अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर निबंध – Essay on International Nurses Day in Hindi

आज इस ब्लॉग के द्वारा आपको अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर निबंध Essay on International Nurses Day के बारे में बताया जायेगा, इस धरती पर औरतों को देवी का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया गया है बल्कि इसलिए दिया जाता है कि औरतें अपने हर में सेवा ही करती हैं। ये हर हाल में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। देश की सेवा में भी इनका बहुत बड़ा योगदान रहता है।

ऐसे ही सेवा और मदद वाला इनका एक रूप है नर्स का। नर्स जो हर नवजात शिशु को मॉं से पहले अपनी गोद में उठाती है। अगर डॉक्टर के बाद कोई है तो वह है नर्स। नर्स ही है जो मरीज के परिजनों को संताना देती है। हर मरीज की सेवा करती है। इनको सम्मान देने के लिए एक विशेष दिन बनाया गया है “अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस”. आइये International Nurses Day के बारे और कुछ जानने की कोशिस करते है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर निबंध – Long and Short Essay on International Nurses Day in Hindi

नर्सों को उनके काम के प्रति सरहाने के लिए हर साल 12 मई को इसे मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एक वैश्विक समारोह है। एक ब्रिटिश समाज सुधारक नर्स थी जिनका नाम था फ्लोरेंस नाइटिंगेल। यह युद्ध में घायल सैनिकों की रात में सेवा करती थी। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को “द लेडी विद् द लैंप” के नाम से जाना जाता है। उन्होंने नर्सिंग को एक पेशे के रूप में बदल दिया।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को हर देश में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। हर देश में नर्सों को उनके काम की भावना को बढ़ावा देने के लिए कुछ कार्य क्रम आयोजित किए जाते हैं। यह कार्य क्रम अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद द्वारा प्रायोजित किया जाता है। इसे हर देश में अपने तरीके से मनाया जाता है।

यूनाइटेड किंगडम जो फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म स्थान है इसलिए यहां चर्च में जाते हैं नर्सों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने। हैम्पशायर के सेंट मार्ग रेट चर्च में जाते हैं जहां नर्सों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी चर्च में फ्लोरेंश को दफनाया गया है।

  • संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में राष्ट्रीय सप्ताह के रूप में मनाते हैं।
  • चीन में कैंडल मार्च निकालकर मनाया जाता है।
  • भारत में निजी और सरकारी अस्पतालो में अपनी तरीके से नर्सिंग स्टाफ के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है

निष्कर्ष

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों को उनके काम के लिए प्रेरित किया जाता है। हमें भी नर्सों को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। नर्स भी देश की उन्नति में सहायक होती है ।

उम्मीद करता हु Essay on International Nurses Day पर आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको हमारे ब्लॉग पसंद आते है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुरु करे. धन्यवाद !