घरेलू हिंसा पर निबंध – Domestic Violence Essay in Hindi

इस पोस्ट में घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। यह निबंध आपको स्कूल, कॉलेज और कई जगहो पर काम आने वाला है । हम इस निबंध मे महिलाओ के प्रति हो रही घरेलू हिंसा के बारे मे जानेगे । आखिर क्यो महिलाओ को घर के बाहर और अंदर इतना परेशान किया जाता है ?

इसके साथ-साथ हम घरेलू हिंसा से निपटने के कुछ उपाय भी आगे बताएँगे । इसलिए अंत तक इस निबंध को जरूर पढे । हम पर भरोसा करें, घरेलू हिंसा पर निबंध को पढ़ने के बाद शायद ही आपके मनमे इसके बारे मे कोई संदेह रहेगा । तो चलिए घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi) के बारे में अलग अलग विचार को समझाते है।

उदाहरण 1. घरेलू हिंसा पर निबंध- Domestic Violence Essay in Hindi

विश्व मे भारत को परंपराओ और संस्कृतिओ का देश कहा जाता है । और दुनिया मे अगर महिलाओ को सबसे ज्यादा कोई देश सम्मान देता है, तो वो भारत है । क्योकि हमारे देश मे महिलाओ को देवी का स्वरूप मानकर उनका सम्मान किया जाता है और पूजा जाता है ।

परंतु फिर भी क्यो महिलाओ पर दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है । उनके साथ ना सिर्फ घर के बाहर बल्के घर के अंदर भी घरेलू हिंसा के अपराध हो रहे है ।

इसमे बच्चो से लेकर युवा और बूढे व्यक्ति तक सभी शामिल है । आए दिन हम दैनिक समाचार मे देखते है की, एक दुल्हन को दहेज के लिए घर मे ही मार दिया गया, एक बूढ़े व्यक्ति ने संपत्ति के विवादो से बाज आकर आपघात किया या पिता ने गुस्से मे आकर अपने ही बेटे की हत्या करदी ।

लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू हिंसा से सबसे ज्यादा महिलाए परेशान है । इसलिए अगर हमारे देश मे महिलाओ का विकास करना है, तो सबसे पहले हमे घरेलू हिंसा को जड़ से खतम करना होगा । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

क्या है घरेलू हिंसा ?

घरेलू हिंसा को साधारण भाषा मे समजे तो, घर मे ही किया जाने वाला एक प्रकार का हिंसात्मक व्यवहार । घरेलू हिंसा का मुख्य उदेश्य दूसरे व्यक्ति को काबू करना और अपनी इच्छाओ को पूरी करना है ।

इसमे घर के कोई एक सदस्य को बाकी के सदस्यो द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाता है । और इसमे ज़्यादातर महिलाऐ ही शिकार होती है ।

राज्य महिला आयोग के अनुसार यदि परिवार का कोई पुरुष अगर महिला के साथ मारपीट या अन्य रूप से प्रताडित करे तो वह महिला घरेलू हिंसा का शिकार कहलाएंगी ।

संयुक्‍त राष्‍ट्र जनसंख्‍या कोष (unfpa) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की कुल विवाहित महिलाओ मे से दो-तिहाई विवाहित महिला घरेलू हिंसा की शिकार है ।

वर्तमान मे महिलाओ के साथ-साथ पुरुषो को भी घरेलू हिंसा का सामना करना पड रहा है । लेकिन भारत मे महिलाओं की तुलना मे पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा कम है, परंतु पश्चिमी देशों के कुछ भागो मे पुरुष घरेलू हिंसा ने एक घातक रूप ले लिया है ।

कुछ महीनो पहले चंडीगढ़ और शिमला मे कई पति ने इकट्ठा होकर अपनी पत्नियों और परिवार द्वारा हो रहे घरेलू हिंसा के विरोध मे आवाज़ उठाई थी । इन लोगो ने अपने अधिकार और सुरक्षा के लिए अपनी राय दी थी । इसलिए वर्तमान मे पुरुषों के लिए भी एक कानून बनाने की आवश्यकता है ।

महिला और पुरुष के अलावा सामान्य बच्चे भी घरेलू हिंसा के शिकार है । एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा मे महिलाओ के बाद दूसरा स्थान बच्चो का है । जिसमे माता-पिता, शिक्षक और पड़ोसी लोग ज़्यादातर बच्चो पर मानसिक और शारीरिक हिंसा करते है । घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ भी घरेलू हिंसा के कई मामले आए दिन हम दैनिक समाचार मे देखते है ।

इनके साथ घरेलू हिंसा का मुख्य कारण यह है की, बच्चे अपने माता-पिता के दवाई या अन्य खर्चों को नहीं उठा पाते । इसके अलावा संपत्ति हथियाने के लिए भी उन्हे बहोत परेशान किया जाता है और पीटा जाता है । लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा परेशान और सबसे ज्यादा हिंसा महिलाओ के खिलाफ ही होती है, इसे कोई नकार नहीं सकता । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

घरेलू हिंसा के प्रकार

वैसे अगर देखा जाय तो घरेलू हिंसा के मुख्य चार प्रकार है । शारिरिक हिंसा, भावनात्मक हिंसा, लैंगिक हिंसा और आर्थिक हिंसा । चलो हम इसको बारी-बारी समजते है ।

