल प्रदूषण की गम्भीर समस्या पर विचार (Water Pollution in Hindi) के बारे में जानने की कोशिस करेंगे. आज के समय में पानी को लेकर बहोत कठिनयियो का सामना करना पड़ रहा है. प्राकृतिक संसाधनों में प्राणियों के अस्तित्व के लिए जल सबसे आवश्यक तत्व है, जल से ही धरती पर जीवन का निर्वहन होता है, परन्तु दूसरी ओर मनुष्य इसे विकारग्रस्त करके प्रदूषित करने के प्रति उत्तरदायी भी है।
जल प्रदूषण की गम्भीर समस्या पर विचार – Water Pollution in Hindi
जल के अवयवों में बाहरी तत्व प्रवेश कर जाते है तो उनका मौलिक संतुलन बिगड़ जाता है। इस प्रकार जल के दूषित होने की प्रक्रिया या जल में हानिकारक तत्वों की मात्रा का बढ़ना जल प्रदूषण कहलाता है तथा ऐसे पदार्थ जो जल को प्रदूषित करते हैं जल प्रदूषक (water pollutant) कहलाते हैं।
जल प्रदूषण को मुख्यत
मनुष्य द्वारा अपने क्रियाकलापों से उसके प्राकृतिक, रासायनिक और जैविक घटकों में धीरे-धीरे कमी पैदा करने वाले कार्यों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। जल अवयवों की गुणवत्ता का कम होना पिछले कुछ दशकों से लगातार बढ़ रहा है तथा औद्योगिक एवं कृषि क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियों की वृद्धि से जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi) की समस्या अधिक विषम और गंभीर हो गई है। जल प्रदूषिण जैसी पर्यावरण संबंधी समस्या, जल स्रोतों में औद्योगिक इकाइयों द्वारा अनियंत्रित अपशिष्ट के बहाने के कारण उत्पन्न हुआ है।
जल प्रदूषण के मानदंड (Criteria of Water Polution)
जल प्रदूषण के प्रकार और सीमा के लिए निम्नलिखित मानदंड सुनिश्चित किए जाते हैं –
प्राकृतिक मानदंड: पानी का रंग, गंध, घनत्व और तापमान प्राकृतिक रूप से जल प्रदूषण के बारे में सही जानकारी देते हैं।
रसायनिक मानदंड: पी एच, टी.डी.एस. आयनिक साम्य, छोड़े गये सघन तत्व, विलीन ऑक्सीजन (डी.ओ.), रेडियो सक्रिय पदार्थ, जैव रसायन, जैविक क्रिया विधि को कम एवं ज्यादा करने वाले जैविक पदार्थ, भारी तत्वों सहित धात्विक आयरन ऑक्साइड तथा औद्योगिक उप-उत्पाद इत्यादि।
जल प्रदूषकों के मुख्य स्रोत (Source of Water Pollutants)
जल प्रदूषण निम्नलिखित में से किसी एक या अधिक स्रोतों से होता है-
निश्चित स्रोत
इस प्रकार के जल प्रदूषक स्रोतों को किसी स्थान विशेष पर तुरन्त पहचाना जा सकता है एवं ये पूर्व परिचित स्रोत होते हैं, जैसे –
- औद्योगिक अपशिष्ट विसर्जन
- शोधन संयंत्र, डेयरी उद्योग से बहाया हुआ पदार्थ
- नगर मल का रिसाव, संयुक्त तथा अपरिष्कृत मल विसर्जन
अनिश्चित स्रोत
- कृषि सिंचाई एवं कृषि कार्य
- भूमंडलीय जनित प्राकृतिक लवणता एवं वनीकरण
- भूतलीय जल का प्राकृतिक पर्यावरण के माध्यम से बहना
- तेल क्षेत्रों से लवण जल का विसर्जन तथा शहरी क्षेत्रों से तेल एवं ग्रीस युक्त प्रवाह
- घरेलू कूड़ा-करकट, निर्माण संबंधी गतिविधियां एवं रेडियो सक्रिय तत्व
जल प्रदूषक
ऐसे अवांछित तत्व जो जल में मिलकर उसकी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक संरचना में परिवर्तन कर देते हैं, जल प्रदूषक (Water Pollution in Hindi) कहलाते है। प्रदूषकों का प्रकार, घनत्व, स्रोत तथा उनकी प्राकृतिक एवं रासायनिक अवस्था चारों ओर के वातावरण के साथ उनकी अभिक्रियाशीलता पर निर्भर करती है।
जैव प्रदूषक
जैव प्रदूषकों में विघटनशील एवं अविघटनशील दोनों ही प्रकार के उत्पाद सम्मिलित है। जैव प्रदूषकों में पादप पोषक मल, अच्छी तरह से मिले हुए जैविक उत्पाद एवं तेल इत्यादि रोग उत्पादक कारक सम्मिलित हैं। किसी भी जल संसाधन में पादप एवं सूक्ष्म जैविक समष्टि के रूप में विद्यमान विलीन ऑक्सीजन जलीय जीवन का एक अनिवार्य आवश्यकता है तथा पानी में विलय ऑक्सीजन (डी.ओ.) का स्तर 4-6 पीपीएम (प्रति दस लाख) अंश तक रहना चाहिए। जैव प्रदूषण मुख्य रूप से कृषि भूमि से बहने वाले पानी, अस्पतालों के जैव कचरे, एवं अन्य सड़े-गले अवांछित पदार्थों के शुद्ध जल में मिलने से होता है।
अजैव प्रदूषण
इस प्रकार के प्रदूषक तत्वों में अजैव लवण, अघुलनशील और घुलनशील पूर्ण रूप से विभाजित धातु या धात्विक संयोजन, सूक्ष्म मात्रिक तत्व, जैव असंयुक्त धातुओं का मिश्रण, जैव-धात्विक मिश्र एवं खनिज अम्ल इत्यादि सम्मिलित हैं।
तलछट
