TDS Kya Hai? Kitni Salary Par TDS Katta Hai पूरी जानकारी हिंदी में

What is TDS in Hindi (TDS Kya Hai)

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम जानेंगे TDS Kya Hai और TDS कितना कटता है इसके पूरा नाम क्या है, और भी इसके बारे में अच्छे से समझेंगे.  दोस्तों आपने अगर एक बात पर गौर किया होगा तो आपने देखा होगा, की जैसे हमें किसी भी तरह की आय हमें प्राप्त होती हैं तो उसका कुछ प्रतिशत सरकार द्वारा काट लिया जाता है और कुछ प्रतिशत रकम काटने के बाद बाकी हमें दे दिया जाता है, तो दोस्तों जो राशि सरकार द्वारा काटी जाती है वही टीडीएस कहलाती है.

हमें यह बात जानना भी जरूरी है, की हर आय पर और हर लेन-देन पर टीडीएस लागू नहीं होता है,TDS अलग-अलग लेनदेन एवं आय पर अलग-अलग रेट के अनुसार लागू होता है.

सरल एवं साधारण शब्दों में अगर बात करें तो टीडीएस एक तरह का टैक्स है जो सरकार द्वारा हमारी आय पर लगाया जाता है, जितने भी प्रतिशत टीडीएस लगता है उतने प्रतिशत हमारी आय में से कटौती हो जाती हैं, हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि TDS Kya Hai.

TDS ka Full Form In Hindi

अभी हमने आपको बताया कि TDS Kya Hai अब हम आपको बताएंगे की हिंदी में टीडीएस की फुल फॉर्म(TDS Full Form) क्या है(TDS Ka Full Form In Hindi).

TDS – Tax Deducted at Source (स्रोत पर कर कटौती)

Kitni Salary Par TDS Katta Hai

एक महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि टीडीएस अलग-अलग सैलरी या अलग अलग आय पर अलग-अलग तरह से कटता है, सरकार द्वारा कर की दर आयकर स्लैब के आधार पर होती हैं, यह जरूरी नहीं है कि सभी तरह की आय एवं सैलरी पर टीडीएस काटा जाए या टीडीएस की दर समान हो टीडीएस की दर स्लैब पर निर्भर करती है,आइए जानते हैं कि कितनी सैलरी पर टीडीएस कटता है(kitni Salary Par Tds Katta Hai).

भारत सरकार द्वारा नई दरों के आधार पर अलग-अलग टैक्स की दर इस प्रकार है:

  • 1. अगर आपकी आय ₹250000 तक है तो भारत सरकार द्वारा ₹250000 तक की आय पर किसी भी प्रकार का TDS देने की आवश्यकता नहीं है,₹250000 तक की आय पर टीडीएस नहीं कटेगा.
  • 2. अगर आपकी आय ₹250000 से ₹500000 तक है, तो आपकी आय पर टैक्स काटा जाएगा.
  • आय ₹250000 से ₹500000 पर 5% का टैक्स आपको चुकाना होगा.
  • 3. इसी तरह यदि आपकी आय ₹500000 से ₹750000 रुपए तक है तो आपकी आय पर 10% की कटौती की जाएगी.
  • 4. यदि आपकी आय ₹750000 से 1000000 रुपए तक है तो आप की आय पर 15% की कटौती सरकार द्वारा की जाएगी.
  • 5. इसी के अलावा यदि 10 लाख से अधिक आपकी आय है, यानी कि अगर आपकी आए 10 लाख से 1250000 रुपए तक है तो आपकी आय पर 20% की कटौती होगी.
  • 6. इसी तरह यदि आपकी आय 1250000 रुपए से लेकर ₹1500000 तक की है तो आपकी आय पर 25% तक की कटौती की जाएगी एवं आपको इतना प्रतिशत टैक्स के रूप में सरकार को देना होगा.
  • 7. यदि आपकी आय 1500000 से भी ज्यादा है तो आपकी आय पर 30% तक का टैक्स आपको चुकाना होगा.

TDS Kaise Nikale?

दोस्तों हमने आपको भी बताया कि kitni Salary Par Tds Kaata Hai. अब हम आपको बताएंगे कि आप Tds Kaise Nikale.
A.Gross Income +(……….)
B.-Exempt Income -(……….)
C.-Deductions -(……….)
Section 80 C
Home Loan -(……….)
PPF -(……….)
ELSS -(……….)
Section 80D
Health Insurance premiums -(……….)
Section 24
Interest Payment on Home Loan -(……….)
Section 80CCD(1B)
NPS -(……….)
D.Total Taxable Income {……………}
(A-B-C)
मान लीजिए कि टोटल टैक्सेबल इनकम ₹600000 है तो जैसे ही मैंने आपको बताया कि 250000 तक की इनकम पर किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी इसीलिए ₹600000-250000=₹350000.

जो 350000 की राशि आपके सामने आई है इसी पर अब टैक्स लग जाएगा,हम जानते हैं कि 250000 से 5 लाख तक की इनकम पर 10% टैक्स लगता है.

₹350000×10%=₹35000
टीडीएस की वैल्यू – ₹35000

आपको एक जानकारी और बता दें कि सरकार द्वारा कुल आय में से कुछ आए ऐसी होती हैं जिनमें सरकार द्वारा छूट दी जाती है उन पर टैक्स नहीं लगता है तो जिन आय पर सरकार द्वारा छूट दी गई है उनको कुल आय में से घटाकर टैक्स निकाल लिया जाता है.

TDS Certificate Kya Hota Hai

दोस्तों को एक सवाल बहुत बार पूछा जाता है कि टीडीएस प्रमाण पत्र दस्तावेज क्या होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि टीडीएस प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो इस बात का प्रमाण होता है कि आपकी आय से टेक्स सरकार द्वारा पहले ही काट लिया गया है, इस प्रमाण पत्र की सहायता से आप को दो बार टैक्स का भुगतान करना नहीं पड़ता, टीडीएस प्रमाण पत्र के अंतर्गत जिसने पीडीएस का भुगतान किया है एवं जिसने टैक्स की कटौती की है उसका विवरण होता है अब आपको यह तो पता चल गया है कि Tds Certificate kya Hota Hai लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्टिफिकेट भी दो तरह के होते हैं जैसे कि
Form – 16 : यह Salary पर कटौती की गई TDS के बारे में जानकारी होती है इसे Salary देने वाली कंपनी एवं संस्थान के लिए जारी किया जाता है.

Form – 16(a) : यह प्रमाण पत्र Salary को छोड़कर अन्य प्रकार की आय पर कट जाने वाले टीडीएस के प्रमाण के रूप में जारी होता है, इस प्रमाण पत्र को भुगतान करने वाला व्यक्ति या संस्था ही जारी करती है.

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि TDS Kya Hai, TDS Kaise Nikale, TDS Certificate Kya Hai इसी के साथ साथ हमने अन्य जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से बताने की कोशिश की हैं दोस्तों आपको पता चल गया होगा आपकी टीडीएस की क्या प्रक्रिया होती हैं , दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख कैसा लगा है आप कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर कीजिएगा और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कीजिएगाl धन्यवाद!