Driving Licence Online Apply Kaise Kare? खुद से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करे

Driving Licence Online Apply Kaise Kare in Hindi:

जब ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई नहीं हुआ करता था तब लोग इतना जागरूक नहीं थे कि वो खुद से ऑफलाइन अप्लाई कर सके| Driving License Apply करने के लिए लोग किसी ब्रोकर का सहारा लेते थे, और उसको एप्लीकेशन फीस का १० गुना जादा चार्ज देते थे, और ये प्रक्रिया अब भी है, जिनको नहीं मालूम वो ब्रोकर के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है, और वो ब्रोकर जितनी मर्ज़ी चाहे आपसे पैसे ले लेता है, और आप आसानी से दे भी देते है | आज हम इस ब्लॉग के द्वारा बताएँगे आप Driving Licence Online Apply Kaise Kare और इसकी कितनी फीस है| आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कौन – कौन से  डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, अपना टेस्ट स्लॉट कैसे बुक करे, इन सब के बारे में बताया जायेगा|

Online Driving Licence Kaise Banaye In Hindi

  • पहले आप इस वेबसाइट पर जायेंगे – www.sarathi.parivahan.gov.in
  • फिर आपको अपना State (राज्य ) का चयन करना है
  • इसके बाद Apply Online पर क्लिक करे
  • New Learners Licence पर क्लिक करे

इसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म खुलने के पहले एक इनफार्मेशन दी जाएगी जो इस प्रकार है|

  • FILL APPLICATION DETAILS LL
  • UPLOAD DOCUMENTS
  • UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
  • FEE PAYMENT
  • VERIFY THE PAY STATUS
  • PRINT THE RECEIPT
  • LL SLOT BOOK

इसका मतलब आपको ये सभी स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे, फिर जाकर आपका फॉर्म सबमिट होगा |

Documents Requirement

आप जब भी  ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस जाये अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ जाये वहा पर आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होता है फिर जाकर आपसे कंप्यूटर पर टेस्ट लिए जाता है | डॉक्यूमेंट का विवरण इस प्रकार है |

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Voter Id
  • Passport
  • 10th Marksheet or 12 Marksheet

लर्निंग लाइसेंस स्लॉट कैसे बुक करे ?

जब आप ऑनलाइन भर भर लेते है तो अंतिम में आपको पेमेंट का आप्शन देखने को मिलता है पेमेंट करने के बाद वेबसाइट Redirect हो के स्लॉट बुकिंग पेज पर आ जाती है वहा आपको जो हरा रंग का कलर डेट पर देखता है वाही खली स्लॉट खोता है आपको उस डेट पर क्लिक कर के अपना लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है फिर आपको उसी डेट को अपने RTO ऑफिस जाना होता है |

Driving Licence Fees Details -Driving Licence Online Apply In U.P

  • Applying for a new learner’s licence – Rs. 200
  • Renewing a learner’s licence – Rs. 200
  • Applying for an International driving licence  – Rs. 1,000
  • Applying for a new driving licence – Rs. 200
  • Driving licence test – Rs. 300
  • Renewing a driving licence – Rs. 200
  • Driving school licence issue and renewal – Rs. 10,000
  • Issuing a renewed driving licence – Rs. 200
  • Fee for appeal against RTO – Rs. 500
  • Issuing driving schools with duplicate licence – Rs. 5,000

अगर आप टेस्ट में पास हो जाते है तो आप अपना लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन प्रिंट कर के रख सकते है , या फिर आपने ब्रोकर के द्वारा बनवाया हुआ है तो आपको टेस्ट देने की भी जरुरत नहीं होगी क्युकी आपसे वो इसलिए पैसे लिया होगा, आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ब्रोकर से भी ले सकते है |