तलछट मृदा में अघुलनशील अज्ञात सूक्ष्म अणुओं का मिश्रण होता है जो मृदा अपरदन से जल जल स्रोतों में प्रवेश कर जाता है। वास्तव में सतही जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi) में व्यापक प्रदूषण तत्व तलछट होते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया है कि प्राकृतिक जल में पहुंचने वाले निलंबित कणों का घनत्व स्राव के घनत्व से लगभग 700 गुणा अधिक है। क्षेत्र विशेष में होने वाली कृषि क्रियायें, भवन निर्माण एवं खनन संबंधी गतिविधियों मृदा अपरदन को अधिक प्रभावित करते है जिससे सूक्ष्म तत्व पानी में पहुंचकर तलछट के रूप में जमा होते रहते हैं।
रेडियो सक्रिय तत्व
मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे घातक प्रदूषकों में इन प्रदूषकों को शामिल किया जाता है। पर्यावरण से सम्बन्धित विकिरण समस्थानिक स्रोतों को प्राकृतिक एवं कृत्रिम वर्गों में विभाजित किया जाता है। रेडियो आइसोटोप काॅस्मिक किरणों से उत्पन्न होकर वर्षा या हिमपात तथा वायु के माध्यम से मृदा एवं जल धाराओं में पहुंच जाते हैं।
दूसरी ओर मानव निर्मित रेडियो समस्थानिकों में मुख्यत
परमाणु परीक्षणों से होने वाले अवघात विस्फोट, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से निकलने वाला रेडियो सक्रिय अपशिष्ट, परमाणु संस्थानों और आयुर्विज्ञान प्रतिष्ठानों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से निकलने वाले रेडियो विकिरण सम्मिलित हैं।
औद्योगिक रसायन जनित प्रदूषण
जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि के कारण प्रदूषण तेज गति से बढ़ रहा है, प्रदूषण का प्रभाव औद्योगिक क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि एंटार्कटिक, आर्कटिक और सुदूर स्थित प्रकृति संरक्षित क्षेत्रों सहित समस्त भूमण्डल पर देखा गया है। इस प्रकार प्रदूषकों की बढ़ती सघनता के परिणामस्वरूप कुछ पदार्थों की सान्द्रता के बढ़ने से पारिस्थितिक तंत्र पर विषैले प्रभाव पड़ रहे हैं। एक करोड़ दस लाख ज्ञात रसायनों में से लगभग 60000-70000 रसायन नियमित प्रयोग में आते हैं।
पर्यावरण को विषाक्त बनाने वाले इन रसायनों के प्रभाव का आंकड़ा धीमा है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिनसे सिद्ध होता है कि भारी धातु, उपधातु, कीटनाशक, कपड़े धोने वाले साबुन, डिटर्जेंट युक्त यौगिक तथा अग्निशमन रसायन जल स्रोतों में मिलकर उनको विषाक्त बना रहे हैं।
तेलीय जल प्रदूषण
कमोबेश तेल प्रदूषण तेल भण्डारण रिसाव, जीवाश्म ईंधन उपयोग, ग्रीन हाउस गैसों में वृद्धि एवं तेल टैंकरों से रिसाव आदि से होता है जिससे तैलीय प्रदूषण भूमंडलीय जलवायु में परिवर्तन उत्पन्न करते हैं।
इसके अलावा जलयानों एवं तेल पाइप लाइनों से रिस कर निकलने वाला तेल तथा तलघरों में बनाये गये तेल भण्डारों से तेलीय हाइड्रोकार्बन विभिन्न माध्यमों द्वारा ताजे पानी में मिलकर उसे प्रदूषित करते रहते हैं। तेलीय प्रदूषण से मछलियों एवं अन्य जलीय जीवों पर घातक प्रभाव देखे गये हैं।
जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय (Solution of Water Pollution)
जल प्रदूषण नियंत्रण के निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं-
- कीटनाशकों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, इनकी जगह जैवनाशकों जैसे बैसिलस या ऐसे विषाणुओं का प्रयोग करना चाहिए जो सिर्फ कीटाणुओं का नाश करें। इसके अतिरिक्त जैव उत्प्रेरकों जैसे राइजोबियम, नीलहरित शैवाल, एजोटोबैक्टर, माइकोराइजा का प्रयोग करना चाहिए।
- कूड़े-करकट को जलाशयों एवं नदियों में न डालकर शहर से बाहर किसी गड्ढे में डालना चाहिए।
- उर्वरक एवं विद्धयुत संयंत्रों से सल्फर तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने अम्लीय वर्षा को रोका जा सकता है।
- मृत जीव-जन्तुओं को नदियों में प्रभावित न करने के साथ चिता की राख नदियों में नहीं डालनी चाहिए।
- चमड़ा उद्योग में चमड़ी से बाल निकालने तथा उसे नरम करने की प्रक्रिया में प्रोटियस एंजाइम को व्यवहार में लाना चाहिए। इस प्रक्रिया में अल्प जल के साथ-साथ सल्फेट, टैनिन, अमोनिया, क्रोमियम आदि रसायनों का भी अल्प मात्रा में उपयोग होता है।
- कपड़ा तथा अन्य उद्योग जिनमें रंगों का प्रयोग होता है उनके रंगीन जल में रंगों का शोषण करने के लिए लिग्निन का प्रयोग करना चाहिए जो कागज उत्पाद के अवशिष्ट जल में पाया जाता है।
- सीवर लाइनों का जल शहर से बाहर शोधन करके नदियों में डालना चाहिए।
- तैलीय पदार्थों से बने कीचड़ को बायोरेमिडियेशन तकनीक द्वारा शुद्ध करना चाहिए तथा मिट्टी के साथ कीचड़ को मिलाकर उसकी सांद्रता एवं तापमान बनाये रखते हुए उसमें यूरिया एवं फास्फेट आदि डालकर उसे खाद में बदल देना चाहिए।
जल प्रदूषण
