Youtube Se Paise Kaise Kamaye, How To Make Money From YouTube in Hindi

Youtube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Youtube Se Paise Kaise Kamaye:

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, जहा तक मैं जनता हु, एक समय था, जब लोग यूट्यूब पर चॅनेल बना कर तुरंत इनकम स्टार्ट कर सकते थे, जैसे कि आज आपने चॅनेल बनाया और कोई एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी, उस टाइम आप अपने वीडियो को तुरंत मोनेटाइज कर सकते थे, और उससे इनकम बनाना शुरू कर सकते थे| लेकिन आज के टाइम में यूट्यूब के बहोत सख्त नियम और कानून बन गए है| आप अपने वीडियो को तुरंत मोनेटाइज नहीं कर सकते है| तो हम इस आर्टिकल में इन्ही सब के बारे में जानेंगे और Youtube Par Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानने की कोशिस करते है|

How To Create Youtube Channel?

1. Create YouTube Chanel

अक्सर लोग गूगल पर टाइप करके Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye के बारे में ढूढ़ते है तो इसी का जिक्र मैंने यहाँ पर किया है, सबसे पहले आपके पास बिलकुल फ्रेश एक जीमेल आईडी होनी चाहिए, अगर नहीं है तो आप एक जीमेल आईडी अपने चॅनेल के नाम से बना ले | फिर आप यूट्यूब पर जाकर चॅनेल क्रिएट कर ले| उसके बाद अपने नंबर से चॅनेल को वेरिफ़िएड कर ले| ताकि आने वाले टाइम में आपको को समस्या का सामना ना करना पड़े|

2. Update Logo and Cover Image

यूट्यूब पर मोनेटाइज अपनी वीडियो को Monetize करने के लिए आपके चैनल के नाम से एक लोगो और कवर आपके यूट्यूब चॅनेल पर अपडेट होना चाहिए, यह एक यूट्यूब की तरफ से Guidelines है, जिसको हमें फॉलो करना अनिवार्य है|

3. Add Proper Description

आपको About में जाकर प्रॉपर तरीके से डिस्क्रिप्शन को अपडेट करना है, यानी आपका चॅनेल जिसके बारे में है उसी का अच्छे तरीके से डिस्क्रिप्शन और साथ में अपने चॅनेल का लोकेशन और ईमेल आईडी को जरूर अपडेट करे|

4. Upload Daily Videos

शुरुवात में आपको अपने यूट्यूब चॅनेल पर रोज़ वीडियो अपलोड करना है, ताकि यूजर आपके चॅनेल के साथ इंगेज रह सके| और वीडियो प्रॉपर Informative होनी चाहिए, तब जाकर आप एक अच्छा सब्सक्राइबर गेन कर पाएंग|

How To Monetize Youtube Channel? अपने चॅनेल को मोनेटाइज कैसे करे?

अपने यूट्यूब चॅनेल को मोनेटाइज करने के लिए, यूट्यूब की तरफ से कुछ नियम बनाये गए है जो इस प्रकार निचे दिए जा रहे है:

  • सबसे पहले आपका यूट्यूब चॅनेल आपके मोबाइल नंबर से वेरिफ़िएड होना चाहिए |
  • आपके यूट्यूब चॅनेल पर Logo और कवर अपडेट होना चाहिए |
  • आपके वीडियो पर कोई कॉपीराइट Claim नहीं होना चाहिए |
  • आपका वीडियो, आपके द्वारा खुद से बनाया गया होना चाहिए ना की किसी वीडियो को कॉपी कर के अपने चॅनेल पर अपलोड किया गया हो |
  • सब महत्वपूर्ण बात आपके चॅनेल पर 1000 Subscribers होने चाहिए |
  • आपके वीडियो पर पुरे 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए |

फिर जाकर आप अपने यूट्यूब चॅनेल के लिए Adsense पर अनुरोध कर सकते है | इसके बाद यूट्यूब के लोग आपके चॅनेल को Review करेंगे, सब कुछ ठीक रहा तो आपके चॅनेल पर आपके वीडियो के लिए Monetization Enable कर दिया जायेगा |

यहाँ पर आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Banakar के बारे में पूरी Information दी जा चुकी है अब हम जानते है की यूट्यूब से कितने प्रकार से पैसे कमाए जा सकते है |

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai – (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी)

आप यूट्यूब से काम से काम ५ तरीको से पैसे कमा सकते है | इसका विवरण कुछ इस प्रकार दिया जा रहा है |

