ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये?
Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye, क्या आप जॉब करते हुए अलग से ब्लॉग्गिंग कर के पैसा कामना चाहते है ? तो इस आर्टिकल में Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | सबसे पहले हम ये जानते है की Blog Kya Hai फिर हम एक एक कर के सभी टिप्स के बारे में जानते है |
Blog Kya Hai?
Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye, आसान शब्दो में कहा जाये तो ब्लॉग आपके द्वारा लिखा गया एक पोस्ट होता है जहा यूजर आपके इनफार्मेशन को ऑनलाइन पढता है | चलिए आपको विस्तार से समझते है |
मान लीजिये आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है और आपने गूगल सर्च इंजन पर टाइप किया Blogging Se Paise Kaise Kamaye आपको गूगल पर जो भी आर्टिकल देखे होंगे वो सभी ब्लॉग कहलाते है | वहा आपको आपके जरुरत के हिसाब से सभी इनफार्मेशन ऑथर के द्वारा लिखा हुआ होता है |
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको किसी भी Nich में अच्छा नॉलेज होना चाहिए | आज के समय में गूगल का अल्गोरिथम बहोत की मजबूत हो गया है, एक समय था जहा लोग किसी के ब्लॉग को कॉपी कर के थोड़ा बहोत एडिट कर के अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया करते है, और गूगल उनके ब्लॉग को सर्च इंजन में दिखाने लगता है | लेकिन आज के टाइम में अगर आप किसी के ब्लॉग को कॉपी करते है या फिर कॉपी करने के बाद एडिट कर के अपने वेबसाइट पर पब्लिश करते है तो गूगल आपके पोस्ट को कभी भी रैंक नहीं करेगा | गूगल अब उन सभी पोस्ट को रैंक करता है जो आपके खुद के द्वारा आपके सोच से लिखा गया हो , ना की किसी के पोस्ट को कॉपी करके के पोस्ट किया गया हो | तो अगर आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में रहे हो तो आपको उस सेक्टर में एक्सपर्ट हो, या फिर आप उन चीज़ो को अच्छे से लिख सके जो आप जानते है फिर जाकर गूगल आपके पेज या पोस्ट को गूगल पर रैंक करने में आपको मदद कर सकता है | चलिए आप जानते है ब्लॉग्गिंग के पैसे कैसे कमाए ?
- Also Read:SEO Kya Hai? SEO Kaise Kare?
Blogging Se Paise Kaise Kamaye? (Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye)
Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye, ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना जरुरी है ताकि आप उस वेबसाइट पर अपना पोस्ट शेयर कर सके| वेबसाइट पर २ तरीके से बना सकते है | अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप बिलकुल फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप गूगल के द्वारा बनाया गया blogspot.com पर अपनी वेबसाइट बना सकते है | कुछ टाइम के बाद अगर आपका इनकम इस वेबसाइट से आने लगे तो आप वर्डप्रेसस पर अपना वेबसाइट बना कर अपने इनकम को और भी अच्छा कर सकते है |
अगर आप वर्डप्रेसस पर अपनी वेबसाइट बनाते है तो ये मेरी मानना है कि गूगल आपके ब्लागस्पाट पर बनायीं वेबसाइट से ज्यादा अथॉरिटी आपके बनाये गए वर्डप्रेस वेबसाइट को देती है | वर्डप्रेसस पर वेबसाइट बनाने का फायदा यह है की आपको बिना किसी कोडन के आप एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है और उसमें आप फ्री में प्लगिन्स भी ऐड कर सकते है जैसे की SEO के लिए प्लगइन, सोशल शेयर बटन, स्कीमा मार्कअप ऐसे बहोत सभी Function ऐड कर सकते है |
आइये जानते है हमें वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें क्या करना होगा ? सबसे पहले आपको एक डोमेन अपने वेबसाइट के नाम पर लेना होगा | ऑनलाइन आपको बहोत ऐसे वेबसाइट मिल जाएँगी जहा आपको डोमेन मिल सकता है जैसे की अभी जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वो godaddy.com. फिर उसके बाद आपको एक वर्डप्रेस होस्टिंग लेनी होगी | शुरुवात में आप शेयर होस्टिंग का उपयोग करे, क्युकी आपके वेबसाइट पर अभी उतना ज्यादा ट्रैफिक नहीं होगा | फिर आप वर्डप्रेस इनस्टॉल कर ले | अब चलिए जानते है ब्लॉग कैसे लिखे और उससे पैसे कैसे कमाए ?
