लखनऊ शहर पर निबंध – Essay On Lucknow in Hindi

इस पोस्ट में लखनऊ शहर पर निबंध (Essay On Lucknow in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। “ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ” लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता हैं। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी हैं  यहाँ पर भारत की कई  प्राचीन धरोहर स्थल हैं।  यहाँ  लखनऊ के भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय का नाम यहां के महान संगीतकार पंडित विष्णु नारायण भातखंडे के नाम पर रखा हुआ हैं। तो चलिए लखनऊ शहर पर निबंध (Essay On Lucknow in Hindi) के बारे में अलग अलग विचार को समझते है।

लखनऊ शहर पर निबंध – Long and Short Essay On Lucknow in Hindi

यह संगीत का पवित्र मंदिर हैं। विश्व भर  के कई देशों से लोग यहां नृत्य-संगीत  सीखने आते हैं। लखनऊ शहर में लखनऊ जिले और लखनऊ मंडल के प्रशासनिक मुख्यालय भी स्थित हैं और यहाँ भारतीय सेना का मध्य कमांड भी स्थित हैं लखनऊ शहर में लखनऊ जिले और लखनऊ मंडल के प्रशासनिक मुख्यालय भी स्थित हैं। चलिए लखनऊ शहर पर निबंध (Essay on Lucknow in Hindi) के बारे में और अच्छे से जानते है।

नवाबों का शहर

लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है।इसे लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना जाता था । लखनऊ की स्थापना 1775 ई॰ में नवाब आसफ-उद-दौला ने किया था । इन्होंने इसे नवाबों की राजधानी के रूप मे पेश किया था । यहाँ अलग अलग धर्म के लोग निवास करते हैं और एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं नवाबों के शहर की संस्कृति पूरे विश्व में विख्यात है।

लखनऊ अपने खास पोशाक चिकन की कढ़ाई के काम के लिए प्रसिद्ध है देश-विदेश से लखनऊ आने वाले पर्यटक चिकनकारी के पोशाकों की को कभी भूलते नहीं वह विभिन्न प्रकार के पोशाकों जैसे साड़ी कुर्ता कुर्ती आज लेना कभी नहीं भूलते इसके लिए लखनऊ कई विख्यात बाजार जैसे- अमीनाबाद, नखास, अलीगंज, कपूरथला, आलमबाग, जनपथ है इसी प्रकार लखनऊ की अपनी एक अलग नवाबी खानपान शैली प्रसिद्ध है जैसे बिरियानिया,  कबाब, कोरमा, कुल्चे शीरमाल, रुमाली रोटी आदि है।

लखनऊ की चाट देश के प्रति चाट में और खाने के अंत में विश्व प्रसिद्ध लखनऊ के पान का कोई जवाब नहीं है एशिया का सबसे बड़ा बाजार हथियारों की दृष्टि से डिफेंस एक्सपो हमारे लखनऊ शहर में हाल ही में फरवरी 2020 में आयोजित किया गया था.

यहां अमेरिका से स्वीडन जर्मनी फ्रांस रूस कनाडा यूनाइटेड किंगडम इजरायल जैसे बड़े-बड़े देशों की कंपनियों ने भी हिस्सा लिया शायद इसलिए लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है क्योंकि यहां हर काम में नवाबों की छवि दिखाई देती है और हर लफ्ज़ में नवाबी अंदाज से झलक ही जाता है.  आपको लखनऊ शहर पर निबंध (Essay on Lucknow in Hindi) पर हम आपके साथ मुख्य बाते लखनऊ शहर के बारे में शेयर करेंगे, ताकि आपको पढने में बोअरिंग ना लगे, चलिए इनके बारे में और जानते है।