शारीरिक हिंसा

महिला के साथ मारपीट करना, उन्हे डराना या धमकाना, उन्हे धक्का देना या ठोकर मारना और लात या मुक्का मारना यह सभी शारीरिक हिंसा मे शामिल है । इसके अलावा भी अगर किसी अन्‍य रीत से महिला को शारीरिक पीड़ा या नुकसान पहुंचाए तो यह भी शारीरिक हिंसा मे शामिल होगा ।

भावनात्मक हिंसा

किसी भी जगह महिला का अपमान करना, उसके चरित्र पर उंगली उठाना, दहेज लाने के लिए मानसिक त्रास देना, बार-बार अपमानजनक टिप्पणी करना, सबके सामने उनकी निंदा करना या हंसी उड़ाना,

पुत्र ना होने पर भी उनको परेशान करना, घर से बाहर ना निकलने देना, महिला की पसंदीदा व्यक्ति से शादी ना कराना या किसी और व्यक्ति से शादी कराने के लिए परेशान करना, नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर करना,

पुरुष द्वारा आत्महत्या करने की धमकी देकर मानसिक त्रास देना या अन्य किसी प्रकार का मौखिक दुर्व्यवहार भी भावनात्मक हिंसा मे शामिल है । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

लैंगिक हिंसा

किसी महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करना, बलात्कार करना, अश्‍लील चीज़ों को देखने के लिए मजबूर करना और इसके लिए उनके साथ दुर्व्यवहार करना लैंगिक हिंसा मे शामिल है ।

आर्थिक हिंसा

महिला और उसके बच्चों की पढ़ाई, कपड़े, खाना और दवाइयां जैसी प्राथमिक जरूरीयाते पूरी न करना, नौकरी न करने देना या उसकी आय को जबरन ले लेना, घर को चलाने के लिए या घर की उपयोगी वस्तुओं को रोकना आर्थिक हिंसा मे शामिल है ।

घरेलू हिंसा के मुख्य कारण

घरेलू हिंसा का पहला कारण पुरुषो की मूर्खतापूर्ण मानसिकता । पुरुषो को लगता है की, महिलाएँ उनसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से बहोत ज्यादा कमजोर होती है । और इसीलिए वह महिलाओ के साथ किसी भी कारण हिंसा कर सकते है ।

कुछ ना मर्द पुरुष का मानना कि, मर्द होने का अर्थ ही यह है की महिलाओ पर नियंत्रण । फिर महिला के साथ हिंसा करना ही क्यो न हो इसके अलावा दहेज भी घरेलू हिंसा का एक बड़ा कारण है । जब एक महिला से मांगी हुई चिजे दहेज मे नहीं मिलती तो पुरुष और उसका परिवार महिला के साथ मारपीट करता है ।

कई जगहो पर दहेज के लिए महिलाओ को जिंदा जलाए जाने की खबरें भी आपने समाचार मे देखि होगी । इसके अलावा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों मे विधवाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा बढ़ने लगी है । उनके पति की मृत्यु के बाद उचित भोजन, कपड़े और अन्य चीज़ों से वंचित करके परिवार द्वारा परेशान किया जाता है ।

और ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पुनर्विवाह के लिए महिलाओ को अनुमति नहीं दी जाती । जब विवाहित संबंधों मे समस्या आती है, तब भी पुरुष द्वारा महिलाओ को सताया जाता है ।

कई बार पुरुष अपनी पत्नि या परिवार वालो की बातों को अनदेखा करता है या उसकी आमदनी से घर को चलाने मे समस्या आती हो, तब पुरुषों को भी घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है ।

इसके अलावा जब एक पुरुष घरेलू कामो मे परिवार वालो को मदद नहीं करता या बच्चों की उचित देखभाल नहीं करता, तब भी पुरुषो को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है । जब कोई बच्चा अपने माता-पिता के आदेशों को ठुकराता है या पढ़ाई में खराब प्रदर्शन करता है, तब बच्चो के विरुद्ध घरेलू हिंसा होती है ।

कई बार पड़ोस के बच्चों की बराबरी की वजह से भी बच्चो के साथ घरेलू हिंसा की जाती है । बूढ़े माता-पिता की दवाईया या अन्य खर्चे जब बढ़ने लगते है, तब उनके ही बच्चे उन पर पैसे खर्च करने मे झिझकते है । जिसकी वजह से इन बूढ़े माता-पिता भी घरेलू हिंसा का शिकार हो जाते है ।

कई बार बच्चे इनसे छुटकारा पाने या उनकी संपत्ति हथियाने के लिये उनको मार भी देते है । और इस तरह मनुष्य का हर वर्ग घरेलू हिंसा से परेशान है । परंतु इसमे सबसे ज्यादा महिलाओ को सताया जाता है । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

घरेलू हिंसा के खतरनाक प्रभाव

घरेलू हिंसा से ना सिर्फ पीड़ित व्यक्ति को चोट पहुंचती है, बल्के उसका पूरा समाज और परिवार इससे प्रभावित होता है । और जिस व्यक्ति के साथ घरेलू हिंसा हुई है, उसे मानसिक रूप से बाहर आ पाना बहोत ज्यादा मुश्किल है । कई जगहो पर यह देखा गया की, घरेलू हिंसा से पीड़ित व्यक्ति की सोच नकारात्मक हो जाती है ।