सामान्यतया समुद्र के जल को छोड़ कुल जल का तीन चौथाई भाग कृषि और अन्य उद्योग धंधो , पीने तथा घरेलू जरूरतों में काम आता है। लेकिन विश्व की जनसंख्या में लगातार विकास और औद्योगीकरण दोनों ही के कारण जल की मांग दिन प्रतिदिन बढती जा रही है एवं जिस अनुपात में इन दोनों दिशाओं में वृद्धि हो रही है , उससे कही अधिक वृद्धि जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi) में हो रही है। यह विनाशकारी प्रभाव नगरों में विशेष रूप से दिखाई देता है। जीवन को बनाये रखने के लिए पेय जल का स्वच्छ होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है। जल में कुछ पदार्थ तो प्राकृतिक रूप से मिलते है जिनकी मात्रा अधिक होने पर वे प्रदूषक की भाँती कार्य करने लगते है , ऐसे पदार्थ निम्नलिखित है –
प्रमुख जल प्रदूषक
प्राकृतिक जल प्रदूषण
यह मुख्यतया भूमिगत जल में होता है। इसमें मुख्य है जल में लौह , मैंगनीज , आर्सेनिक , फ्लोराइड , क्षार आदि अकार्बनिक तत्वों की अधिक मात्रा में उपस्थिति जो जल को रंग , गंध , अस्वाद , धुंधलापन , खारापन , धातु पदार्थ आदि प्रदान करते है। अधिक मात्रा में होने से ये तत्व मानव को क्षति पहुंचा सकते है। इसके अलावा सल्फर उपचायी जीवाणु , लौह जीवाणु , विभिन्न कृमि , प्राकृतिक रेडियोधर्मिता भी प्राकृतिक जल प्रदूषक (Water Pollution in Hindi) के कारण बन सकते है।
जल में फ्लोराइड का 0.8-1.0 मिग्रा/लीटर मात्रा में होना मानव के लिए लाभदायक है लेकिन भारत के कई प्रदेशों में भूमिगत जल में फ्लोराइड की मात्रा 1.5 मिलीग्राम/लीटर से अधिक है .इसका दुष्प्रभाव दांत और हड्डियों पर पड़ता है जिसे फ्लोरोसिस कहते है। भारत के 8600 से ज्यादा गाँवों में जल में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। असम के जिन स्थानों में भूमिगत जल का अधिक प्रयोग किया जाता है उन स्थानों के जल में लौह तत्व की मात्रा ज्यादा है।
इसका मुख्य कारण है पानी में अधिक कार्बन डाइ ऑक्साइड का होना जो कि प्राकृतिक और लौह पादप से लौह के घुलन में सहायक होती है। लौह के 2 मिग्रा/ली. से अधिक होने पर पानी का रंग लाल हो जाता है और पानी में लौह भक्षी जीवाणु के कारण स्लाइम उत्पन्न होती है। जिन स्थानों में भूमिगत जल में लौह पाया जाता है वहां पर मैंगनीज भी अक्सर पाया जाता है।
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) का प्रमुख औद्योगिक अपशिष्ट अथवा आर्सेनिक युक्त कीटनाशकों का कृषि में प्रयोग है। लेकिन पश्चिम बंगाल में आर्सेनिक द्वारा भूमिगत जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) का कारण है वहां पर जमीन के अन्दर फेरस आर्सेनिक पायराईट खनिज का होना। इसके प्रभाव से कई प्रकार के चर्म रोग , फेंफड़ो का कैंसर आदि भयानक बीमारियाँ हो जाती है।
खनन क्षेत्रों में जल प्रदूषण का प्रमुख कारण लौह जीवाणु और सल्फर जीवाणु है जो कि जल का पी.एच. (pH ) मान कम कर देते है और जल के ऊपर स्लाइम पैदा करते है।
लवण
जल चाहे किसी भी स्रोत से प्राप्त किया गया हो – नदी , तालाब , बावड़ी , कुआं या ट्यूबवेल से , उसमे कुछ न कुछ लवण घुले रहते है जिनमे सोडियम , पोटेशियम , कैल्शियम , मैग्नीशियम के क्लोराइड , कार्बोनेट , बाइकार्बोनेट और सल्फेट प्रमुख है। इनके अतिरिक्त लोहा , मैंगनीज, सिलिका , फ्लुओराइड , नाइट्रेट , फास्फेट आदि तत्व कम मात्रा में पाए जाते है।
इनकी पारस्परिक मात्रा का अनुपात स्थानीय भू रचना और स्थितियों पर निर्भर करता है। जब इन लवणों की मात्रा एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाती है तो वे शारीरिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने लगते है जिससे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। यदि ऐसे पानी से सिंची गयी चारे की फसल जानवरों को खिलाई जाए तो उसको भी अनेक बीमारियाँ हो सकती है। उदाहरण के लिए फ्लुओराइड की अधिकता (10 लाख में दो अथवा तीन भाग) के कारण राजस्थान , हरियाणा तथा आंध्रप्रदेश में अनेक नर नारी फ्लुओरोसिस की बीमारी से ग्रस्त पाए गए है।
सैकड़ो गाँव ऐसे है जहाँ पर पीने का पानी फ्लुओराइड , नाइट्रेट , लौहा तथा मैंगनीज , घुलनशील ठोस और भारी धातुओं आदि के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं होता। इस समस्या की भयंकरता का अनुमान देश के विभिन्न गाँवों के असंख्य कुओं से प्राप्त संदूषित पीने के पानी में रसायनों की सांद्रता से किया जा सकता है। ऐसे गाँवों में जानपदिक स्तर पर रोग फैलने तथा लगातार ऐसा प्रदूषित जल पीने से शरीर क्रिया पर पड़ने वाले प्रभाव के आंकड़े उपलब्ध नहीं है।
50 के दशक में जापान में मिनामाटा विकृतियों के लिए पानी में पारे की उपस्थिति और इटाई-इटाई व्याधि के लिए कैडमियम की उपस्थिति को उत्तरदायी पाया गया है।