1. Select Your Niche
ब्लॉग लिखने के पहले आप अपने Nich को सेलेक्ट कर ले आप उस सब्जेक्ट को ले जिसमें आप अच्छे से ब्लॉग लिख पाए ताकि यूजर अगर आपके कंटेंट को पढ़े तो उसे अच्छा लगे और आपके ब्लॉग को शेयर भी करे और लोगो को भी बताये | यहाँ तक आप अपने ब्लॉग लिखने के लिए तैयार हो गए है |
2. Correct Keyword Research
ब्लॉग लिखने के लिए आपको कीवर्ड सर्च करना बहोत जरुरी है और शुरुवात में आप लॉन्ग टेल कीवर्ड पर ज्यादा फोकस करे, और आप उस कीवर्ड को सेलेक्ट करे जिसमें सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और कॉम्पिटिशन काम हो | ताकि आप गूगल पर बहोत जल्दी से रैंक कर पाओ | गूगल पर रैंक करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज़ केवर रिसर्च होता है और आपका बिलकुल अलग कंटेंट जो किसी और का कॉपी न हुआ हो, और जो आप इनफार्मेशन दे रहे है बिलकुल सही हो | फिर जाकर गूगल आपके पोस्ट को गूगल पर रैंक दे देता है |
3. Write Unique Content
गूगल पर अपने वेबसाइट को रैंक करने के लिए, आपको अपने पोस्ट को बहोत अच्छा लिखना होगा, जैसे की किसी का कंटेंट कॉपी नहीं करना है या फिर कंटेंट कॉपी करके के थोड़ा बहोत एडिट कर कर उसको दोबारा से अपने वेबसाइट पर पब्लिश नहीं करना है | अपने अपने ब्लॉग को बिलकुल फ्रेश लिखे जो किसी भी वेबसाइट से मैच ना करता हो और अपने ब्लॉग में हमेसा मेन कीवर्ड का इस्तिमाल कीवर्ड डेंसिटी को देखते हुए करे | ज्यादा बार आप अपने मेन कीवर्ड को ना लिखे, ताकि गूगल को भी लगे आप अच्छा पोस्ट लिखे है | वरना रैंक में लेन के लिए लोग कंटेंट से ज्यादा कीवर्ड का इस्तिमाल करते है , और गूगल उसको कैच कर लेता है फिर आपके ब्लॉग का उतना सेंस नहीं बन पता इसलिए यूजर आपके कंटेंट को जल्दी ही छोड़ के चला जाता है इससे गूगल को लगता है आपका कंटेंट अच्छा नहीं है और गूगल सर्च इंजन में आपकी रैंकिंग डाउन कर देता है | इसलिए जब कभी भी ब्लॉग लिखे यूजर की प्रॉब्लम पूरी तरह खत्म हो जाये ऐसे ब्लॉग लिखे फिर यूजर भी पसदं करेगा आपके ब्लॉग को और गूगल अपने वेबसाइट या पोस्ट को रैंकिंग भी दिन पर दिन अच्छा देगा और आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा तो फिर आप जाकर अच्छा इनकम कर पाएंगे |
4. Add Attractive Meta Title & Description
आप जब कभी भी ब्लॉग लिखे, हमेसा मेटा टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन सबसे अलग लिखे , ऐसा नहीं नहीं की आप अपने कोर कीवर्ड को छोड़ दे , मेटा टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने में , ऐसा आपको बिलकुल नहीं करना है, आपका जो मेन कीवर्ड है उसके सबसे पहले रखे और जाकर कुछ अट्रैक्टिव कीवर्ड लिखे | उसकी प्रकार आप डिस्क्रिप्शन के लिए कर सकते है , जब आपका कंटेंट गूगल में सर्च होगा और आपका टाइटल सबसे अलग और अट्रैक्टिव होगा तो लोग आपके पेज या पोस्ट को क्लिक करेंगे और वहा से आप अच्छा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते है |
5. Add External and Internal Linking
