Passport Kaise Banwaye, पासपोर्ट बिना किसी ब्रोकर के कैसे बनवाये

Passport Kya Hai

पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह आईडी होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उस ब्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं। अगर आप विदेश घुमने के सौखीन है तो आपके पास पासपोर्ट का होना अनिवार्य है तभी आप किसी एक देश से दुसरे देश में यात्रा कर पाएंगे| पासपोर्ट का उपयोग आपके पहचान के लिया किया जाता है, पासपोर्ट के द्वरा किसी भी ब्यक्ति के देश के नागरिकता का पता चलता है |

क्या आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है, आपको अगर नहीं पता Passport Ke Liye Apply Kaise Kare और Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye की जरुरत पड़ती है तो इस आर्टिकल Passport Kaise Banwaye के बारे में बताया गया है |

Passport Documents Required (पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज)

  • पहचान पत्र (Voter Id)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • जन्म प्रामाणिक पत्र (Birth Certificate)
  • बिजली या पानी का बिल (Water Bill or Electricity Bill)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • गैस कनेक्शन (Gas Connection)
  • मार्कशीट (Marksheet)

आप जब भी अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाए, ये जरुर चेक करे की आपके डॉक्यूमेंट पर लिखा हुआ आपका नाम, पता, जन्म तारीख सब के सब सही होने चाहिए, अगर वेरिफिकेशन के दौरान आपके डॉक्यूमेंट में कोई भी त्रुटी पाई जाती है तो आपका पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है |

How To Apply Passport Online in Hindi (Passport Kaise Banwaye)

  • पहले आप पासपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – यहाँ क्लिक करे
  • फिर New User Registration पर क्लिक करे
  • फॉर्म भने के बाद Registration को कन्फर्म करे
  • इसके बाद Apply For Fresh Passport पर क्लिक करे
  • Present Residential Address को अपडेट करे
  • Passport Type क्या रखना चाहते है उसका चयन करे
  • इसके बाद Applicant Details सही तरीके से भरे ताकि वेरिफिकेशन के दौरान कोई समस्या ना हो
  • Family Details भरे
  • Present Residential Address को अपडेट करे
  • अपना Emergency Contact जिसपे फ़ोन जा सके उस नंबर को अपडेट करे
  • References भरे
  • Previous Details दोबारा से चेक करे
  • Other Details वाले आप्शन को ध्यान से भरे
  • Passport Preview Details पर क्लिक करे
  • Self Declaration फॉर्म को भरे
  • Pay And Schedule Appointment पर क्लिक करे
  • Choose Payment Mode पर क्लिक करे
  • इसके बाद अंतिम स्टेप में Schedule Appointment पर क्लिक करे
  • Appointment Availability चेक करने के बाद Appointment Booked करे

जिस दिन आपको Appointment तारीख ऑनलाइन पासपोर्ट ऑफिस के पोर्टल से मिलेगा उस दिन अपना सभी ओरिजिनल और फोटोकॉपी के डॉक्यूमेंट के अवश्य ले जाये, वरना आपके फॉर्म को रद्द किया जा सकता है | जब आपका पासपोर्ट वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा तो आप पासपोर्ट का स्टेटस पासपोर्ट ऑफिस सेवा केंद्र के पोर्टल पर जाकर ट्रैक कर सकते है | आपके पास पासपोर्ट एप्लीकेशन नंबर होगा, उस पासपोर्ट एप्लीकेशन नंबर को डाल के आप अपने स्टेटस को चेक कर सकते है | पासपोर्ट बन के आने में १५ दिन से 3 महीने का समय लगता है | अगर आप जल्दी से पासपोर्ट मगवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से फीस देनी पड़ती है | अगर आप नार्मल पासपोर्ट बनवाते है तो पासपोर्ट बन के आने में दिन महीने लगता है | अधिक जानकारी के लिए पासपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये  |