1. Paid Promotion (Sponsorship)

चलिए अब विस्तार से जानने की कोशिस करते है कि आप यूट्यूब पर पेड प्रमोशन कैसे कर सकते है | Paid Promotion करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चॅनेल पर ऑडियंस बनाने पड़ेंगे और उन सभी लोगो को आप विश्वास होना चाहिए, कि आप जो कुछ भी बता रहे है वो सब कुछ सही और अच्छा तरीका है | जैसे की आपके पास टेक्नोलॉजी का चैनल है और आप टेक्नोलॉजी की वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल अपलोड करते है | और आपके पास अच्छे Subscribers भी है, तो बड़ी-बड़ी कंपनी आपसे कांटेक्ट करना चाहेगी और आपसे अपने प्रोडक्ट के बारे में Review करवाने के लिए देगी | इसके बदले में वे सभी कंपनी आपको एक अच्छा अमाउंट पेड कर सकती है | आप इस तरह से पेड प्रोमशन के द्वारा पैसे कमा सकते है |

2. Affiliate Marketing

आप यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते है | एफिलिएट प्रोडक्ट आपको देने के लिए इंटरनेट पर बहोत सभी वेबसाइट मिल जाएँगी, लेकिन अभी जो सबसे ज्यादा पॉपुलर मन जाता है वो अमेज़न है | आप Amazon से एफिलिएट प्रोडक्ट लेकर, उसपर वीडियो बना कर, अपने यूट्यूब चॅनेल पर अपलोड कर सकते है, साथ ही आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक देना होगा | ताकि यूजर आपके वीडियो देखने के बाद आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के प्रोडक्ट को खरीद सके | अगर कोई यूजर आपके दिए हुए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको अमेज़न की तरफ से कुछ कमीशन मिलेगा जो उस प्रोडक्ट पर निर्धारित होगा | ऐसी प्रकार आप बहोत ज्यादा से ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग की वीडियो बना कर अच्छा खासा पैसा बना सकते है |

3. Create and Sell Online Course/Tutorials

अगर आप किसी भी Nich में एक्सपर्ट है तो आप उसका एडवांस कोर्स बना कर ऑनलाइन बेच सकते है | सबसे पहले अपने कोर्स को बेचने के लिए ऑडियंस बनाना पड़ेगा यानि आपके चॅनेल पर Subscribers ज्यादा होने चाहिए | फिर आप उस कोर्स से रेलेटेड कुछ साधारण वीडियो अपने यूट्यूब चॅनेल पर अपलोड करना पड़ेगा | जब आपको लगे लोग आपके कोर्स वाले वीडियो में रूचि रखते है तो आप एक एडवांस में कोर्स बना कर ऑनलाइन बेच सकते है | आपको ऑनलाइन बेचने के लिए बहोत सारे Payment Getaway की वेबसाइट मिल जाएगी | आप कोई भी वेबसाइट सेलेक्ट कर के अपने प्रोडक्ट या वीडियो को वह पर अपलोड कर के बेच सकते है | अभी सबसे ज्यादा जो लोग पसंद कर रहे है वो Instamojo.com यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बिना किसी वेबसाइट बनाये हुए बेच सकते है | सबकुछ Instamojo द्वारा हैंडल किया जता है | ऐसी प्रकार आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अपने कोर्स का लिंक पैसे कमा सकते है |

4. Sell Your Services Online

अगर आपके पास कोई बिज़नेस है या फिर आप कोई सर्विस देते है जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, फेसबुक मार्केटिंग, गूगल एड्स मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और आप ये भी सर्विस देते है की आप किसी भी वीडियो को यूट्यूब पर आसानी से रैंक करा सकते है | इस तरह की सर्विस लोग ज्यादा उपयोग करते है | इसलिए लोग आपके सर्विस को खरीदना चाहेंगे क्युकी सभी सभी सर्विस आज के टाइम पर बहोत ही ज्यादा पॉपुलर हो गयी है |

5. Video Monetize

जैसा की ऊपर लिखे गए ब्लॉग में इसके बारे में ज्यादा चर्चा की गयी है आप अपने वीडियो पर एड्स लगा कर पैसे आसानी से कमा सकते है | अगर आप अपने इनकम को ज्यादा Boots करना चाहते है तो आप जब कभी भी वीडियो बनाये वो १० मिनट्स से ज्यादा की होनी चाहिए | ताकि आप उस पर एक से ज्यादा एड्स लगा सके और अपने Earning को बढ़ा सके |

इस आर्टिकल में आपने सीखा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? इसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से दे दी है, जो अभी यूट्यूब के Guidelines के हिसाब से चल रह है |

उम्मीद करता हु आपको हमरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग Youtube Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा | अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है तो आप हमारे कांटेक्ट फॉर्म को फील करके के अपना सन्देश भेज सकते है | हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी |