Youtube Par Video Kaise Upload Kare? विडियो अपलोड करना सीखे

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाला जाता है ( Youtube Par Apna Video Kaise Dala Jata Hai)

क्या आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर के पैसा कामना चाहते है? बहोत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है कि Jio Phone Se Youtube Par Video Kaise Dala Jata Hai तो यह हम फ़ोन से और कंप्यूटर के द्वारा  Youtube Par Video Kaise Upload Kare इनके बारे में जानते है | सबसे पहले आपको ये बता देना चाहता हु कि आज के समय में लोग यूट्यूब से बहोत अच्छा पैसा कमा रहे है | अगर आप अपना खुद का वीडियो बनाकर यानि जो वीडियो आप यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो आपका खुद का बनाया गया कंटेंट होना चाहिए | आपको किसी दूसरे यूट्यूब की वीडियो या डाउनलोड कर के अपने चैनल पर अपलोड नहीं करना है, इससे यूट्यूब को आपके चैनल से विस्वाश उठ जाता है और यूट्यूब आपके चैनल को कभी भी Monetization के लिए अप्रूवल नहीं देगा | इसलिए जब कभी भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करे वो कंटेंट आपका खुद का होना चाहिए | चलिए जानते है यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे ?

यूट्यूब पर अपना वीडियो कैसे डाला जाता है (How To Upload Video On Youtube in Hindi)

  • सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चॅनेल में अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाइये |
  • फिर आपको + बटन पर क्लिक कर के अपलोड वीडियो पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जायेगा | फिर आपको सेलेक्ट फाइल पर क्लिक करना होगा या फिर आप डायरेक्ट अपने वीडियो को ड्रैग और ड्राप करे के वीडियो को अपलोड कर सकते है | ध्यान रहे आप अपने वीडियो को पहले से एक नाम देकर रखे हो ताकि वीडियो अपलोड करने में आपको कोई भी परेशानिओ का सामना ना करना पड़े |
  • अपने वीडियो को 100% तक अपलोड होने का इंतिज़ार करे |
  • इसके बाद आप अपने वीडियो में Meta Title और Meta Description को अपडेट करे |
  • मेटा टैग आपके वीडियो को यूट्यूब सर्च में लाने के लिए बहोत मददगार साबीत होता है इसलिए आप जब कभी भी वीडियो अपलोड करे तब आप मेटा टैग देना ना भूले इसका स्क्रीन शार्ट निचे दिया जा रहा है |
  • इसके बाद एक अच्छा सा इमेज बनाये जिसको हम Thumbnail कहते है, Thumbnail की साइज 1280 X 720 होता है, इस प्रकार आप एक अच्छा थंबनेल बनाकर यूजर को अपने वीडियो पर क्लिक करने के लिए Attract कर सकते है |
  • ये सब पूरा होने के बाद आप अपने वीडियो को पब्लिश कर सकते है |

जब आप यह सभी प्रोसेस को पूरा कर लेंगे तो कुछ एडवांस टिप्स यहाँ पर में शेयर करना चाहता हु, अब यूट्यूब # टैग को बहोत ज्यादा महतवपूर्ण समझने लगा है इसलिए जब कभी भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करे तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में उस वीडियो के बारे में जो बताया गया है या फिर टाइटल के हिसाब से # टैग जरूर लगाए |

यूट्यूब की पालिसी दिन पर दिन बदलती चली जाती है और हमेसा कुछ ना कुछ नियम हमें देखने को मिलता है | तो आप हमेसा अपडेट रहे कि यूट्यूब क्या बदलाव कर रहा है ? यूट्यूब पर वीडियो जब आप अपलोड करते है तो वीडियो की लोकेशन और भाषा जरूर चुने, आप कोई भी गलत चुनाव ना करे, जैसे की आपकी वीडियो हिंदी में है और आपने अपने ऑडियंस को हिंदी के लिए टारगेट किया है तो आप लोकेशन में इंडिया (भारत) ही सेलेक्ट करे काफी लोगो का मैंने देखा है की वो सोचते है कि अगर मेरी वीडियो अमेरिका या फिर और देशों में देखी जाएगी भारत को छोड़कर, तो उनको ज्यादा पैसे मिलेंगे ये बाद भी सच है लेकिन आपकी वीडियो हिंदी में बनायीं गयी है ना की इंग्लिश में, बाहर देश के लोगो को अपनी लोकल भाषा या फिर इंग्लिश आती है इसलिए वो आपकी वीडियो देखना पसंद नहीं करेंगे| इसलिए आप अगर हिंदी में वीडियो बना रहे है तो इंडिया को सेलेक्ट करे और इंग्लिश में वीडियो बना रहे है तो आप और भी देशो को सेलेक्ट कर सकते है |

जब आप लगातार यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करे तो एक बात का ध्यान रहना बहोत जरुरी है आपके वीडियो की Quality और यूजर तक आपका दिया गया नॉलेज बिलकुल सच होना चाहिए, आप व्यूज पाने के लिए या फिर ज्यादा पैसा कमाने के लिए, गलत नियम अपनाएंगे तो यूट्यूब आपको बाद में दंड भी दे सकता है, आपके सभी वीडियो से Monetization हटा सकता है या फिर सबदे बड़ा कदम आपके चैनल तक को डिलीट कर सकते है | तो ध्यान रहे आपको यूट्यूब के इन सभी नियमो का पालन करते हुए वीडियो बनाना है और हमेसा यूट्यूब से पैसे कमाते रहना है |

काफी लोग पूछते है Youtube Par Video Kaise Upload Kare बताइए तो यहाँ पर सभी जानकारिया जो जरुरी थी वो सब बता दी गयी है | उम्मीद करता हु आपको ब्लॉग पसंद आया होगा | अगर आप कुछ पूछना या फिर जानना चाहते है तो आप हमें कांटेक्ट फॉर्म के जरिये अपना सन्देश भेज सकते है, हमें आपकी मदद करे में ख़ुशी होगी |