जल में पारा एक विशेष शैवाल द्वारा मिथाइल मर्करी में परिवर्तित कर दिया जाता है , जो कि शैवालभक्षी मछलियों में संचित होकर मछली खाने वाले लोगो के शरीर में प्रविष्ट कर जाता है। मिथाइल मर्करी द्वारा अनेक मौतों का प्रसंग जापान में मछलियों के माध्यम से काफी मिल रहा है। डाइफिनाइल मर्करी से उपचारित गेहूं के बीज के पानी में बहाए जाने के फलस्वरूप पारे द्वारा प्रदुषण ईराक में अधिकता से फ़ैल रहा है। जिससे अनेक मौतें भी हुई है तथा हो रही है।
सीसा
सीसे की सूक्ष्म मात्रा (1 मिग्रा/लीटर) से कई गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न होती है। सीसे की यह प्रवृत्ति होती है कि वह जैविक तंतुओं में संचयित होता जाता है और एक स्थिति ऐसी आती है कि शरीर के कुछ महत्वपूर्ण अंग अपने कार्यो को सक्षमता से नहीं कर पाते और धीरे धीरे क्षीण होने लगते है। सीसा प्रमुख रूप से यकृत , गुर्दे और मस्तिष्क की कोशिकाओ को अधिक प्रभावित करता है। सीसा हड्डियों में संचित होकर उन्हें नष्ट कर देता है।
आर्सेनाइट (AsO3) के रूप में उपस्थित आर्सेनिक के सभी अकार्बनिक लवण अत्यधिक विषैले होते है। आर्सेनिक युक्त जल (0.1 से 1.0 मिलीग्राम/लीटर) के निरंतर सेवनसे मनुष्यों में गंभीर त्वचीय विकृतियाँ उत्पन्न होती है।
पूर्वी भारत (पश्चिम बंगाल) , ताइवान और बांग्लादेश आदि क्षेत्रों में सामान्य पेयजल में उपस्थित आर्सेनिक की 2 से 5 मिग्रा/लीटर के निरंतर सेवन से श्याम पत्र व्याधि का विस्तृत प्रकाप उभरा है। भारत के पश्चिम बंगाल प्रान्त के लगभग 10 पूर्वी जिलों में श्याम पत्र का प्रकाप अत्यधिक मिला है। बांग्लादेश का 70 प्रतिशत से अधिक भाग आज आर्सेनिक प्रदूषण की विभषिका से जूझ रहा है। आर्सेनिक युक्त जल के सेवन से स्नायुतंत्रीय , यकृतीय , त्वचीय , आन्त्रिय विकृतियाँ उत्पन्न होती है।
विश्व की कई जानी मानी वैज्ञानिक संस्थाओं ने अनुसन्धान करके यह परिणाम दर्शाया है कि पेयजल में फ्लोराइड की उपस्थिति 1.5 मिग्रा/लीटर से अधिक होने पर अस्थि सम्बन्धी विकृतियाँ जैसे दंत फ्लोरोसिस अथवा कंकालीय फ्लोरोसिस उत्पन्न हो सकती है। हमारे देश में राजस्थान राज्य के जोधपुर , भीलवाडा , बीकानेर , जयपुर और उदयपुर जिलो में फ्लोरोसिस काफी हद तक फ़ैल चुकी है।
इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूरे विश्व में फ्लोराइड की वांछित मात्रा 0.5 मिग्रा/लीटर और अधिकतम मात्रा 1.5 मिग्रा/लीटर निर्धारित की गई है। पेयजल में फ्लोराइड की अधिकता से नॉक-नी सिण्ड्रोम होता है। जिसके कारण जोड़ो और घुटनों में काफी भयानक दर्द उत्पन्न होता है , जो पारालाइसिस का कारण भी हो सकता है।
कृत्रिम या मानव निर्मित जल प्रदूषण
आधुनिक समाज में बढ़ते हुए औद्योगिकरण के कारण जहाँ एक ओर मानव ने उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया है वही दूसरी ओर जल में अपशिष्टों का निष्कासन करके पर्यावरण समस्या को भी निरंतर बढ़ा दिया है। औद्योगिक इकाइयां जो मुख्यतः जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi) के लिए जिम्मेदार है वे है – कपडा , चमडा , डेयरी , खाद्य सामग्री (शक्कर आदि) , रंजक निर्माण करने वाली इकाइयां , सीमेंट , रासायनिक कारखाने , तेल शोधक कारखाने , ताप बिजलीघर , परमाणु उद्योगों से निष्कासित रेडियोधर्मिता आदि। इसके अलावा अम्लीय वर्षा , कृषि उपजल , खनन उपजल , बाँध बनाने से सम्बन्धित प्रदूषण , युद्ध और तेलवाही जहाजो से रेडियोधर्मी अपशिष्टों को समुद्र में डालना आदि भी मानव मानव द्वारा जल प्रदुषण के उदाहरण है।
प्राकृतिक प्रदूषण के कारण और उदाहरण बहुत सिमित है पर मानव द्वारा किये गए जल प्रदूषण के अनेक उदाहरण है।
रसायन
जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) का दूसरा मुख्य कारण नगरों का बढ़ता हुआ औद्योगीकरण है। कल कारखानों द्वारा प्रयुक्त पानी में अनेक प्रकार के लवण , अम्ल और विभिन्न प्रकार की विषैली गैसें घुल जाती है। यह दूषित जल नगर के पास ही नदी के पानी में मिलकर उसे भी दूषित कर देता है। देश विदेश में किये गए सर्वेक्षणों से यह सिद्ध हुआ है कि नदी का जल नगर की सीमा में आने से पूर्व कही अच्छे गुण वाला था , आगे चलकर वही दूषित और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो गया। इसके अतिरिक्त , अनेक प्रकार की कीटनाशी तथा पीड़क नाशी फसल को नष्ट करने वाले जीवों को मारने के लिए प्रयुक्त किये जा रहे है।