कई जगहो पर घरेलू हिंसा से पीड़ित व्यक्ति को मानसिक आघात इतना खतरनाक होता है की, वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठते है । एसे लोगो के अंदर आत्मसम्मान जैसे गुणो की कमी हो जाती है।

इसके अलावा उन्हे घबराहट, चिंता, अकेलापन, भोजन और नींद की समस्याएं भी उत्पन्न होती है । और इन सबकी वजह से धीरे-धीरे वो नशीले पदार्थो का आदि बनने लगता है । एसी स्थितियो मे कई बार व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेता है ।

हिंसा का शिकार हुई औरते सामाजिक जीवन की गतिविधियों में भी बहोत कम भाग लेती है । जब किसी परिवार मे एसी हिंसा होती है, तब उस घर के बच्चे भी आक्रामक व्यवहार सीखते है । यही बच्चे बड़े होकर घरेलू हिंसा को और बढ़ाते है ।

कुछ लोगो के मुताबिक जिन परिवारों मे घरेलू हिंसा होती है, वहां डर की वजह से बच्चे ठीक से भोजन भी नहीं खाते है । एसे बच्चो की वृद्धि और विकास मे देर लगती है । जिसकी वजह उनकी सीखने-समझने की शक्ति बहोत धीमी और कम हो जाती है । इसलिए हमेशा किसी भी समस्या को बैठकर सुलजाने की कोशिश करे, क्या पता आपको हिंसा करने की जरूरत ही न पड़े । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

घरेलू हिंसा का समाधान

घरेलू हिंसा की बढ़ती घटनाओ को देख भारत सरकार ने 2005 मे ही घरेलू हिंसा अधिनियम कानून बनाया था । और इसे 26 अक्टूबर, 2006 को संपूर्ण भारत मे लागू किया गया था । इस अधिनियम को महिला एवं बाल विकास आयोग द्वारा संचालित किया जाता है ।

इस अधिनियम के तहत शहर मे कुल आठ संरक्षण अधिकारी नियुक्त किए जाते है । इनका काम घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनकर जांच पड़ताल करना है । और जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले को न्यायालय मे भेजा जाता है ।

अगर किसी महिला को परिवार द्वारा अपशब्द कहे जाए, उनके साथ मारपीट की जाए या उन्हे हर चीज़ के लिए रोक-टोक की जाए तो एसी महिला घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत उन पर केस दर्ज़ कर सकती है ।

सरकार ने तो इन अपराधीओ खिलाफ कार्यवाही करली, लेकिन सरकार को जब तक सामान्य लोगो का साथ नहीं मिलगा तब तक हम घरेलू हिंसा जैसी समस्याओ को जड़ से खतम नहीं कर सकेंगे ।

इसके लिए हमे खुद एसे आश्रय गृहो की स्थापना करनी होगी, जहा घरेलू हिंसा से पीड़ित व्यक्ति रह सके । इससे पीड़ित व्यक्ति के अंदर यह डर खत्म हो जाएगा की, वो घर से भाग कर कहा जाएगी । इसके लिए हमे कुछ शक्तिशाली संगठनों को साथ रखना होगा ताकि उस पीड़िता को कोई आश्रय गृहो मे मारने आए तो उसका बचाव हो सके ।

इन सब के लिए हमे तो कार्य करना ही होगा लेकिन इसके साथ-साथ हमे और लोगो को भी जागरूक करना होगा । हमे भारत की हर महिला तक उसके अधिकारो की जानकारी देनी होगी । और इनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून भी उन तक पहोचाने होगे । बड़े-बड़े नेता और प्रसिद्ध लोग महिलाओ पर अत्याचारों करने वाले लोगो के विरोध मे बोले और उनकी निंदा करे ।

इसकी वजह से अपराधियो पर मानसिक दबाव आएग और कुछ हद तक घरेलू हिंसा शांत होगी । और एसे कई तरीके है, जिससे हम महिलाओ पर हो रहे आत्याचार और घरेलू हिंसा को रोक सकते है । अब यह हमारी ज़िम्मेदारी है की, हम किस तरह महिलाओ की मदद कर सकते है और उन्हे हिंसा से बचा सकते है । (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

निष्कर्ष

इतना सब कुछ जानने के बाद शायद अब आप लोगो को पता चल गया होगा की, आखिर क्यो हमे घरेलू हिंसा पर विचार करने की जरूरत है ?इसमे भी खास कर महिलाओ पर हो रही घरेलू हिंसा, क्योकि वर्तमान मे नारी सुरक्षा हम सब के लिए एक गंभीर समस्या है । और इस समस्या का तब तक समाधान नहीं होगा जब तक हम सब एक जुट न हो । सिर्फ सरकार और कानून की वजह से इसमे कोई बदलाव नहीं होगा ।

उदाहरण 2. घरेलू हिंसा पर निबंध- Domestic Violence Essay in Hindi

घरेलू हिंसा दुनिया के लगभग हर समाज में मौजूद है। इस शब्द को विभिन्न आधारों पर वर्गीकृत किया जा सकता है। पति या पत्नी, बच्चों या बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा कुछ सामान्य रूप से सामने आए मामलों में से कुछ है।

