आजकल लम्बे बाल हर कोई रखना चाहता है, हर किसी की चाहत होती है की उनके बाल काले, घने, लंबे और मजबूत हो , लेकिन प्रदूषण, धूल – मिट्टी, गंदगी और खराब जीवन शैली की वजह से हमारे बाल बढ़ते नही बल्कि असमय झड़ने और सफेद होने लगते है ।
बाल को लंबा कैसे बनाए? Balo Ko Lamba Karne Ka Tarika
कई बार केमिकल युक्त शम्पू का इस्तेमाल करना भी बालों को रूखा और बेजान बना देता है महिलाओ के लंबे बाल ही हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहे हैं जो हमारी खूबसूरती को और बढ़ाते है । आज हम आपको आपके बालों के लिए कुछ घरेलू उपाय बतायेंगे जिससे आप अपने बालों को घर पर रहकर ही कुछ टिप्स अपनाकर घना और लंबा बना सकते है।
बालों को लंबा करने का तरीका(Balo Ko Lamba Karne Ka Tarika)
प्याज का रस
प्याज के रस में मौजूद तत्व बालों के लिए बेहद उपयोगी है प्याज के रस में सल्फर अधिक मात्रा में पाए जाते है, जो ऊतकों में कोलोजन के उत्पादन में वृद्धि करता है । इससे बाल लंबे, काले और घने हो जाते हैं उसके साथ साथ ही नये बाल भी उगने लगते है, अब आपको इसके प्रयोग करने की विधि बताते हैं।
सबसे पहले आप दो प्याज लीजिये और उसे कद्दूकस कर के उसका रस एक कटोरी मे निकाल लिजिये, और कॉटन की मदत से प्याज के रस को बालों की जडो में हल्के हाथो से लगाइये , इसके बाद बालों को 30 मिनट तक सुखने दे , पूरी तरह सुख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से धुल कर शैंपू कर लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह मे एक या दो बार जरूर दोहराये।
प्याज का रस और निंबू
निम्बू मे विटामिन- सी होता है, जो कोलोजन के उत्पाद मे मदत करता है। यह डैंड्रफ को खतम करने मे भी मदद करता है और बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। आइये जानते है इसके प्रयोग करने की विधी, निंबू और प्याज के रस को निकालकर एक कटोरी मे दोनो को मिक्स कर ले, और फिर कॉटन की मदद से अपने बालो की जडो मे लगाकर कुछ देर तक बालो की मालिश करे। इसके बाद 1 घंटे तक बालो मे लगा रहने दे, सुखने के बाद शैंपू कर ले।
बालों को घना करने के लिए किस तेल का प्रयोग करें?
वैसे तो मार्केट में बहुत से तेल हमे सस्ते दामो में मिल जाते हैं लेकिन हमें अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत सोच समझ कर किसी भी तेल का प्रयोग करना चाहिए , हम आपको उस तेल के बारे मे बतायेंगे जो आपके लिए बहुत उपयोगी है और आसानी से आपको मिल सके।
बादाम का तेल
बालो को घना करने के लिए बादाम का तेल बहुत उपयोगी है, बादाम का तेल बालो में रुखापन, खुजली और अन्य समस्याओं को दूर करता है, जिससे बालो को बढ़ने मे मदद मिलती है , बादाम का तेल बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है ।
बादाम के तेल को अपने बालो और उनकी जडो मे लगाए और हल्के हाथो से मालिश करे , इस तेल को रातभर बालो मे लगा रहने दे और सुबह धुल ले। बादाम के तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें।
नारियल का तेल
बालों को बढ़ाने के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा कंडीशनर माना जाता है। नारियल के तेल में पोटेशियम की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो आपके बालों के जडो को मजबूत और स्वस्थ बनाता है, और बालो को बढ़ाने मे मदद करता है , साथ ही डैंड्रफ, बालो का टूटना व झड़ना भी कम करता है ।
लगाने की विधि
नारियल के तेल को हल्का गर्म कर ले और उस अपने बालों की जडो में लगाए, लगाने के बाद धीरे- धीरे मशाज करे और रातभर बालों मे लगा रहने दे और सुबह धुल ले।
अलसी का तेल
अलसी फैटी एसिड से समृद्ध होता है, जो रूखे खराब और कमजोर बालों को स्वस्थ और चमकदार बना देता है । इस तेल मे मौजूद ओमेगा -3 फैटी एसिड बालों को बढ़ने मे मदद करता है ।
लगाने की विधि
एक चम्मच अलसी का तेल दो चम्मच नारियल या जैतुन का तेल दोनो को एक कटोरी मे मिक्स कर ले, और फिर हल्के हाथो से बालों की जडो मे मसाज करे। इसे रातभर लगा रहने दे और सुबह धुल ले। इसे आप हफ्ते मे एक या दो बार करें।
बालों को लंबा घना करने के लिए शैंपू
कई लोग अलग
अलग तरह के शैंपू अपनाते हैं,बाजार मे कई तरह के शैंपू मिलते है, शैंपू लेते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जैसे उसकी सामग्री और एसपायरी डेट जो हर शैंपू के बॉटल पर लिखा होता है, हम आपको उस शैंपू के बारे मे बतायेंगे जो आपके बालो की लंबाई और बालों की सुंदरता बढ़ाने मे मदद करता है ।
भृंगराज शैंपू
यह सही मात्रा मे हर्बल शैंपू है क्योंकी इस शैंपू मे किसी प्रकार का केमिकल या सुगंध नही मिला होता है, आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के बालो की समस्या के लिए कर सकते हैं। यह आपके बालो को किसी भी प्रकार से नुकसान नही पहुॅचायेगा। यह आपके बालो को लंबा चमकदार और मुलायम बनाने मे मदद करेगा। यह थोड़ा महंगा है लेकिन आपके बालो के लिए काफी अच्छा है।
गर्नियर शैंपू
बाजार मे गर्नियर कंपनी का बहुत अच्छा हर्बल शैंपू आया है , जो आपके बालो के लिए बहुत ही अच्छा है । इसमे किसी भी तरह का केमिकल नही होता है, यह आपके बालो को लंबा और मुलायम करने में मदद करेगा, यह आपके बालो को झड़ने से भी रोकता है । इसका इस्तेमाल आप बिना झिझक कर सकते है।