ये सिंचाई के पानी के साथ साथ भूमि की निचली सतहों पर चले जाते है तथा फिर वहां से पानी की मुख्य धारा में मिल जाते है। यह दूषित जल नलकूपों और हैण्ड पम्पो के द्वारा पुनः पीने के काम में लाया जाता है। ये रसायन इतने विषैले होते है कि पानी में इनका एक लाखवां अंश भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पाश्चात्य देशो में जहाँ इन कीटाणुनाशक रसायनों का खेती में अधिक प्रयोग किया जा रहा है , उनके परिणाम अभी विवादास्पद है। हो सकता है कि जिन स्थानों पर पानी का धरातल नीचा है , वहां इन विषैले रसायनों का विनाशकारी प्रभाव अभी दृष्टिगोचर न हुआ हो लेकिन इनको बनाने वाले कारखानों से निकला हुआ पानी हानिकारक सिद्ध हुआ है।
संश्लेषित रंजक उद्योग
भारत में 300 से अधिक रंग विभिन्न उपयोगों में लाये जाते है। कपडा , चमड़ा , पेंट , प्लास्टिक साज सामान , चित्रकारी , औषधि , सौन्दर्य प्रसाधन , खाद्य , पेयजलों आदि उद्योग से निकलने वाले रंगीन द्रवों को सीधा तालाब , नदियों आदि में छोड़ दिया जाता है , जिससे सभी जीवधारी , जन्तु या पौधे प्रभावित होते है। पानी में रंग की बहुतायत होने से सूर्य किरणें जल के भीतर तक नहीं पहुँच पाती तथा जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। परिणामस्वरूप जीवधारियों का पोषण ठीक से नहीं हो पाता है।
प्रदूषण से अनेक जहरीले तथा घातक पदार्थ परम आवश्यक जल को मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त बना देते है। प्रदूषित जल का उपयोग अनेक रोग उत्पन्न करके जीवन समाप्त कर देता है।
घरेलू कचरा
बढती हुई अनियंत्रित जनसंख्या से अनेक नगरों तथा कस्बों में घरेलु कचरे के अम्बार लग जाते है। यह कचरा मुख्यतः सड़े गले खाद्य पदार्थ , मल मूत्र गोबर , कूड़ा करकट आदि से मिलकर बनता है। विभिन्न छोटी बड़ी नालियां एवं नाले अंत में स्थानीय नदियों , झीलों तथा तालाबों आदि जल स्रोतों से मिलते है तथा इनके माध्यम से घरेलू कचरा , नहाने धोने का साबुनयुक्त जल सहित प्राकृतिक जल में मिल जाता है। देश की राजधानी दिल्ली के 17 नालों द्वारा 130 टन विषैला कचरा प्रतिदिन यमुना नदी में गिरता है। इसी प्रकार विभिन्न नगरों के नाले हजारों टन टन कचरा नदियों में डालते रहते है।
कुओं को विसंक्रमित (कीटाणुरहित) करने के लिए सरल और सस्ती युक्तियाँ (विरंजक चूर्ण से युक्त मिट्टी के पात्र से रूप में) देश में ही विकसित करने के प्रयास किये गए है। यद्यपि ये युक्तियाँ तकनिकी रूप से सफल रही है , लेकिन इनके जल में क्लोरिन का स्वाद आने के कारण ग्रामीण जनता ने इन्हें स्वीकार करने में उत्साह नहीं दिखाया है।
घरेलू मल मूत्र के निपटान के लिए हमारे देश में कोई संतोषजनक व्यवस्था नहीं है। कुछ गिने चुने नगरों में इसके लिए प्राथमिक उपचार संयंत्र लगे है। कई में मात्र द्वितीयक (सेकेंडरी) या आंशिक द्वितीयक (पार्शियल सेकेंडरी) संयंत्र है। कानपुर , बैंगलोर और अहमदाबाद में तो किसी भी प्रकार का वाहितमल उपचार संयंत्र नहीं है अत: वहां घरों के व्यर्थ का निपटान प्रदूषण की समस्या को और भी बढाता है।
औद्योगिक कचरा
प्रत्येक विकसित नगर की पहचान वहां पर उत्पन्न औद्योगिक कचरे पर आधारित हो गई है। हजारों औद्योगिक संस्थान प्रतिदिन सैकड़ो टन विषैले पदार्थ उत्पन्न करते है। इन्हें ठिकाने लगाने का सबसे सस्ता साधन निकटवर्ती नदी अथवा झील है। अधिकांश उद्योग विषैले रासायनिक पदार्थो को नालियों के माध्यम से अथवा सीधे ही झील अथवा नदियों में मिलकर जल को विषैला बना रहे है।
चर्म शोधन , वस्त्र , ऊन और पटसन के कारखानों वाले व्यर्थ पदार्थो से कानपुर में गंगा का जल प्रदूषित (Water Pollution in Hindi) होता है। इसी प्रकार चीनी मीलों , शराब , लुगदी और कागज बनाने के कारखानों , कृत्रिम रबड़ के कारखानों और कोयला धावनशालाओं से निकलने वाली बारीक़ राख और डी.डी.टी. के कारखाने से निकलने वाले व्यर्थ पदार्थ गंगा नदी जल व्यवस्था के सहायक नदी नालों को प्रदूषित करते है। हाल ही में बरौनी तेल शोधक कारखाने के तेलों के कारण स्वयं गंगा बहुत दूर तक प्रदूषित हो गयी थी।
पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर स्थित कोलकाता नगर भी प्रदूषण का एक मुख्य केंद्र है। नदी के समुद्र में मिलने वाले भाग में जहाँ कि ज्वार भाटा आता है , नदी के दोनों ओर 159 उद्योग स्थापित है। इनमे 12 वस्त्र बनाने और कपास के , 7 चर्म शोधन के , 5 कागज और लुगदी के , 4 शराब के , 78 पटसन तथा 53 अन्य कारखाने शामिल है। लुगदी और कागज बनाने के कारखानों से सबसे अधिक प्रदूषक पदार्थ नदी में मिलते है और वस्त्र , चर्म , शराब और यीस्ट के कारखानों से प्रदुषण कमी के कारण कम ही होता है तथा प्लान्क्टन मछली के अन्डो और लार्वा के अलावा अभी इसके दुष्परिणाम देखने को नहीं मिले है।