पीड़ित के खिलाफ हमलावर द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की रणनीति हैं। शारीरिक शोषण, भावनात्मक शोषण, मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार या वंचितता, आर्थिक अभाव / शोषण आदि, सबसे आम प्रकार की गालियाँ हैं जो पीड़ितों द्वारा सामना की जाती हैं।

घरेलू हिंसा न केवल विकासशील या विकसित देशों की समस्या है। यह विकसित देशों में भी बहुत प्रचलित है। घरेलू हिंसा हमारे छद्म सभ्य समाज का प्रतिबिंब है। सभ्य दुनिया में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

लेकिन हर साल जितने मामले सामने आते हैं, वे एक उच्च अलार्म को बढ़ाते हैं। और यह पूरी तस्वीर नहीं है, जैसा कि; अधिकांश मामले रोजमर्रा की जिंदगी में अपंजीकृत या किसी का ध्यान नहीं जाता है। यह हमारे समाज में एक बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है और इसे लोहे के हाथों से निपटना पड़ता है।

महिलाएं और बच्चे अक्सर सॉफ्ट टारगेट होते हैं। भारतीय समाज में स्थिति वास्तव में भीषण है। केवल घरेलू हिंसा के परिणामस्वरूप, दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। निरक्षरता, पुरुष लोक पर आर्थिक निर्भरता और अन्यथा पुरुष प्रधान समाज समस्या के कुछ जिम्मेदार कारक हैं। दहेज एक प्रमुख कारण है जिसके परिणामस्वरूप नवविवाहित दुल्हनों के खिलाफ हिंसा होती है।

महिलाओं पर शारीरिक हमला करना, भयावह टिप्पणी करना और उन्हें बुनियादी मानवीय अधिकारों से वंचित करना अक्सर देश के कई हिस्सों में दिखाया जाता है। इसी तरह, बच्चों को भी इस अमानवीय व्यवहार का निशाना बनाया जाता है।

मामले में गंभीर इन-व्यूइंग की आवश्यकता है। ऐसे मामलों में समाज के सदस्यों का दोहरा मापदंड और पाखंड स्पष्ट है। कई बार, दुर्व्यवहार करने वाला या तो व्यवहार में मनोवैज्ञानिक होता है या उसे इस गलत व्यवहार के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श की आवश्यकता होती है। लेकिन आम तौर पर घरेलू हिंसा समाज के एक वर्ग द्वारा दिखाए गए संचयी गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का परिणाम है।

न केवल दुर्व्यवहार करने वाला मुख्य अपराधी है, बल्कि जो लोग इसे मूकदर्शक की तरह होने और व्यवहार करने की अनुमति दे रहे हैं, वे अपराध के भागीदार हैं। हाल ही में, भारत में, स्थिति से निपटने के लिए, घंटी बजाओ ’नामक एक अभियान शुरू किया गया था।

अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के व्यक्तियों को घर और आस-पास हो रही घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना था। अभियान एक बड़ा हिट था और सफलतापूर्वक इस मुद्दे की ओर भीड़ का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा।

सरकार ने घरेलू हिंसा अधिनियम को भी बनाया और लागू किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए में नियम और कानून पेश किए गए हैं। कानून एक प्रभावी आश्रय देता है और दोषियों से सख्ती से निपटता है। लेकिन कानून बनाना पर्याप्त नहीं है।

लोगों को जागृत होकर उठना पड़ेगा। उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताना होगा। प्रत्येक मनुष्य मूल सम्मान और सम्मान का हकदार है।

कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने का हकदार नहीं है। इसके अलावा, कानून प्रवर्तन, घरेलू हिंसा की जड़ें गहरी हैं। यह समाज की मानसिकता है कि एक ओवरहॉलिंग को कैश किया जाता है। समाज व्यक्तियों के संविधान के अलावा कुछ भी नहीं है।

प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक संशोधन करने चाहिए और समाज बदल जाएगा। यह स्वयं और दूसरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का उच्च समय है। घरेलू हिंसा का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं है और इससे दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

उदाहरण 3. घरेलू हिंसा पर निबंध- Domestic Violence Essay in Hindi

“दुल्हन को दहेज के लिए मौत की सजा दी गई”, “स्कूल जा रहा बच्चा पिता द्वारा पीटने के बाद अपनी चोटों के कारण दम तोड़ देता है”, “एक सत्तर साल का व्यक्ति संपत्ति विवाद में मारा गया”, “चंडीगढ़ में पुरुषों का उत्पीड़न …”

ये सब और कुछ नहीं, यादृच्छिक रूप से किसी भी अखबार की ओर मुड़ें और आपको पूरे देश में इस तरह की हिंसा की खबरें मिलेंगी। ये सभी वे हैं जो हमें मीडिया के विभिन्न रूपों के माध्यम से पता चले हैं।

इस तरह के और भी मामले हैं जो हर दिन बिना लाइसेंस के चलते हैं। वास्तव में, उन मामलों को शामिल करें, जिन्हें हम स्वयं करते हैं या जिन्हें हम पड़ोस में देखते हैं, लेकिन उनकी घटनाओं को कम करने के लिए एक भी कदम उठाने में संकोच करते हैं।

हमारे समाज में हिंसा फूट रही है। यह लगभग हर जगह मौजूद है और कहीं न कहीं यह विस्फोट हमारे घरों के दरवाजों के ठीक पीछे है। हमारे देश भर में घरों के बंद दरवाजों के पीछे, लोगों को प्रताड़ित, पीटा और मारा जा रहा है।

यह ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों, शहरों और महानगरों में भी हो रहा है। यह सभी सामाजिक वर्गों, लिंग, नस्लीय रेखाओं और आयु समूहों को पार कर रहा है। यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में एक विरासत बनती जा रही है।

हमारे घरों के भीतर हिंसा की इस विस्‍फोटकारी समस्‍या का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द है घरेलू हिंसा। यह हिंसा किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति है, जिसके साथ हम एक रिश्ते में हैं, चाहे वह पत्नी हो, पति हो, बेटा हो, बेटी हो, माँ हो, पिता हो, दादा-दादी या परिवार का कोई अन्य सदस्य हो।

यह किसी पुरुष या महिला का किसी अन्य पुरुष या महिला के प्रति अत्याचार हो सकता है। कोई भी पीड़ित और पीड़ित हो सकता है। इस हिंसा में शारीरिक, यौन या भावनात्मक जैसे विभिन्न रूपों में विस्फोट होने की प्रवृत्ति है।

प्राचीन काल से, घरेलू हिंसा उस समाज का एक आंतरिक हिस्सा रही है जिसमें हम रह रहे हैं। योगदान करने वाले कारकों में किसी अन्य परिवार के सदस्य पर नियंत्रण पाने की इच्छा, व्यक्तिगत लाभ के लिए किसी का शोषण करने की इच्छा, एक कमांडिंग में होने की भयावहता हो सकती है।

स्थिति हर समय किसी के वर्चस्व को प्रदर्शित करती है और आगे भी। विभिन्न अवसरों पर, मनोवैज्ञानिक समस्याएं और सामाजिक प्रभाव भी घुलमिल जाते हैं।

वर्तमान निबंध भारत में प्रचलित घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपों से संबंधित है। घरों में होने वाले उनके कारणों का स्पष्ट रूप से विश्लेषण किया गया है। भौगोलिक स्थान और संस्कृति में परिवर्तन के साथ रूपों की तीव्रता में भिन्नता को भी संबोधित किया गया है।

विभिन्न प्रकार की घरेलू हिंसा के संभावित परिणामों और संभावित उपायों पर प्रकाश डाला गया है। अंत में, विषय के पूर्ण विश्लेषण के बाद तथ्यों और आंकड़ों को हाथ में लेकर एक निष्कर्ष निकाला गया है। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

भारत में घरेलू हिंसा के विभिन्न रूप और उनके कारण

घरेलू हिंसा का यह रूप सबसे आम है। इसके प्रचलित होने का एक कारण समाज की रूढ़िवादी और मूर्खतापूर्ण मानसिकता है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमजोर होती हैं। हालाँकि आज महिलाओं ने जीवन के लगभग हर क्षेत्र में खुद को साबित कर दिया है कि वे पुरुषों से कम नहीं हैं, उनके खिलाफ हिंसा की खबरें पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक हैं।

संभावित कारण कई हैं और देश की लंबाई और चौड़ाई में विविधता है। यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड रिपोर्ट के अनुसार, लगभग दो-तिहाई विवाहित भारतीय महिलाएँ घरेलू हिंसा की शिकार हैं और भारत में 15 से 49 वर्ष की उम्र की 70 प्रतिशत विवाहित महिलाएँ पिटाई, बलात्कार या जबरन सेक्स का शिकार हैं। भारत में, 55 प्रतिशत से अधिक महिलाएँ घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, खासकर बिहार, यू.पी., एम.पी. और अन्य उत्तरी राज्य।

महिलाओं द्वारा पीछा करने और पिटाई करने के सबसे सामान्य कारणों में दहेज से असंतोष और इसके लिए महिलाओं का अधिक शोषण करना, साथी के साथ बहस करना, उसके साथ यौन संबंध बनाने से इंकार करना, बच्चों की उपेक्षा करना, साथी को बताए बिना घर से बाहर जाना, ठीक से खाना बनाना या खाना न बनाना शामिल है।

समय पर, अतिरिक्त वैवाहिक मामलों में लिप्त होना, ससुराल वालों की देखभाल न करना आदि। कुछ मामलों में महिलाओं में बांझपन भी परिवार के सदस्यों द्वारा उनके हमले का कारण बनता है।

दहेज का लालच, एक पुरुष बच्चे की इच्छा और पति या पत्नी की शराब की लत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के प्रमुख कारक हैं। दहेज की मांग की राशि घर नहीं लाने के लिए युवा दुल्हन को जिंदा जलाए जाने या लगातार प्रताड़ना का शिकार होने की खबरें आई हैं। भारत में महिलाएं पति के अन्य महिलाओं के साथ यौन संबंध के बारे में संदेह के कारण मारना या पीटना भी स्वीकार करती हैं।