पर्यटन स्थल

हमारे लखनऊ शहर में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है इसीलिए तो दुनियाभर से लोग यहां की खूबसूरती देखने आते हैं लखनऊ में विभिन्न प्रकार के पार के ऐतिहासिक इमारतें चिड़ियाघर आंचलिक विज्ञान म्यूजियम आदि है लखनऊ में प्रसिद्ध पार्क अंबेडकर पार्क जनेश्वर पार्क आदि सम्मिलित है अंबेडकर पार्क का निर्माण 2008 में हुआ था।

यहां पर करीब 107 एक एकड़ में फैला हुआ है इसकी नींव 1995 में रखी गई थी पहले इस पर का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर था 1997 में बदल का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल रख दिया गया यहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की एक बड़ी सी मूर्ति भी स्थापित की गई है.

इस पार्क का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ है जो कि राजस्थान से मंगवाए गए थे इस पार्क को बनाने में लगभग 700 करोड़ का खर्च हुआ था इस पार्टी खास बात यह है कि अन्य पार्क की तरह  पेड़ पौधे नहीं है बल्कि कई कलाकृतियां तथा स्मारक को देखने को मिलता है वहीं दूसरी ओर जनेश्वर पार्क की बात आती है तो किसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है।

जनेश्वर मिश्र पार्क का अनावरण 2014 हुआ था यह पार्क गोमती नगर एक्सटेंशन में लगभग 376 एकड़ में स्थित है इस पार्क में बहुत से पेड़ पौधे जोगिंग चैक गोल्फ कोर्स ओपन जिम खानपान और बच्चों के लिए झूले भी मौजूद हैं पर्यटकों को यहां लखनऊ की खूबसूरती के रूप में बहुत कुछ देखने को मिलता है वह नाव की नाव का मजा भी ले सकते हैं.

झूले का भी और शुद्ध हरित  वातावरण का  भी  पर्यटकों को हमारे लखनऊ में पार्क के साथ-साथ ऐतिहासिक इमारतें भी आकर्षित कर जाती है छोटा इमामबाड़ा रेजिडेंसी सिकंदर बाग आदि हैं छोटा इमामबाड़ा लखनऊ का एक भव्य स्मारक है इसे हुसैनाबाद इमामबाड़ा भी कहा जाता है इसे 1838 में मोहम्मद अली शाह के द्वारा बनवाया गया था जो अवध के तीसरे नवाब थे नवाब ने इस इमामबाड़ा को मकबरे के रूप में बनवाया था।

इस स्थान पर नवाब की और उनके परिवार की कब्र बनी हुई है इसी प्रकार सिकंदरबाग जो कि एक पाठ के साथ-साथ एक विला भी है इसे नवाब वाजिद अली शाह ने बनवाया था जो कि अवध के आखिरी नवाब थे उन्होंने या ना अपनी बेगम सिकंदर महल के नाम पर रखा  अब बात करते हैं रेजीडेंसी की तो यह अंग्रेजों  के आजादी  के कुछ पहली और अहम लड़ाईयों का प्रतीक है या गोमतीनगर तट पर स्थित है बेली गारद यानी रेजिडेंसी नवाबों के शहर लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों में से एक है या 1920 में बनाया गया था.

इसे नवाब असफ- उद- दौला द्वारा बसाया गया  पुराने समय में यह अवध की राजधानी हुआ करती थी आज भी यह स्थान पर्यटकों को इसकी बनावट एवं लोन बगीचा के रूप में आकर्षित करती है पार्क के साथ-साथ लखनऊ में चिड़ियाघर आंचलिक विज्ञान म्यूजियम भी प्रभावित कर जाते हैं यदि बात करें आंचलिक विज्ञान की तो यहां विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पीते हैं यहां विज्ञान से जुड़ी कई ज्ञान की बातें सीखने को मिलती हैं।

आंचलिक विज्ञान में कुछ ऐसी स्क्रीन ने भी लगी है जिसे बच्चों को देखकर देश-विदेश के बंदरगाहों की जानकारी मिलती है यहां पुराने समय के लोगों का रहन-सहन खान-पान भी देखने को मिलता है जिससे बच्चों को आज के और भविष्य के साथ-साथ पुराने समय के बारे में जानकारी मिलती है उसके अलावा विमानों से जुड़ी नेविगेशन टेक्नोलॉजी की जानकारी भी मिलती है.

इसके साथ-साथ यहां 3G थिएटर भी है यहां विज्ञान से जुड़ी वाटर प्लेनेट और कास्टल पीपल की मूवी दिखाई जाती है जिससे बच्चों को और अन्य लोगों को भी समुद्र के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है यहां खानपान की भी पूरी व्यवस्था है  इस प्रकार लखनऊ में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जो देश विदेश से आए हुए पर्यटकों को काफी प्रभावित कर जाती हैं और यही सब उन्हें यहां बार बार आने पर मजबूर देकर जाती हैं ।

शिक्षा केंद्र

हमारे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षा के केंद्रों की भी कोई कमी नहीं है ।यहां ऐसे कई विश्वविद्यालय चिकित्सा संस्थान, प्रौद्योगिकी संस्थान और बहुत से विद्यालय भी है हमारे लखनऊ में 6 विश्वविद्यालय हैं ।

लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश  तकनीकी विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और इंटीग्रल विश्वविद्यालय । इसके साथ-साथ कई प्रबंधन केंद्र भी है जैसे भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस, एमिटी विश्वविद्यालय । यहां भारत के सर्वोच्च निजी विश्वविद्यालय एमिटी विश्वविद्यालय का भी परिसर है ।

इसके अलावा कई चिकित्सा संस्थान भी हैं जिसमें सबसे पहले संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, छत्रपति शाहूजी महाराज आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय  जिसे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज कहते थे ई आर ए लखनऊ आयुर्विज्ञान महाविद्यालय आदि भी हैं । यहां इन सभी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा के बारे में पढ़ा ही नहीं बल्कि सिखाया भी जाता है ।

यहां लोगों की चिकित्सा भी भली-भांति होती है । हमारे लखनऊ में विश्वविद्यालय चिकित्सा संस्थान के साथ-साथ प्रबंधन संस्थान भी कई है आई आई एम लखनऊ, प्रबंधन विज्ञान संस्थान लखनऊ, जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी है ।

लखनऊ के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और विद्यालय गई है जैसे –  सेठ एम आर जयपुरिया विद्यालय, ला मार्टिनियर विद्यालय  सन फ्रांसिस विद्यालय संस्कृत विद्यालय लखनऊ मैं अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ हिंदी माध्यम के भी कई विद्यालय और विश्वविद्यालय हैं जिससे किसी भी बच्चे को ज्ञान अर्जित करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो हमारे लखनऊ में ज्ञान के लिए सिर्फ विद्यालय, विश्वविद्यालय संस्थान ही नहीं बल्कि   आंचलिक विज्ञान, म्यूजियम आदि भी हैं.

इन  सबसे भी बच्चों को ज्ञान मिलता है यहां मेमोरियल म्यूजियम भी है जहां से बच्चों को बहुत सी पुरानी बातों की जानकारी मिलती है यहां से बच्चों को हमारे संस्था सेनानियों के बारे में बहुत सी जानकारी मिलती है सभी प्रकार के हथियार जो इस्तेमाल किए जाते थे वे सब म्यूजियम में ही देखने को मिलते हैं। म्यूजियम में हमारे लखनऊ शहर की संस्कृति तथा उनसे जुड़ी बातों के बारे में जानने को मिलता है।  तो ये लखनऊ शहर पर निबंध (Essay on Lucknow in Hindi) को छोटे से छोटे शब्दों में बताया गया है।

लखनऊ में सबसे प्रसिद्ध क्या है? (Lucknow Me Kya Famous Hai)

अगर आप लखनऊ शहर में घूमने की बारे में सोच रहे तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें क्योंकि हम इसमें आपको लखनऊ शहर के पर्यटन स्थलों, इतिहास के साथ घूमने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