खनिज तेल
खनिज तेल मूल रूप में समुद्री तथा महासागरीय जल को गंभीर रूप से प्रदूषित कर रहा है जिससे जलीय जंतुओं का जीवन खतरे में पड़ गया है। बड़े बड़े जलपोत टनों खनिज तेल जल सतह पर छोड़ते रहते है। समय समय पर खनिज तेल के कुओं तथा तेल वाहक टैंकरों की दुर्घटना से भीषण जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi) होता है।
इनके अतिरिक्त सम्पूर्ण पृथ्वी का दूषित जल नदियों के माध्यम से समुद्र में जा मिलता है। यह सोचना एक भयंकर भूल है कि समुद्रीय या महासागरीय अथाह जलराशि को निरंतर बड़े डलावघर की तरह उपयोग किया जा सकता है। इनकी भी अपनी सीमा है , जिसका उल्लंघन होने पर जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) के गंभीर दुष्परिणाम मानव स्वास्थ्य तथा अर्थव्यवस्था को समाप्त कर सकते है।
तेल और पेट्रोलियम संसाधन उद्योग
बढती हुई पेट्रोलियम मांग को पूरा करने के लिए उसके उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। कच्चे तेल के उत्पादन , शोधन , वितरण से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या उठ खड़ी हुई है। अनुमानत: तेल का 0.5% भाग तेल के स्थानान्तरण के समय समुद्र के पानी में गिर जाता है। इसके अलावा तेल टैंकरों के दुर्घटनाग्रस्त होने से , डीजल रेलवे इंजिन कारखानों के टैंकरों की सफाई के बाद तेल युक्त पानी को समुद्र में डालने से तेल समुद्र की सतह पर फ़ैल जाता है।
इस तेल के फैलने से समुद्री जीवो की मृत्यु हो जाती है , जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है , सूर्य की किरणें पानी के भीतर नहीं जा सकती जिससे जल अन्य जल जीवों के लिए विषाक्त हो जाता है। कच्चे तेल में उत्परिवर्तन कारक कैंसरजनक और वृद्धिरोधक पदार्थ मौजूद होते है। कुछ पेट्रोलियम पदार्थों की थोड़ी मात्रा में सूक्ष्म शैवालों और अल्पवयस्क जीवधारियों को नष्ट कर देते है। इन प्रभावों के कारण खाद्य श्रृंखला असंतुलित हो जाती है।
कृषि जनित जल प्रदूषक
आधुनिक युग में अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जा रहा है। फसल के पश्चात् बचा हुआ उर्वरक वर्षा के जल में घुलकर मिट्टी के नीचे पहुँच कर भूमिगत जल स्रोतों को प्रदूषित कर देता है। इस प्रकार खरपतवार तथा कीटनाशक रसायन भी भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहे है।
जैविक नियंत्रण अथवा औद्योगिक व्यर्थ पदार्थों के निपटान के लिए जीवनाशकों (बायोसाइड्स) का उपयोग संसार के अन्य देशो के समान हमारे देश में भी तेजी से बढ़ रहा है। इसमें खरपतवार नाशक , बैक्टीरिया नाशक , कवक नाशी तथा नाशक जीवनाशी शामिल है। इनके उपयोग से प्रत्यक्ष तथा परोक्ष , दोनों रूप से जन स्वास्थ्य और नदियों , झीलों , तालाबों के मछली आदि जलचरों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। विषैले प्रभाव का थोडा थोडा करके एकत्र होते रहना एकबारगी अत्यधिक जितना ही खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
अकार्बनिक खाद जैसे यूरिया , अमोनिया फास्फेट आदि खेतों से बहकर नदी , तालाबों में आ जाती है जिससे इन जल स्रोतों में नाइट्रेट और फास्फेट की मात्रा अधिक हो जाती है जो कि शैवालों को बढ़ने में मददगार होती है। यदि शैवालों की मात्रा एक सीमा से अधिक हो जाती है तो जल की गुणवत्ता कम हो जाती है। ये तालाब “यूट्रिफिकेशन” प्रक्रिया की ओर अग्रसर होते है। शैवाल की मात्रा अधिक होने से जल शुद्धिकरण में भी कठिनाइयाँ आती है।
परमाणु उद्योगों से रेडियोधर्मिता
रेडियोधर्मिता के प्रमुख स्रोत है परमाणु ऊर्जा केंद्र , परमाणु परिक्षण केंद्र , परमाणु युद्ध , नाभिकीय पदार्थ का उत्पादन। परमाणु ऊर्जा केंद्र में अनेक रेडियोधर्मी अपशिष्ट पदार्थ पैदा होते है जिनसे निपटने के लिए उन्हें समुद्र में डालना एक हल है। इसके अलावा नाभिकीय परिक्षण , नाभिकीय पदार्थो का उत्पादन , परमाणु विस्फोटों का परिक्षण जल , थल , वायु को प्रदूषित कर रहा है। युरेनियम के विखण्डन से आयोडीन , सीजियम , स्ट्रोंशियम , कोबाल्ट आदि लगभग 30 अस्थायी समस्थानिक पैदा होते है। चूँकि ये समस्थानिक अस्थायी होते है अत: स्थायित्व प्राप्त करने के लिए इनसे रेडियोधर्मी विकिरण निकलती है जो प्राणियों के शरीर में घातक प्रभाव पैदा कर सकती है।
ताप बिजलीघर
ताप बिजलीघर उष्मीय प्रदूषण फैलाते है। प्रदूषित जल के साथ साथ यदि जल का तापमान बढ़ जाए तो जल में घुलनशील ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। तापमान बढ़ने से जल में लवणों की विलेयता बढ़ जाती है। जलीय जीवों की मेटाबोलिक क्रियाएँ तीव्र हो जाती है और जीवनकाल कम हो जाता है।
