गायक (Singer) कैसे बनें? पूरी जानकारी

आज के समय सिंगर बनने के लिए सबसे ज़रूरी है टेलेंट और मेहनत। जितने भी प्रसिद्ध गायक- गायिकाएँ हैं उन सब में बचपन से ही सिंगिंग का टेलेंट देखा गया है। अगर आपको भी लगा है की आप में सिंगिंग का टेलेंट है तो आप भी आगे बढ़ने का सोच सकते हैं। बहुत कम ही लोग होते हैं जो भले ही बचपन से बेहद अच्छा न गाते हों पर आगे जा कर जीवन में बहुत अच्छे गायक बनते हैं।

इसीलिए चाहे आप बचपन से बेहद अच्छा गाते हों या बाद में अच्छा खाने लगें आप दोनो ही प्रिस्तिथियों में सिंगर अवश्य बन सकते हैं बस अपनी मेहनत व लगन से काम करते रहें। अगर आपको लगता है कि आप में भी गाना गाने का टेलेंट हैं तो आप सिंगिंग को आगे चलके जीवन में आय का स्रोत बना सकते हैं।

गायक कैसे बनें? (Singer Kaise Bane)

सिंगिंग के व्यवसाय में पॉपुलर तो होते ही हैं परंतु पॉपुलर होने के साथ साथ आपको बहुत ही अच्छी दौलत भी मिलती है। और इसी कारण यानी इसी दौलत के आकर्षण से आकर्षित हो कर कई लोग सिंगिंग को अपना भविष्य या अपना व्यवसाय बनाने निकल पड़ते हैं। परंतु उन्हें समझना चाहिए कि अगर उन लोगों में सिंगिंग का कोई टेलेंट नहीं है और उनकी आवाज़ अच्छी नहीं है या उन में सिंगर बनने का कोई टेलेंट नहीं है तो उन्हें सिंगिंग को व्यवसाय बनाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए और इसकी तरफ अपना करियर बिल्कुल नहीं ले जाना चाहिए।

बॉलीवुड में एक अच्छा व प्रसिद्ध गायक बनने के लिए जितनी जल्दी गायकी सीखी जाए उतना बेहतर है। और जल्दी सीखने का मतलब सीधा सीधा उम्र से है कि जितनी कम उम्र से आप गायकी कर रहें हैं यानी गायकी में आपकी जितनी ज़्यादा पकड़ है आप उसमें उतनी जल्दी व ज़्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति बचपन से ही संगीत सीखता आ रहा है तो उसकी संगीत व सुरों पर पकड़ उस हर इंसान से ज़्यादा ही होगी जिसने कुछ समय से ही सीखना शुरू किया है।

सीधी सीधी बात है जितना ज़्यादा तज़ुर्बा उतनी ज़्यादा संगीत पर पकड़ व उतना ही ज़्यादा आपकी इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की मदद। बचपन से ही ली गई शिक्षा व्यक्ति को अच्छा सिंगर बनाने में मदद करती है अगर आप भी सिंगर बनना चाहते हैं तो जीवन में जितनी जल्दी हो सके अपने आस पास कोई म्युजिक क्लास हो तो उसे अवश्य जोइन करें। सिंगर बनने के लिए सबसे पहले संगीत का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है और जो एक व्यक्ति में भगवान के आशीर्वाद से खुद भी हो सकता है परंतु क्लास जोइन करने के बाद आप और अच्छे व सफाई से गाना गाना सीख सकते हैं जो इस इंडस्ट्री में बेहद ज़रूरी है।

अगर कोई भी व्यक्ति संगीत सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कोर्स द्वारा कर सकते हैं:-

  • दसवीं के बाद किए जाने वाले कोर्स :-
  1. Certificate In Music
  2. Diploma In Music
  3. Certificate In Instruments
  • बारवीं के बाद किए जाने वाले कोर्स :-
  1. Bachelor Of Music
  2. BA In Music
  3. BA (Hons) Music
  4. BA (Hons) Shastrya Sangeet, Classical Music
  • Graduation के बाद किए जाने वाले कोर्स :-
  1. Master In Music (M. Music)
  2. MA In Music
  3. Phil. In Music
  • Post Graduation के बाद किए जाने वाले कोर्स :-
  1. D In Music

बॉलीवुड व बाकि सिंगिंग में करियर

बॉलीवुड में सिंगर बनने के लिए आपकी सिंगिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। आपको कई जगह जाना पड़ेगा लोगों से गुज़रिशें करनी होंगी व बहुत सारे ऑडिटेशन भी देने होंगे परंतु आपको पीछे ना हट कर और आगे बढ़ कर यह सब करना होगा। इंडस्ट्री में जाते ही सीधा बड़े बड़े स्टूडियोज़ में ही नहीं बल्कि छोटे जैसे TV सीरियल्स व रेडियो में भी ऑडिटेशन देने चाहिए।

अगर आपको यह सब करके भी शुरुआत में कामयाबी नहीं मिलती है तो आप अपने करियर की शुरुआत Youtube के ज़रिये से भी कर सकते हैं। यह भी आज कल एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपना टेलेंट लोगों तक पहुँचा सकते हैं और अगर आपकी किस्मत आपके साथ हुई तो आप बहुत जल्दी वायरल हो कर लोकप्रिय भी बन सकते हैं। आपके फॉलोवर बनेंगे , लोग आपसे सीखेंगे व Youtube  से आपको पैसे भी मिल सकते हैं।

अच्छा सिंगर बनने के लिए कुछ तरीके

  • खुद को जाने व अपने टेलेंट को पहचानें
  • सिंगिंग सीखें यानी सिंगिंग में अपनी पकड़ बनाएँ
  • लोगों के सामने सिंगिंग के डर को दूर करें
  • सेहत व गले का ख्याल रखें
  • जीवन में मोटिवेशन रखें
  • गायकी का अभ्यास करते रहें
  • आवाज़ को सुधारें
  • खुद को आगे बढ़ाएँ
  • खुद का गाना बनकर डालें
  • सिंगिंग ऑडिटेशन दें

यह सब चीज़ें आपको अच्छा व प्रसिद्ध गायक बनने में मदद करेंगे।