वर्ष 1995 में नई दिल्ली में नैना साहनी का तंदूर मर्डर केस एक महिला की एक ऐसी भयानक घटना है जिसमें उसके पति द्वारा तंदूर में जलाया गया था। यह घटना नैना साहनी के अतिरिक्त वैवाहिक मामलों के संदेह का परिणाम थी जिसके कारण उनके खिलाफ वैवाहिक कलह और घरेलू हिंसा हुई।

शहरी क्षेत्रों में कई और कारक हैं जो शुरुआत में मतभेद पैदा करते हैं और बाद में घरेलू हिंसा का रूप ले लेते हैं। इनमें शामिल हैं – अपने साथी की तुलना में कामकाजी महिला की अधिक आय, देर रात तक घर में उसकी अनुपस्थिति, ससुराल वालों को गालियां देना और उसकी उपेक्षा करना, सामाजिक रूप से अधिक आगे रहना आदि।

कामकाजी महिलाओं को अक्सर कर्मचारियों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट और जबरदस्ती सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है। संगठन। कई बार, यह कार्यालय में बेहतर वेतन और पदनाम के लिए स्वैच्छिक हो सकता है।

भारत में युवा विधवाओं के खिलाफ हिंसा भी बढ़ रही है। ज्यादातर वे अपने पति की मृत्यु के लिए अभिशप्त हैं और उचित भोजन और कपड़ों से वंचित हैं।

अधिकांश घरों में, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्विवाह के लिए उन्हें अनुमति नहीं दी जाती है या प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। परमाणु परिवारों में या परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास के मामले सामने आए हैं।

कई बार, महिलाएं अपने पार्टनर द्वारा अपनी मर्जी के खिलाफ खुद का यौन उत्पीड़न भी करती हैं। नर बच्चे को गर्भ धारण न करने के लिए उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है और प्रताड़ित किया जाता है।

जब महिला गर्भपात के लिए असहमत हो जाती है, तो गर्भपात के लिए महिला के गर्भ को चीरना जैसे घटनाएं विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामने आती हैं। कन्या भ्रूण हत्या और कन्या भ्रूण हत्या बढ़ती चिंता का विषय है।

जैसा कि रेबेका जे. बर्न्स ने कहा है, “जब मुझसे पूछा जाता है कि कोई महिला मुझे क्यों नहीं छोड़ती है तो मैं कहता हूं: महिलाएं इसलिए रहती हैं क्योंकि छोड़ने का डर ठहरने के डर से अधिक होता है। वे तब छोड़ेंगे जब रहने का डर छोड़ने के डर से अधिक होगा।

”एक सामान्य भारतीय हाउस वाइफ को अपने पति और परिवार द्वारा उस उत्पीड़न को सहन करने की प्रवृत्ति होती है। एक कारण यह हो सकता है कि अगर वह पति या पत्नी से अलग हो जाए तो बच्चों को कष्टों से बचना चाहिए। साथ ही पारंपरिक और रूढ़िवादी मानसिकता उन्हें बिना किसी विरोध के कष्टों को सहन करने के लिए प्रेरित करती है।

महिलाओं के खिलाफ शारीरिक शोषण के अन्य रूपों में थप्पड़ मारना, मारना, हड़पना, उन पर नशे की लत, सार्वजनिक अपमान और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की उपेक्षा शामिल है। उनके खिलाफ मनोवैज्ञानिक पीड़ा के कुछ अन्य रूप आत्म-अभिव्यक्ति के अपने अधिकारों का पर्दाफाश कर सकते हैं और नट परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा सकते हैं। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा

इस बात पर कोई सवाल नहीं है कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा एक गंभीर और बड़ी समस्या है, लेकिन भारत में पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। समाज में पुरुषों का वर्चस्व एक व्यक्ति को यह विश्वास दिलाता है कि वे घरेलू हिंसा के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।

अपने पति या पत्नी और परिवार के सदस्यों द्वारा पुरुषों की बात करना एक मुद्दा बन गया है और न्यायपालिका के दायरे में घरेलू हिंसा का एक और रूप है। भारत में, महिलाओं के खिलाफ हिंसा की तुलना में, पुरुषों के खिलाफ हिंसा कम होती है, लेकिन यह अब तक पश्चिमी देशों के कई हिस्सों में घातक रूप ले चुकी है।

नर ने उनके खिलाफ हमले की घटनाओं की सूचना दी है जैसे धक्का देना, धक्का देना, थप्पड़ मारना, पकड़ना, मारना, जो उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे से है और कई मौकों पर उनकी जान भी ले लेते हैं।

हाल ही में, चंडीगढ़ और शिमला में सैकड़ों पति इकट्ठा हुए, जिन्होंने अपनी पत्नियों और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के खिलाफ पुरुषों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए अपनी राय दी। यह वर्तमान समय में पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को रोकने के लिए एक विशेष कानून की आवश्यकता को दर्शाता है।

यदि हम घरेलू हिंसा के इस रूप के पीछे के कारणों पर विचार करते हैं, तो हमें कुछ संभावित कारण जैसे कि पत्नियों के निर्देशों का पालन न करना, ‘पुरुषों की अपर्याप्त कमाई, पत्नियों के प्रति बेवफाई, घरेलू गतिविधियों में साझेदार की मदद नहीं करना है’ बच्चों की उचित देखभाल करना, पति-पत्नी के परिवार को गाली देना, पुरुषों की बांझपन, साथी की गतिविधियों की जासूसी करना, हर समय साथी पर शक करना और उस पर भरोसा नहीं करना, कई मौकों पर ससुराल की देखभाल करने के लिए कहने पर पत्नी द्वारा विद्रोह करना।

