FSSAI क्या है? फ़ूड लाइसेंस कैसे बनवाए पूरी जानकारी हिंदी में पाए

FSSAI क्या है (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण क्या होता है)

आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण क्या होता है का खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रणाली को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत भारतीय खाद सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण का गठन किया इसका संचालन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा किया जाता है खाद्य अधिनियम के विभिन्‍न प्रावधानों को लागू करने का कार्य करता है अगर हम किसी मिठाई की दुकान पर जाते हैं और वहां से मिठाई खरीदते हैं तो इस विभाग का कर्तव्य बनता है कि मिठाई में की गई दुकानदार द्वारा मिलावट को चेक करना तथा उस पर कड़ी से कड़ी एक्शन लेना जिससे कि ऐसा कार्य नहीं किया जा सके और कस्टमर को बिन मिलावट की मिठाई मिले यह कर्तव्य इस विभाग का बनता है इस विवाद का मुख्य कार्य ही है कि शहर में बिक रहे हर एक सामान का टेस्ट करें जिससे कि यह पता चले कि कि सामान में कितना मिलावट है मिलावट के आधार पर यह विभाग तरह-तरह के जुर्माने लगाता है तथा उसे रोकने के लिए अनेकों प्रयास करता है । चलिए FSSAI Kya Hai इसके बारे में और जानने की कोसिस करते है.

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का गठन कब हुआ था?

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का गठन 2006 में हुआ था यह विभाग भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के द्वारा अंडर में आता है.

फ़ूड लाइसेंस कैसे बनवाए?

एफएसएसएआई की नई एडवाइजरी के अनुसार अब इन व्यापारियों के लाइसेंस जनाधार केंद्रों पर बनेंगे। खास बात यह है कि आवेदन करते ही हाथों-हाथ उन्हें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। खाद्य पदार्थ तैयार करने और बेचने वालों को फूड सेफ्टी का लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। इसमें सामान्य ठेली लगाने वालों से लेकर बड़े होटल और उद्योग तक शामिल होते हैं। खाद्य सुरक्षा अभिकरण के लाइसेंस के बिना खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकती है अभी तक यह लाइसेंस जिला अभिहीत अधिकारी के स्तर से जारी किए जाते थे इसके लिए व्यापारियों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे साथ ही फूड इंस्पेक्टर की खुशामद भी करनी पड़ती थी लेकिन अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने सालाना 12 लाख से कम टर्नओवर वालों को राहत भी सरकार ने राहत दी है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का मुख्यालय कहा है

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण का प्रमुख मुख्यालय दिल्ली में स्तिथ है.

FSSAI का पूरा नाम क्या है?

FSSAI का पूरा नाम भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण है.

उम्मीद करता हु FSSAI Kya Hai इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आते है तो आप अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे. धन्यवाद !