अम्लीय वर्षा
अम्लीय वर्षा , वायु प्रदूषण का प्रभाव है। कारखानों से धुआं उगलती चिमनियाँ निरंतर वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड , सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रिक ऑक्साइड जैसी गैसे वाष्प कणों से रासायनिक क्रिया कर जल में घुलकर वर्षा करते है। इस प्रकार से पानी की अम्लता 5.6 से कम होती है। इस प्रकार के पानी से पश्चिम देशों में अनेक झीले जहरीली हो गयी है। इसका दुष्प्रभाव मछलियों और अन्य जलचर सम्पदा पर पड़ता है।
चमड़ा उद्योग
चमड़ा उद्योग से निकले दूषित जल को जल स्रोतों में छोड़ने से सतही और भूमिगत जल दोनों का प्रदूषण होता है। इससे जल में क्लोराइड की मात्रा 3.5% से अधिक हो जाती है। इसके अलावा पानी में खारापन , अमोनिया , सल्फाइड , टैनिन तथा तथा क्रोमियम जैसे पदार्थो की मात्रा अधिक हो जाती है तथा जल में गंध , स्वाद और रंग आ जाता है। इस तरह का जल मछलियों के लिए हानिकारक होता है। 9 टन चमड़े के निर्माण में लगभग 50 टन पानी का इस्तेमाल होता है।
लौह और इस्पात कारखाने
लौह बनाने के बाद बचे हुए स्लैग को अन्य स्थान पर फेंक दिया जाता है। यह स्लैग वर्षा के जल में घुलकर अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित करता है। सतही जल और भूमिगत जल इस प्रकार प्रदूषित हो जाते है। इस्पात कारखानों से निकलने वाले रसायनों के नदी अथवा नालों में प्रवाहित होने के कारण ये जल स्रोत भी प्रदूषित हो जाते है।
डेयरी उद्योग
डेयरी उद्योग से निकले दूषित जल में लैक्टोस , प्रोटीन और वसा की मात्रा अधिक होती है जो जल स्रोतों में मिलकर जल की जीव रसायन ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा देती है तथा ये जल में सूक्ष्म जीवों को पनपने में सहायक सिद्ध होती है।
शक्कर बनाने वाले कारखाने
शक्कर उद्योग से शिरा अपशिष्ट निकलता है जिसमे भारी मात्रा में शक्कर सुक्रोस आदि होते है जिससे जल का धुंधलापन बढ़ता है और जल रंगीन भी हो जाता है।
खाद्य उद्योग
खाद्य उद्योग से निकलने वाले अपशिष्ट जल में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कार्बनिकल तत्वों की मात्रा अधिक होती है जो जल स्रोतों में मिलकर उनकी जीव रसायन ऑक्सीजन मांग को बढ़ा देते है।
नदियों पर बंधे बाँध से
ऊर्जा की बढती माँग को पूरा करने के लिए कई जगहों पर नदी का पानी रोककर विशाल बांध बनाकर पन-बिजली योजनायें चलाई जा रही है। पेयजल और सिंचाई जल को बाँधने के लिए कृत्रिम जलाशय बनाये गए है। इससे पानी के वेग , मात्रा और तापमान में परिवर्तन होता है। इसका प्रतिकूल असर स्वच्छन्द विचरण करने वाले जीव जंतुओं पर होता है।
कृत्रिम वेग के साथ उन जीवों की बनावट और रहन सहन की स्थिति परिवर्तित होती है। जलाशय में नीची सतह से ऑक्सीजन की कमी होती है जिसके कारण मछलियाँ और अन्य छोटे जीवों के लिए संकट पैदा हो जाता है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र जल मग्न हो जाते है और बड़ी आबादी का स्थानान्तरण होता है।
जल प्रदूषण की रोकथाम
जल प्रदूषण रोकने के लिए औद्योगिक इकाइयों से निकले अपशिष्ट जल को प्रमुख जल स्रोतों में विसर्जन करने से रोकना चाहिए। इस जल का पुनः चक्रण करना अति आवश्यक है। भारत जैसे गर्म जलवायु वाले देशों में उपचार के लिए सूक्ष्मजीवों का अधिकाधिक प्रयोग होना चाहिए। वैज्ञानिक संस्थाओं को ऐसी तकनिकी का विकास करना चाहिए जो कम खर्चीली और पर्यावरण के हित में है।
उद्योगों में नवीनीकरण कर उन्हें आधुनिक तकनीके अपनानी चाहिए जो पर्यावरण को कम प्रदूषित करें। शक्ति संयंत्रों , उर्वरक संयंत्रों आदि से सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करके अम्लीय वर्षा को रोका जा सकता है। यह दो प्रकार से किया जा सकता है। पहले तो SO2 और NO2 के अंशो का हटाने के लिए चूने के रिसाव को फ़िल्टर किया जाना चाहिए और कोयला तापीय शक्ति स्टेशनों में कोयले के साथ चूने का उपयोग किया जाना चाहिए जो कोयले में उपस्थित सल्फर के साथ क्रिया कर कैल्शियम सल्फेट बनाता है जो एक ठोस पदार्थ है।
चमड़ा उद्योग में खाल से बाल निकालने और उसे नर्म करने की क्रिया में प्रोटियेस एंजाइम का प्रयोग करना चाहिए। इस तकनीक से कम जल की आवश्यकता होती है और सल्फेट , टैनिन , अमोनिया , क्रोमियम जैसे रसायन का कम उपयोग होता है।