आप अपने ब्लॉग में इंटरनल लिंकिंग जुरूर करे, ये SEO On Page Optimization का एक पार्ट है | जैसे की आप को ब्लॉग लिख रहे है , वह आप ऐसा कंटेंट की लाइन लिख दिए है जो आप उस लाइन के बारे में पहले से एक ब्लॉग बना रखा है, तो आपको उस लाइन पर एक अपने ही पेज या पोस्ट का लिंक ऐड करना है जिसके बारे में वो लाइन दर्शाती है | इसे यूजर आपके इस ब्लॉग को पड़ेगा है और उसके साथ दूसरे वाले ब्लॉग को भी बढ़ेगा | इसके साथ आप एक्सटर्नल लिंकिंग करे जैसे की आप SEO के बारे में बता रहे है तो आप बड़ी वेबसाइट का भी नाम मेंशन कर सकते है जो फ्री में आपको SEO सीखा सकती हो |
6. Mention Suggested Read, Must Read & Also Read
आप अपने ब्लॉग में जहा पैराग्राफ ख़त्म होता है वहा Suggested Read, Must Read & Also Read का बटन या टेक्स्ट जरूर लगाए | ताकि उन लेटेस्ट ब्लॉग को भी पढ़ सके | जो जिस ब्लॉग की प्रोविटी होगी उस हिसाब से आप टेक्स्ट लगा सकते है | इससे आपके वेबसाइट का बाउंस रेट बहोत अच्छा और आपकी पेज रैंक भी बहोत जल्दी होगी |
7. Add Social Share Buttons
आज के समय में सभी लोग सोशल नेटवर्क वेबसाइट पर एक्टिव रहते है और अगर आपका ब्लॉग बिलकुल नया है तो आप अपने ब्लॉग को सोशल नेटवर्क पर शेयर कर के तुरंत ट्रैफिक पा सकते है लेकिन यहाँ पर मैं बात कर रहा हु आप अपने ब्लॉग में सोशल शेयर का बटन जरूर लगाये ताकि अगर किसी यूजर को आपका ब्लॉग अच्छा लगा तो वह आपके ब्लॉग को सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सके |
8. Add Adsense for Make Money
यहाँ तक आपने पूरी तरह मेहनत कर के ब्लॉग लिख लिया | अब बात आती है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? इसके लिए सबसे ज्यादा पैसा देने वाला वेबसाइट गूगल एडसेंसे है | ये आपको सबसे ज्यादा CPC देता है | चलिए अब जानते है कि गूगल एडसेंसे को कैसे Approved करवाते है?
अपने ब्लॉग पर पैसा कमाने के लिए हमें गूगल एड्स अपने वेबसाइट पर या पोस्ट पर लगाना होगा है ताकि यूजर जब उस एड्स पर क्लिक अरे तो हमें कुछ पैसे मिल सके | गूगल एडसेंसे आपके कुछ इस तरह से Approved करता है |
- सबसे पहले आप अपने वेबसाइट पर About, Privacy Policy, Contact, Disclaimer जुरूर ऐड करे | ताकि जब आप गूगल एडसेंसे के अनुरोध करे और गूगल के लोग आपके वेबसाइट पर चेक करे तो ये सब होना बहोत जरुरी होता है | यह एक अच्छी वेबसाइट की पहचान होती है |
- आप किसी का कंटेंट चोरी करे के या फिर कॉपी कर के अपने वेबसाइट पर अपडेट ना करे, इससे आपको गूगल एडसेंसे की तरफ से अप्रूवल नहीं मिलेगा |
- आपकी वेबसाइट Working Conditions में होनी चाहिए |
आपका कंटेंट Adult, Porn, या फिर Drugs जैसी इलीगल चीज़ो के बारे में लिखा हुआ नहीं होना चाइये |
अगर आप इन नियम को पालन करते है तो आपको गूगल एडसेंसे का अप्रूवल मिल जायेगा फिर आप अपने वेबसाइट पर एड्स देखा कर पैसे कमा सकते है | आज के समय में लोग जॉब कर के शंतुस्ट नहीं है उनके अलग से एक इनकम की जरुरत है | और ये ब्लॉग्गिंग आपके आपको हमेसा पैसा देता रहेगा | अगर आप जॉब नहीं भी करेंगे तो भी आपका दूसरा ब्लॉग्गिंग का इनकम आता रहेगा | इसलिए लोग आज के समय में अपना बिज़नेस करना ज्यादा पसद रहे है |
उम्मीद करता हु हमरे द्वारा लिखा गया ब्लॉग आपको पसंद आया होगा | अगर आपको ब्लॉग पसंद आया तो आपको अपने सोशल नेटवर्क जैसी वेबसाइट पर हमरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है |