ऐतिहासिक स्मारक बारा इमामबाड़ा

बारा इमामबाड़ा लखनऊ शहर के सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक है। आपक बता दे की इस स्मारक का नाम लखनऊ के नवाब के नाम पर रखा गया था जिसने इसका निर्माण करवाया था, यह मुस्लिमों के लिए पूजा का एक महत्वपूर्ण स्थान है। हर साल मुहर्रम के धार्मिक त्योहार को मनाने के लिए यहां भारी संख्या में लोग आते है।

हजरतगंज मार्केट

हजरतगंज मार्केट लखनऊ में खरीदारी करने और घूमने के लिए एक प्रमुख केंद्र है जिसका अपना एक लंबा इतिहास है। इस जगह में पहले से बहुत बड़ा बदलावा आया है और यह लखनऊ के केंद्रीय शॉपिंग स्थल के रूप में काम करता है।

मीना बाज़ार

वैसे तो लखनऊ में छोटी बड़ी कई तरह की मार्केट्स हैं, जिसमें से एक है ‘जनपथ मार्केट’, इसे मीना बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है। जनपथ मार्केट लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित है, इस जगह को इस शहर का दिल कहा जाता है। जनपथ मार्केट लखनऊ में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है।

इस मार्केट में दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें हैं, जिससे यह मार्केट यहाँ के युवाओं में भी काफी लोकप्रिय है। इस मार्केट में आपको लखनऊ की खासियत चिकन के कपड़ों की विस्तृत श्रंखला देखने को मिलेगी। इसके अलावा जनपथ में आप बेहतरीन किस्म की ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। जनपथ मार्केट की सबसे बड़ी खासियत है मोल-भाव, साथ ही आप यहाँ कई प्रकार के स्ट्रीट फूड्स का भी मज़ा ले सकते हैं।

लखनऊ चिड़ियाघर

लखनऊ चिड़ियाघर या लखनऊ जू शहर के केद्र में स्थित घूमने की एक अच्छी जगह है जो वन्यजीव उत्साही लोगों का सबसे पसंदिता अड्डा है। यह विशाल चिड़ियाघर 71.6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसको 1921 में वेल्स के राजकुमार हिज रॉयल हाइनेस की यात्रा की याद में स्थापित किया गया था।

लखनऊ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, लायन, वुल्फ, ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, गोल्डन तीतर और सिल्वर तीतर जैसे कुछ आकर्षक जानवरों और पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। अगर आप लखनऊ शहर की यात्रा के लिए आते हैं तो आपको शहर के इस चिड़ियाघर के जानवरों को देखने जरुर जाना चाहिए।

अंबेडकर मेमोरियल पार्क

अंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ का प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण भीमराव अंबेडकर कांशी राम और इन जैसे अन्य लोगों की याद में बनाया था जिन्होंने समानता और मानवीय न्याय के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। सात अरब रुपये के बजट के साथ बना यह पार्क लखनऊ में देखने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

दिलकुशा कोठी

दिलकुशा कोठी पहले एक शिकार लॉज था जो ग्रीष्मकालीन महल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। इस महल का निर्माण 1800 में मेजर गोर द्वारा बारोक शैली में किया गया था, जिसने आजादी के पहले युद्ध के समय कई बड़े प्रभावों का सामना किया था और इस वजह से इसके कुछ टावर और दीवार ही सही स्थिति में हैं।

फिरंगी महल

लखनऊ में देखने लायक जगह फ्रांसीसी व्यवसायी नील से सबंधित होने के बाद, फिरंगी महल को शाही फरमान के तहत सरकारी खजाने में बदल दिया गया था। जिसे बाद में औरंगज़ेब के सलाहकार और उनके भाई द्वारा एक इस्लामिक स्कूल के रूप में विकसित कर दिया गया था।