पुरुषों और महिलाओं के बीच का विवाद सार्वजनिक हो जाता है जिससे समाज विशेषकर गांवों में प्रभावित होता है। शहरी क्षेत्रों में अधिक गोपनीयता के कारण हिंसा के ऐसे रूप अप्रमाणित हो सकते हैं। इसके अलावा परिवारों को शहरी क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगती है। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

बच्चों / किशोर के खिलाफ घरेलू हिंसा

हमारे समाज में बच्चों और किशोरों को घरेलू हिंसा की बुराई से नहीं बख्शा जाता है। वास्तव में, हिंसा का यह रूप महिलाओं के खिलाफ ’हिंसा के बाद रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या के मामले में दूसरा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में और भारत में उच्च / मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के परिवारों में इसकी घटना के रूप में बहुत भिन्नता है।

शहरी क्षेत्रों में, यह अधिक निजी है और घरों की चार दीवारों के भीतर छुपा हुआ है। संभावित कारण माता-पिता की सलाह और आदेशों की अवहेलना, शिक्षाविदों में खराब प्रदर्शन या पड़ोस में अन्य बच्चों के साथ बराबरी पर नहीं होना, माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बहस करना आदि हो सकते हैं।

इसके अलावा, सामाजिक रूप से बुद्धिमान नहीं होने या सक्रिय होने जैसे कारक शामिल हैं। माता-पिता उनसे उम्मीद करते हैं, माता-पिता को गाली देना या परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में बीमार बोलना, समय पर घर नहीं लौटना कुछ अन्य कारक हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कारण बाल श्रम, शारीरिक शोषण या पारिवारिक परंपराओं का पालन न करने के लिए उत्पीड़न, उन्हें घर पर रहने के लिए मजबूर करना और उन्हें स्कूल जाने की अनुमति न देना आदि हो सकते हैं। लड़कियों के खिलाफ घरेलू हिंसा वास्तव में, घरों में अधिक गंभीर है।

जैसा कि भारत की आम भीड़ की मानसिकता है कि शादी के बाद कम से कम एक पुरुष बच्चा होना पसंद करते हैं, ज्यादातर मौकों पर लड़कियों को घर में जन्म लेने के लिए शापित और मारपीट किया जाता है। इस तरह का दुरुपयोग शहरों और गांवों दोनों में प्रचलित है लेकिन बाद के मामले में अधिक आम है। फिर परिवार के सदस्य द्वारा बच्चों में यौन उत्पीड़न के कारण पीडोफिलिया के मामले होते हैं।

वास्तव में, पिछले कुछ वर्षों से प्री-मैच्योर लड़कियों के बलात्कार के मामलों की संख्या बढ़ रही है। किशोर और कॉलेज के छात्रों के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि बलात्कार में लड़कियों में 67 प्रतिशत यौन हमले होते हैं। यौन शोषण और बलात्कार के अलावा, धक्का, थप्पड़ मारना, मुक्का मारना, घूरना और भावनात्मक शोषण बच्चों के खिलाफ घरेलू हिंसा के अन्य रूप हैं।

उपर्युक्त कारणों को जोड़ते हुए, शारीरिक और / या मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के खिलाफ दुर्व्यवहार के उदाहरण भी हैं। उन्हें उचित स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने और उनके साथ विनम्रता से व्यवहार करने के बजाय, इन बच्चों को पीटा जाता है और सहयोग नहीं करने और परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें क्या करने के लिए कहा जाता है, के लिए परेशान किया जाता है।

उन्हें इस तरह के मंदबुद्धि या विकलांग अवस्था में होने का शाप देकर भावनात्मक रूप से भी दुर्व्यवहार किया जाता है। वास्तव में, गरीब परिवारों में, बदले में पैसे पाने के लिए मंदबुद्धि बच्चों के शरीर के अंगों को बेचने की खबरें आई हैं। यह निर्दोष बच्चों के खिलाफ क्रूरता और हिंसा की ऊंचाई को दर्शाता है। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

बुजुर्गों के खिलाफ घरेलू हिंसा

घरेलू हिंसा के इस रूप का तात्पर्य उस हिंसा से है जो घर के बूढ़े लोगों द्वारा अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के अधीन की जाती है। घरेलू हिंसा की यह श्रेणी भारत में काफी हद तक विचाराधीन है। यह उनके बच्चों पर निर्भरता के कारण होता है और अगर हिंसा सार्वजनिक रूप से सामने आती है, तो उनकी देखभाल न किए जाने या बाहर निकाले जाने का डर है।

वृद्ध लोगों के खिलाफ हिंसा के मुख्य कारण हैं

बूढ़े माता-पिता के खर्चों को झेलने में बच्चे झिझकते हैं, बच्चों को भावनात्मक रूप से पीड़ित करते हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए उनकी पिटाई करते हैं। विभिन्न अवसरों पर, परिवार के सदस्यों की इच्छा के विरुद्ध कुछ करने के लिए उन्हें पीटा जाता है। बहुत ही सामान्य कारणों में से एक संपत्ति हथियाने के लिए यातना भी शामिल है।

