शिवराज रामशरण का जीवन परिचय – Shivraj Ramsharan Biography in Hindi

इस पोस्ट में शिवराज रामशरण का जीवन परिचय (Shivraj Ramsharan Biography in Hindi) पर चर्चा करेंगे। शिवराज रामशरण का जन्म १० अक्टूबर को मद्रास (भारत) में हुआ था. इनके पत्नी का नाम कौसल्या था. यह एक वैज्ञानिक थे. उनकी काम की सराहना पूरी दुनिया में होती है. तो चलिए शिवराज रामशरण के जीवनी के बारे में विस्तार से समझाते है.

शिवराज रामशरण का जीवन परिचय – Shivraj Ramsharan Biography in Hindi

शिराज रामशरण एक भारतीय वैज्ञानिक थे जिन्हे किस्टलोग्राफी के क्षेत्र मे उनके काम के लिए जाना जाता था | शिवराज रामशरण का जनम 10 अक्टूबर 1923 को भारत मे मद्रास शहर मे हुआ था उनका विवाहकौसल्या से हुआ था | कौसल्या बीएस श्रीनिवास शास्त्री भारतीय राजनीतिज्ञ कि पोती थी | उन्हेांने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागपूर से प्राप्ता कि थी |

उन्हेांने सन 1943 मे नागपूर विश्वाविघ्यालय से बीएसी ऑनर्स कि डिग्री प्राप्ता कि थी सन 1945 मे एमएससी कि उपाधी प्राप्ता कि थी | 1948 मे उन्हेांने आईआईएससी मे एसोसिएटशिप और 1949 मे नागपूर विश्वाविघ्यालय मे डीएससी कि उपाधि प्राप्ता कि थी | उन्हेांने सी वी रमन के तहत अपनी पीएचडी प्राप्ता कि है |

कार्य

डॉक्टरेट पूरा करने के बाद उन्हेांने एक व्याख्याता के रुप मे भारतीय विज्ञान संस्थान मे काम किया था | उस समय उन्हेांने एक्स रे मे रुचि विकसित कि और राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं मे समग्री विज्ञान विभाग प्रभाग को बेहतर बनाने मे महत्वापूर्ण भूमिका निभाई थी | उन्हेांने भारतीय प्रौघोगिकी संस्थान मे प्रोफेसर के रुप मे काम किया है |

प्रो रामयश् न अपने करियर कि शूरुआत मे 1945 मे आयआएससी मे रिसर्च असिस्टंट के रुप मे काम किया था | फिर 1981 से 1984 के दौरान आयआयसीएस के निदेशक बने थे | 1949-1953 तक आयआयएससी मे लेक्चरर रहे है |

1953 से 1962मे वह असिस्टेंट प्राफेसर के रुप मे कार्यरत रहे थे | सन 1981 मे 1984 के दौरान वह डायरेक्टर रहे है | प्रोफ रमशरणने 1954 से 1955 तक ब्रूकलिन न्यूयॉर्क् के पॉलिटेक्निक संस्थान मे काम किया है | वह 1984 से 2003 मे रिसर्च इंस्टीटयूट मे मानद प्रतिष्ठित प्रोफेसर एमेरिटस रहे थे |

उपलब्धि

पूरसकार और सम्मान

  • प्रो रामशरण को सन 1966 मे, भारत सरकार शांती स्वरुप भटनागर पूरस्कार से सम्मानित किया गया था |
  • सन 1980 मे रामशरण को वासविक पूरस्कार प्रापता हुआ था |
  • सन 1985मे उनहे आयएनएसए आर्यभटटा पदक प्रातपा हुआ था |
  • सन 1985 मे उन्हें भारत सरकारव्दारा पघभूषण पूरस्कार से सम्मानित किया गया था |
  • 1955 मे वह भारतीय विज्ञान अकादमी के फेलोरहे है |
  • सन 1972 मे उनहें इंडियन नेशनल साइंस अकादमी का फेलो चूना गया था |

पूस्तक/ग्रंथ

  • सी व्ही रमन ॲण्ड साइंटीफीक पेपर्स ऑफ सी व्ही रमन सी रामशरण स्कॅटरींग ऑफ लाइट 1989 |
  • सी रामशरण का बेंगलूरा मे 29 दिसंबर 2003 को निधन हुआ है |

उम्मीद करता हु आपको शिवराज रामशरण का जीवन परिचय (Shivraj Ramsharan Biography in Hindi) के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा. अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपना सन्देश भेज सकते है. हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्दी देने की कोशिस करेंगे. अगर आपको हमारा लिखा गया पोस्ट पसंद आता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. आर्टिकल को पढने के लिए धन्यवाद !

अगर आप शिवराज रामशरण का जीवन परिचय (Shivraj Ramsharan Biography in Hindi) के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप विकिपीडिया पर जा सकते है।