CID Officer Kaise Bane? CID Officer एग्जाम की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी

CID Officer Kaise Bane?

क्या अप CID ऑफिसर बनना चाहते है? इस पोस्ट में CID Officer Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है, सर्वप्रथम उम्मीदवार को CID Officer बनने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए. इस पद के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षा- उम्मीदवार को कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. लेकिन अगर अभ्यर्थी इस विभाग के उच्च पद पर आसीन होना चाहते हैं तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम अर्थात् विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.

आयु सीमा- CID Officer बनने के लिए सभी उम्मीदवारों की आयु सीमाएं 20 वर्ष से 27 वर्ष तक हैं. आयु में छूट के लिए आरक्षित श्रेणियाँ प्रदान की जाती है:

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष (20 वर्ष से 32 वर्ष के लिए) की आयु छूट दी जाती है,
तथा ओबीसी श्रेणियों के लिए 3 साल (20 वर्ष से 30 वर्ष) तक आयु सीमा में छूट दी जाती है‌।

CID Officer शारीरिक मापदंड

CID Officer बनने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड से होकर गुजरना होता है , तभी जाकर आप एक कुशल और लायक Cid Officer बनने पायेंगे, तो जानते हैं कि Cid officer बनने के लिए आपको कितना योग्य होना चाहिए:-

Cid officer बनने के लिए पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए तथा महिलाओं के लिए यह योग्यता 150 सेमी। पुरुषों के लिए छाती 76 सेंटीमीटर, फुलाकर होना अनिवार्य है।

आपकी देखने की क्षमता भी काफी मायने रखती है एवं शारीरिक मापदंड की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। Cid officer बनने के लिए उम्मीदवारों को नेत्र-दृष्टि (चश्मा के साथ या बिना) -डिस्टेंट विजन: 6/6 एक में और दूसरी में 6/9 होना अनिवार्य है, इसी प्रकार पास की दृष्टि: एक आँख में 0.6 और अन्य आँख में 0.8 होना जरूरी है।

CID Officer एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले आपको अगर Cid officer बनना है तो आपको 12वी पास होना अनिवार्य है , और यदि आप इसमे किसी उच्च पद पर आसीन होना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।

Cid officer बनने के लिए 2 रास्ते हो सकते हैं पहला , आपको Upsc(संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, जिसमें तीन चरणों ( लिखित, शारीरिक मापदंड तथा साक्षात्कार) में परीक्षा संपन्न होती है तथा जो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं वो प्रशिक्षण के बाद Cid officer बन जाते हैं।

तथा दूसरा रास्ता ये है कि 2 साल तक पुलिस के तौर पर काम करने के बाद प्रमोशन अथवा Cid officer बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है । इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी इंस्टीट्यूट/संस्था में पढ़ाई करें, आप घर बैठकर भी टाईम- मैनेजमेंट करते हुए इसकी तैयारी कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

CID अधिकारी बनने के लिए एग्जाम पैटर्न

Cid officer बनने के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार और कुछ प्रभावी आवश्यक परीक्षणों की योग्यता के लिए आवश्यक पदों पर आधारित है.

चयन के चरण:

  • लिखित परीक्षा
  • भौतिक परीक्षण
  • साक्षात्कार

CID ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक बुनियादी कौशल जो CID officer के भीतर होने चाहिए,

  • बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • प्लीजिंग मैनर
  • सोसायटी में वर्तमान अवसरों पर ज्ञान होना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न:

यह परीक्षा दो भागों में विभाजित है, भाग 1 और भाग 2

भाग 1

इसके लिए अवधि 2 घंटे की होती है तथा इसमेें
कुल अंक 200 (प्रत्येक के लिए 50 अंक) निर्धारित है।

  • इसमें सामान्य इंटेलिजेंस + रीज़निंग शामिल है।
  • सामान्य जागरूकता
  • संख्यात्मक योग्यताएं
  • अंग्रेजी समझ

भाग 2 :

इसके लिए कुल अवधि 4 घंटे की निर्धारित की गई है तथा इस भाग में कुल 400 अंक का प्रश्नपत्र होता है (प्रत्येक के लिए 100 अंक)

इसमें शामिल विषयों की बात करें तो वो हैं-

  • अंकगणितीय क्षमता , जो कि (100 प्रश्न, 2 घंटे) का होता है।
  • अंग्रेजी भाषा और समझ इस विषय से संबंधित प्रश्नों की संख्या, 200 प्रश्न, तथा समय-सीमा 2 घंटे का होता है।

साक्षात्कार: 100 अंक का होता है जिसके बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है।
Cid officer बनने के लिए परीक्षा में सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रयास लिए अलग-अलग नियम है,

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 4 बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रयास कर सकते हैं।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह 4 प्रयास तक सीमित है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए प्रयास असिमित है अर्थात् वे जीतने बार चाहे परीक्षा दिला सकते हैं।

वेतनमान: CID officer की सैलरी

जो भी Cid officer बनना चाहते हैं वो जरूर जानना चाहेंगे कि उन्हें इस नौकरी के लिए कितना वेतन मिलेगा, तो चलिए जानते हैं,
रैंक के साथ-साथ वेतनमान भी भिन्न होता है हालांकि, 8000-24500 रुपये के बीच वन रेंज को पे रेंज मिल सकता है.
वेतन के अतिरिक्त, सिविल सेवर्स विभिन्न भत्ता प्राप्त करते हैं (आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति को पैसे का भुगतान किया जाता है) जैसे कि ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि. तो ये सभी सुविधाएं आपको एक Cid officer बनने के बाद मिलेंगी, तो उसके लिए आवश्यक है कि आप अभी से तैयारी में जुट जाएं।

CID Exam Book

मार्केट में ऐसे बहुत से क़िताब उपलब्ध है जो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी आवश्यक है।

अंग्रेजी भाषा की मूलभूत जानकारी के लिए आप इंग्लिश ग्रामर का बुक ले सकते हैं, तथा जनरल अवेयरनेस के लिए द हिंदू, जैसी पत्रिका को पढ़ते रहना चाहिए , गणितीय संक्रियाओ के लिए NCERT की बुक पढ़ सकते हैं, साथ ही बिपिन चंद्र व लुसेंट की बुक पढ़ सकते हैं तथा सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद करता हु आपको CID Officer Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी, अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. धन्यवाद !