Web Designer Kaise Bane & Web Designing Se Paise Kaise Kamaye?

Web Designer Kaise Bane वेब डिज़ाइनर कैसे बने ?

आज के समय में किसी भी पोस्ट के लिए Competition हो गया है, चाहे आप वेब डिजाइनिंग की बाते करे या फिर वेब डेवेलोमेंट या फिर किसी और पोस्ट की | इस Artcile में आपको पूरी इनफार्मेशन दी जाएगी कि आप Web Designer Kaise Bane और इसके साथ Web Designing Se Paise Kaise Kamaye. तो सबसे पहले ये जानते है की वेब डिजाइनिंग क्या है?

What is Web Designing?

जैसा की नाम से पता चलता है वेब मतलब किसी वेबसाइट का वेब पेज या फ्रंट पेज डिजाइनिंग मतलब उस वेबसाइट की पूरी तरह से डिजाइनिंग करना अथवा उस वेबसाइट को एक अट्रैक्टिव लुक देना | साफ शब्दो में बताया जाये वेब डिजाइनिंग वेबसाइट का वह एक भाग है जहा हम अपने फ्रंट एन्ड वेबसाइट का या फिर पोस्ट, पेज जैसी चीज़ो को एक अट्रैक्टिव लुक देते है ताकि यूजर को अच्छा लगे और वेबसाइट User friendly हो |

Web Designer Kaise Bane? How To Become a Web Designer in Hindi?

वेब डिजाइनिंग बनाए के लिए आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है जैसा की सुरुवात में मैंने आपको बताया कि आज के टाइम में जॉब की बहोत मारा मरी है तो इसलिए अगर आप किसी भी जॉब के लिए जाते है तो आपकी सोच बहोत अलग होनी चाहिए | अगर आप डिज़ाइन सबसे अलग और अच्छा बनाते है तो आपका सिलेक्शन पक्का है | अगर डिज़ाइन किसी की कॉपी करते है या फिर उसी तरह बनाते है तो कुछ मज़ा नहीं आएगा यूजर को और यूजर फिर बूर हो जाता है एक ही डिज़ाइन बार देख के, तो ये बात एक डिज़ाइन से की है | चलिए जानते है वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Web Designing Kaise Kare?

वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए आपको इन सभी टूल्स और लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए:

  • Photoshop
  • Illustrator
  • HTML
  • CSS
  • JavaScript

चलिए इन सभी के बारे में जानने की कोशिस करते है |

Photoshop:

वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए आपको फोटोशॉप का बहोत अच्छा नॉलेज होना चाहिए | क्युकी वेब डिजाइनिंग का काम सबसे पहले फोटोशॉप पर होता है | और अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे है और वेबसाइट पर कोई भी डिज़ाइन Change करने के लिए आपके पास टास्क आया तो सबसे पहले आपको फोटोशॉप पर डिज़ाइन कर के अपने सीनियर को देखनी होती है फिर Approve होने के बाद वेबसाइट पर कोडिंग के द्वारा Changes होते है | इसलिए फोटो शॉप वेब डिजाइनिंग के लिए बहोत ज्यादा महत्वपूर्ण है | तो जब कभी भी आप वेब डिजाइनिंग के इंटरव्यू के लिए जायेंगे सबसे पहले आपको फोटोशॉप पर टास्क दिया जायेगा | उसको कम्पलीट करने के बाद आप से कुछ कोडिंग के बारे में जानकारी पूछी जाएगी |

Illustrator:

इलस्ट्रेटर का उपयोग हम सबसे ज्यादा बैनर बनाने के लिए करते है आप ये सोच रहे होंगे की बैनर तो हम फोटोशॉप पर भी बना सकते है| लेकिन हम इस बैनर की बात कर रहे है तो मार्किट में बोर्ड पर बनाया जाता है | जैसे किसी रोड पर कोई बैनर लगा होता है की ये रास्ता यहाँ जायेगा या फिर आपकी लोकेशन या और और भी ब्रांड की बात कर ले तो इन सभी मार्किट में बैनर की डिज़ाइन की जाती है वो इलस्ट्रेटर के द्वारा की जाती है |

HTML:

वैसे तो HTML पर काम करने के लिए फ्रंट एन्ड डेवलपर होते है लेकिन कुछ काम वेब डिज़ाइनर को दिए जाते है तो कि डिज़ाइनर कोडिंग के द्वारा कर के डिज़ाइन करते है | इसलिए वेब डिज़ाइनर को HTML और HTML5 का नॉलेज होना जरुरी होता है | अगर आप वेब डिजाइनिंग के लिए जाते है तो ये चीज़ अगर आपको आती है तो ये आपके लिए बेनिफिट साबित हो सकती है |