एक अस्थिर प्रवृत्ति विभिन्न रूपों में घरेलू हिंसा के लिए उम्र बढ़ने वाली महिलाओं की भेद्यता है। लैंगिक भेदभाव की मौजूदा संरचनाओं को देखते हुए, बूढ़ी महिलाओं को भौतिक शोषण, वित्तीय अभाव, संपत्ति हड़पने, परित्याग, मौखिक अपमान, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक पीड़ा का शिकार बनने की तुलना में अधिक जोखिम होता है।

जब वे गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं, तो यह अधिक संभावना है कि यह परिवार की बुजुर्ग महिलाएं हैं जिन्हें उचित स्वास्थ्य देखभाल से वंचित किया जाएगा।

एक व्यापक समझ यह भी है कि वृद्ध महिलाओं की उपेक्षा, अभाव और हाशिए पर उम्र बढ़ने के सामान्य परिणाम हैं। वास्तव में घरों में युवा विधवाओं की दुर्दशा, जैसा कि अब चर्चा की गई है, उन महिलाओं की उम्र बढ़ने के परिणामस्वरूप अधिक गंभीर हो जाती है। वे उस समाज से कटे हुए हैं, जिसमें वे रह रहे हैं, उपेक्षित हैं, दुर्व्यवहार किए गए हैं, शापित हैं, और उन्हें बुरा माना जाता है।

बेटों, बहुओं, बेटियों और पतियों के अत्याचार घरेलू हिंसा का एक और कारण हो सकते हैं, विशेष रूप से वृद्ध महिलाओं के खिलाफ। उन्हें खाना पकाने, हाउसकीपिंग या घर के बाहर की गतिविधियों में भाग लेने से रोक दिया जाता है।

हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर समस्या की सीमा को सही ढंग से मापना मुश्किल है, यह देखते हुए कि अधिकांश परिवार इस तरह के दुरुपयोग से इनकार करते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे बीच में पुराने लोगों की संख्या बढ़ रही है।

एक वर्तमान अनुमान भारत में 60 से अधिक आबादी को 90 मिलियन के आसपास रखता है और 2020 तक 142 मिलियन पुराने लोगों की आबादी होने का अनुमान है। इस जनसांख्यिकीय वास्तविकता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण चिंता यह है कि देश व्यक्ति पर क्या कार्रवाई कर सकता है और सामाजिक स्तर पर दुर्व्यवहार और बुजुर्ग वर्ग की उपेक्षा। (घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi)

भारत में घरेलू हिंसा के अन्य रूप

ऊपर सूचीबद्ध लोगों की तुलना में भारत में प्रचलित घरेलू हिंसा के कुछ और संभावित रूप हैं। एक गंभीर टिप्पणी पर, पारिवारिक युद्ध या कबीले युद्ध देश भर में घरेलू हिंसा के घातक रूप हैं।

इस प्रकार की हिंसा का कारण संपत्ति पर विवाद, शारीरिक या भावनात्मक रूप से किसी अन्य परिवार या कबीले के किसी भी सदस्य को अपमानित करना, किसी धार्मिक समारोह के दौरान उत्पन्न होने वाला कोई धार्मिक कारण या संघर्ष, अन्य परिवार की प्रगति और वित्तीय स्थिति के कारण ईर्ष्या, अंतरजातीय विवाह है। आदि हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश आदि कई राज्यों में हिंसा का यह रूप आम है।

घरेलू हिंसा के अन्य रूपों में से एक घरों में नौकरों और नौकरानियों का इलाज है। कई संपन्न घरों में, नौकर अपने वेतन और बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं। उन्हें परेशान किया जाता है और पीटा जाता है और पर्याप्त आराम किए बिना भी काम किया जाता है। इसी तरह परिवार में पुरुषों द्वारा नौकरानियों का उत्पीड़न किया जाता है। नौकरों के रूप में काम करने वाले छोटे बच्चों पर अत्याचार आम है और बढ़ता जा रहा है।

कुछ हद तक मीडिया हिंसा के उपरोक्त सभी रूपों में योगदान के लिए भी जिम्मेदार है। घरेलू हिंसा की खबरों का अतिरंजित समाचार कवरेज, परिवार के सदस्यों के हाथों एक बहू की यातना की जांच करने वाले दैनिक साबुन, सभी आयु वर्ग के लोगों के खिलाफ हिंसा के एक तत्व को चित्रित करने वाली फिल्में आदि में से कुछ हैं। कौन सा मीडिया पैदा कर रहा है। यह दर्शकों की मानसिकता को दृढ़ता से प्रभावित कर रहा है।

तुलनात्मक रूप से, दृश्य मीडिया इन मामलों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तुलना में कहीं अधिक प्रभावशाली है। बहुसंख्यक भारतीयों की अशिक्षा और भीड़ मानसिकता उन्हें इन सभी मामलों में गुमराह करती है।

अगर आप घरेलू हिंसा पर निबंध (Domestic Violence Essay in Hindi) के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप विकिपीडिया पर जा सकते है।