RSVP Kya Hai? RSVP का अर्थ क्या होता है पूरी जानकारी

शादी, सम्मान समारोह, बैठक, मिलन समारोह जैसे कई निमंत्रण पत्रों में आपको कार्ड में अंत में यह शब्द लिखा नजर आता है। जिसमें ‘आरएसवीपी’ के साथ आयोजक का नाम, पता और संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर लिखा होता है, लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होता कि इस खास शब्द ‘आरएसवीपी’ का सही अर्थ आखिर है क्या..? आरएसवीपी यानी ‘रिपौन्दे सिल वू प्ले’ Répondez S’il Vous Plaît (Please Respond)। यह एक ऐसा ‘निवेदन’ है, जो कहता है कि, आप अपने आने या न आने की सूचना आयोजक को पहले ही दे दें, ताकि आपके लिए आयोजन स्थल पर हो रही तैयारियां और बेहतर ढंग से की जा सकें।

RSVP Kya Hai?

शादी, सम्मान समारोह, बैठक, मिलन समारोह जैसे कई निमंत्रण पत्रों में आपको कार्ड में अंत में यह शब्द लिखा नजर आता है। जिसमें ‘आरएसवीपी’ के साथ आयोजक का नाम, पता और संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर लिखा होता है, लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होता कि इस खास शब्द ‘आरएसवीपी’ का सही अर्थ आखिर है क्या..? आरएसवीपी यानी ‘रिपौन्दे सिल वू प्ले’ Répondez S’il Vous Plaît (Please Respond)।

यह एक ऐसा ‘निवेदन’ है, जो कहता है कि, आप अपने आने या न आने की सूचना आयोजक को पहले ही दे दें, ताकि आपके लिए आयोजन स्थल पर हो रही तैयारियां और बेहतर ढंग से की जा सकें। कई बार ऐसा होता है कि, लोगों को निमंत्रण कार्ड मिल जाता है, लेकिन उनके पास अन्य न होने की वजह से उस समारोह में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा पाते है |

इसलिए इसी की जानकारी प्रदान करने के लिए निमंत्रण कार्ड का वितरण करने वाले लोग कार्ड में RSVP  शब्द का इस्तेमाल कर देते है | वहीं, RSVP के नियम के मुताबिक़, यदि कोई व्यक्ति  निमंत्रण कार्ड प्राप्त करने के बावजूद भी  समारोह में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच रहे  है, तो वह इस शब्द को पढ़कर उसकी सूचना आयोजक को प्रदान कर देगा |

इस तरह से इस शब्द का इस्तेमाल करने से आयोजक उस व्यक्ति पर होने वाले खर्च से बहुत ही आसानी बच सकता है | यदि आप भी अपने निमंत्रण कार्ड पर RSVP शब्द लिख रहे हैं, तो उसके साथ आपको अपना पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर भी देना होता है क्योंकि,  समारोह में शामिल होने वाले अतिथि आने या न आने की पूरी सूचना आपको समय पर दे सके |

नहीं करते हैं रिस्पॉन्ड

फ्रैंच लैंग्वेज एक्सपर्ट माधुरी मेहता बताती हैं, ‘रिपौन्दे सिल वू प्ले’ (आरएसवीपी) एक फ्रैंच वर्ड है। इसका मतलब होता है ‘प्लीज रिस्पॉन्ड’ या ‘प्लीज रिप्लाय’। लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और वे आयोजक को रिस्पॉन्ड नहीं करते। आरएसवीपी फ्रांस में इस्तेमाल होते-होते पूरी दुनिया में फैल गया।

RSVP लिखा है तो जरूर करें Reply

आएसवीपी का सामान्य अर्थ प्लीज रिप्लाय है। जिस भी समारोह के कार्ड में आरएसवीपी लिखा हो, उस समारोह के आयोजक को आपके पहुंचने या न पहुंचने की जानकारी कार्ड मिलते ही देना जरूरी होता है। हमारे यहां की शादियों की तरह फ्रांस में 1000 लोगों की शादी में 1300 लोग नहीं पहुंच जाते। हर फंक्शन में लोगों की संख्या निर्धारित होती है और उसी के अनुसार सारे इंतजाम होते हैं।

यूरोपियन देशों में है प्रचलित

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएल गर्ग के अनुसार लोग यदि ‘आरएसवीपी’ को फॉलो करें तो अतिथि और आयोजक कई परेशानियों से बच सकते हैं। विदेश के बाद अब यहां भी कुछ लोग इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं। हालांकि इसका प्रतिशत बहुत कम है। निमंत्रण मिलने के बाद यदि अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंच पा रहा है, तो वह आयोजक को न आ पाने का कारण बताता है। इससे आयोजक उस व्यक्ति पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से बच जाता है। हमारे देश में यह शब्द तो प्रचलन में आ गया, लेकिन जानकारी के अभाव में शिष्टाचार का यह तरीका नहीं अपनाया जाता है।

अंग्रेजों के साथ आया

फ्रांस में 18वीं सदी से इस शब्द का इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। जिसे इंग्लैंड की हाई सोसायटी ने एडॉप्ट कर लिया। 20वीं सदी में इंग्लैंड ने अपने निमंत्रण पत्रों पर इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से शुरू कर दिया था। भारत में यह शब्द अंग्रजों के साथ आया था। आज भी विदेशी एम्बेसी के निमंत्रण पत्रों पर आरएसवीपी लिखा जाता है। हम भारतीयों ने भी इस शब्द का अनुसरण करना शुरू कर दिया, लोग अपने निमंत्रण पत्र पर यह शब्द लिखवा तो लेते हैं, लेकिन इसका सही मतलब नहीं जानते।

होते हैं नियम

निमंत्रण पत्र पर आरएसवीपी लिखने के लिए कुछ नियम भी निर्धारित किए गए हैं। ‘आरएसवीपी’ के नीचे आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे व्यक्ति का नाम, पद और संपर्क का नंबर लिखना जरूरी होता है। जिससे अतिथि न आ सकने की जानकारी पूर्व में ही दे सके।

क्या होगा फायदा

  • खाना वेस्ट नहीं होगा।
  • अतिथि के न आने पर रूम बुकिंग समेत उस पर होने वाले अन्य खर्च बचेंगे।
  • व्यवस्थाएं सही समय पर पूरी होंगी।
  • आयोजक को भी अच्छा लगेगा कि, आपने शिष्टाचार निभाकर उसे सूचित किया।

उम्मीद करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी से लाभ मिलेगा तब तक के लिए धन्यवाद |