CSS:

CSS का उपयोग सबसे ज्यादा वेब पेज को एक स्टाइलिस्ट लुक देने के लिए करते है | इसमें आपको सभी क्लासेज का अच्छा नॉलेज होना चाहिए , लेकिन आपको डरने की जरुरत नहीं है, जहा तक मेरा अनुभव है कंपनी में अलग-अलग काम करने के लिए डेवलपर रखे जाते है, ये नॉलेज आपके बेनिफिट के लिए है|

JavaScript:

जावास्क्रिप्ट का उपग्योग हम एक एक्शन के लिए उपयोग करते है | जैसे की वेलिडेशन, सिंपल भाषा में कहा जाये की जब कभी भी आप ऑनलाइन फॉर्म बहरते है तो वह पर एक कंडीशन होता है कि आप १८ साल से ज्यादा हो या फिर ३५ साल से काम हो, तब जाकर आप फॉर्म को भर सकते है , ये पूरा कोडन जावास्क्रिप्ट के द्वारा हुआ होता है तो इसका भी आपको नॉलेज अनिवार्य है | ताकि इंटरव्यू के समय कोई समस्या न हो

मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा, आपको डरने की जरुरत नहीं है आपको इन सभी लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए | कंपनी में हर एक काम के लिए Employee होते है| वेब डिज़ाइनर के लिए आपको सबसे ज्यादा फोटोशॉप और इल्लुस्ट्रक्टर पर देना होगा|

Web Designing Se Paise Kaise Kamaye?

जब आप वब डिज़ाइनर बन जाते है तो और आपको सालो की एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको लोग जानने लगते है जो लोग आपसे जुड़े है | फिर वहा से कामको काम मिल सकते है, तो चलिए विस्तार से समझते है Web Designing Se Paise Kaise Kamaye? और धीरे धीरे कर के एक अपना बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे?

1. Create Account On Freelancer

इंटरनेट मार्केटिंग के समय में बहोत सभी लोग आज कल अपना काम किसी थर्ड पार्टी या फिर फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट को दे रही है, और बहोत ज्यादा लोग पार्ट टाइम में एक अच्छा इनकम कर रहे है | इसलिए आप जितनी भी फ्रीलांसर की वेबसाइट ही वह रेजिस्टर्ड करो और एक अच्छा प्रपोसल लिखो ताकि क्लाइंट Attract हो| फिर आप वह से काम आसानी से ले सकते है और लगता इनके कर सकते है |

2. Registered On Youtube

आज कल लोग यूट्यूब से सबसे ज्यादा इनकम कर रहे है और बात अगर इंडिया की करू तो लोग कंटेंट से ज्यादा वीडियो देखना पसंद कर रहे है | तो अगर आपको अच्छा पैसा कामना है तो आप यूट्यूब पर वेब डिजाइनिंग सिखाओ, वीडियो पर ऐड लगा कर पैसे कमा सकते है | इसके साथ आप अपना एडवांस कोर्स बनाकर बेच सकते है | ऑनलाइन लाइव क्लास करा के पैसे कमा सकते है | ऐसे बहोत सरे सोर्स है यूट्यूब पर जहा आप पैसे अच्छे कमा सकते है|

3. Make Your Company

जब आप थोड़े बहोत पैसे कमाने लग जाये फिर जाकर एक वेब डिजाइनिंग की कंपनी डाल दे, वहा वेब डिजाइनिंग के प्रोजेक्ट पर Employee Hire कर ले | पहले आप लोकल लोगो को टारगेट करे जो आपके मार्किट में है फिर आप गूगल एड्स की मदद लेकर आप प्रोजेक्ट बिना किसी फिल्ड वर्क के पास सकते है | सुरुवात में बही इतना ज्यादा बिज़नेस नहीं आ पायेगा तो इसके लिए आप उसी कंपनी में एक इंस्टिट्यूट खोल दे जहा बच्चो को वेब डिजाइनिंग सिखाया जा सके या फिर जो वेब डिजाइनिंग के लिए इंट्रेस्टेड हो | आप वह से भी पैसे कमा सकते है | अगर आप इस लाइन में आ जाते है तो आपको धीरे धीरे नॉलेज होता रहेगा कि आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है |

तो दोस्तों इस आर्टकिले में यही तक, उम्मीद करता हु आपको हमारे द्वारा लिखा गया Web Designer Kaise Bane आर्टिकल पसंद आया होगा| आप हमरे ब्लॉग को सोशल जैसे नेटवर्क वेबसाइट पर शेयर भी कर सकते है |