ब्रिटिश रेजीडेंसी

ब्रिटिश रेजीडेंसी लखनऊ की एक ऐसी जगह जहां पर 1857 के विद्रोह के दौरान कई अंग्रेजों ने शरण ली थी। यह किला अब खंडहर के रूप में बदल गया है। यहां के कब्रिस्तान के पास कई सैकड़ों अंग्रेजों की कब्रें हैं जो घेराबंदी के दौरान मारे गए थे।

भारत का सबसे लंबा क्लॉक टावर हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर

हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर को 1881 में बनाया था और तब से आजतक यह भारत का सबसे लंबा क्लॉक टावर है जो 67 मीटर ऊंचा है, जो 14 फीट लंबे पेंडुलम के साथ विक्टोरियन-गोथिक चमक को प्रदर्शित करता है और इसमें 12 पंखुड़ियों वाले फूल के आकार का एक डायल है।

धार्मिक स्थल चंद्रिका देवी मंदिर

चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो आशियाना लखनऊ में स्थित है। चंद्रिका देवी मंदिर हिंदू देवी चंडी को समर्पित है जो काली, लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप है। इस मंदिर के परिसर में एक तालाब भी स्थित है जहां पर शिव की एक प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर में रोज भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है

फन रिपब्लिक मॉल

फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ में घूमने की अच्छी जगह है जो काफी लोकप्रिय है और शहर के सबसे बड़े मॉल में से एक है। यहां मॉल कई मजेदार एकटिवीटी, खेल क्षेत्र, भोजन स्टालों, कपड़ों की दुकान, कॉस्मेटिक स्टोर और कई बड़े ब्रांड आउटलेट्स से भरा हुआ है।

मरीन ड्राइव

मुंबई की मरीन के नाम पर लखनऊ की एक सड़क का नाम मरीन ड्राइव रखा गया है जो लखनऊ में गोमती नदी से सटी सड़क की एक शानदार पट्टी है। यह जगह लखनऊ में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह है जो खास रूप में युवा के बीच एक हैंगआउट स्थान के रूप में काफी लोकप्रिय है।

आनंदी वाटर पार्क

आनंदी वाटर पार्क लखनऊ शहर में मस्ती करने की एक अच्छी जगह है जो उत्तरी क्षेत्र में सबसे बड़े झरनों में से एक है। यह पार्क फैजाबाद रोड पर लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित है जो पानी के झूले, स्व्मिंग, बाथिंग की मनोरंजक एकटिवीटि से भरा हुआ है। इस वाटर पार्क में बच्चों के लिए भी बहुत कुछ है।

जामा मस्जिद

जामा मस्जिद लखनऊ शहर के हुसैनाबाद तहसीलगंज में स्थित एक मुस्लिम मस्जिद है जिसको राजा मोहम्मद अली शाह बहादुर ने बनवाया था। ऊंचे चौकोर मंच पर इस मस्जिद का निर्माण दिल्ली की जामा मस्जिद को पार करने के लिए करवाया था।

नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन

नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को पहले वेल्स जूलॉजिकल गार्डन के रूप जाना जाता था। इस गार्डन क्षेत्र में ट्रेकिंग करने के लिए प्रकाश चिह्नित ट्रेल्स हैं। यह गार्डन लखनऊ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो नियमित पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ फोटोग्राफी और जूलॉजी के छात्रों के लिए आकर्षण का प्रमुख स्थान है।

निष्कर्ष

लखनऊ नवाबों के शहर में एक ऐसे ही विश्व विख्यात कॉलेज और पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं । यहां के ऐतिहासिक स्थान और पार्क लखनऊ की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं ।

उम्मीद करता हु लखनऊ शहर पर निबंध (Essay on Lucknow in Hindi) की सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी, अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आते है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. धन्यवाद !

अगर आप लखनऊ शहर पर निबंध (Essay On Lucknow in Hindi) के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप विकिपीडिया पर जा सकते है।