कपडा और अन्य उद्योग जिसमे रंगों का प्रयोग होता है उनके रंगीन जल में रंगों का शोषण करने के लिए लिग्निन का प्रयोग करना चाहिए जो कागज के अपशिष्ट जल में बहुधा पाया जाता है। विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने वाले उद्योगों को सौर ऊर्जा की सहायता से अपशिष्टों का उपचार करना चाहिए। इस अपशिष्ट जल से मछलीपालन और सिंगल सेल प्रोटीन का उत्पादन करना चाहिए और इससे बचे जल को सिंचाई में प्रयोग लाना चाहिए।
तेल से बने कीचड़ को बायोरेमिडीयेशन तकनीक द्वारा साफ़ करना चाहिए। कीचड़ को मिट्टी के साथ मिलाकर उसकी आद्रता , तापमान बनाये रखते हुए उसमे यूरिया और फास्फेट आदि मिलाकर उसे खाद में परिवर्तित करना चाहिए। कीटनाशकों के प्रयोग पर एकदम प्रतिबन्ध लगाना चाहिए। कई देशो में यह पहले ही हो चुका है। इनके स्थान पर जैवनाशियों जैसे बैसिलस और ऐसे विषाणु का प्रयोग करना चाहिए जो सिर्फ कीटाणु का नाश करे। इसके अलावा जैव उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए जैसे राइजोबियम , एजाटोबेक्टर , माइकोराइजा आदि। इस क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा तथा अनुसन्धान करने की जरुरत है।
जल संसाधन परियोजनाओं को बनाने के पूर्व उससे होने वाले पर्यावरण प्रभाव का आंकलन करना आवश्यक है। जैव प्रौद्योगिकी और जेनेटिक इंजीनियरिंग द्वारा अनेक नयी तकनीकों का प्रयोग कर ऐसे सूक्ष्म जीवों का निर्माण करना चाहिए जो विषैले अपघटित पदार्थो को जल में अपघटित कर सके।
जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) को रोकने के लिए हमारी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जल प्रदूषण निवारण के लिए बनाये गए कानूनों का सख्ती से पालन करना चाहिए। विभिन्न वैज्ञानिक संस्थाओं के माध्यम से जल प्रदूषण का उपचार करना चाहिए और आम जनता में प्रदूषण और उससे पड़ने वाले दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक है।
जल प्रदूषण से हानियाँ या नुकसान
जल प्रदुषण (Water Pollution in Hindi) से जीव जन्तुओं तथा वनस्पतियों को अनेकों हानियाँ होती है। घरेलू कचरे के प्रदूषित जल से हैजा , पीलिया , टाइफाइड , पायरिया आदि घातक बीमारियाँ फैलती है।
शुद्ध पीने के पानी को छोड़ दूसरे तरह के जल के माध्यम से जो रोग जिन कारणों से फैलते है वे निम्नलिखित है –
- वाहितमल (sewage) द्वारा प्रदूषित जल से पकड़ी जाने वाली या उसमे इक्कठी की जाने वाली शेलफिश से टाइफाइड , पैराटाइफाइड अथवा दण्डाणुज अतिसार हो जाता है।
- मानव उत्सर्गो (अर्थात मलमूत्र) , वाहितमल तथा अवमल के संसर्गो में आकर संदूषित हुए फलों तथा सब्जियों के माध्यम से टाइफाइड , पैराटाइफाइड , विभिन्न प्रकार के अतिसार परजीवी कीड़े अथवा संक्रामक यकृतशोथ (पीलिया) हो जाता है।
- मानव मलमूत्र खाने वाली मक्खियों आदि द्वारा संदूषित होने वाले सभी प्रकार के खाद्यों के सेवन से मनुष्य को टाइफाइड , पैराटाइफाइड या हैजा हो जाता है।
- मानव मल मूत्र द्वारा संदूषित मिट्टी के संसर्ग में आने पर हुकवर्म हो जाता है।
- प्रदूषित जल में साफ़ किये गए बर्तनों में रखे गए दूध के संदूषित हो जाने पर टाइफाइड अथवा दंडाणुज अतिसार हो जाता है।
- प्रदूषित जल में नहाने धोने आदि के कारण वाइल रोग और सिस्टोटोम बीमारी हो जाती है। जैसे राजस्थान के अस्पतालों में से निकलने वाले वाहितमल द्वारा सींचे गये चारागाहों में चरने वाली गायें इसी कारण तपेदिक से पीड़ित हो जाती है तथा उनके दूध का सेवन करने से संक्रमण की एक श्रृंखला प्रारंभ हो जाती है।
- औद्योगिक कचरे में अनेकों विषैले रसायन तथा सूक्ष्म धातुकण होते है , जिनसे यकृत , गर्दो और मस्तिष्क सम्बन्धी अनेकों रोगों के अतिरिक्त प्राणलेवा कैंसर रोग हो रहे है , इसे समझने के लिए जापान में 1973 की एक घटना का उदाहरण पर्याप्त है। चीसू कॉर्पोरेशन नामक उद्योग की नालियों से बहता हुआ एसिटल्डीहाइड रसायन समुद्र में मिलता था। इस प्रदूषित जल में रहने वाली मछलियों को भोजन के रूप में ग्रहण करने वाले जापानी नागरिक सदैव के लिए अंधे , गूंगे तथा बहरे हो गए तथा अनेकों अकाल मृत्यु के शिकार भी हो गए।
- कृषि के उपयोग में आने वाले उर्वरकों से बच्चो में रक्त की घातक बीमारी मीथेमोगलोबिनेमा हो जाती है , जिसमे ऑक्सीजन की कमी से बच्चा मर जाता है। टेक्सटाइल कपडा उद्योग में एजो-डाई का उपयोग होता है , जिससे कैंसर हो सकता है।
- डी.डी.टी. तथा बी.एच.सी. जैसे कीट तथा खरपतवार नाशक प्रदूषण जल के माध्यम से गर्भवती माताओं के रक्त में पहुंचकर गर्भ धारण क्षमता को नष्ट करने के अतिरिक्त गर्भस्थ शिशु में विकृतियाँ उत्पन्न कर सकते है। यह रहस्योंदघाटन लखनऊ स्थित इंडस्ट्रीयल टोक्सीकोलोजी रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने किया है।