RSCIT कंप्यूटर कोर्स कैसे करे? पूरी जानकारी

आधुनिक युग में हर जगह हर क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत महत्व है। हम चाहे जहां भी जाये विश्व के किसी भी कोने में नौकरी क्यों न करे कंप्यूटर की शिक्षा उन सब मे अनिवार्य रहती है। वर्तमान समय में सरकारी नौकरी में कंप्यूटर की शिक्षा मांगी जाती है।कंप्यूटर के कुछ न कुछ कोर्स की मांग इन नौकरियों में देखने को मिलती है। ऐसे में जिसने इसे नहीं सीख है उनके लिए यह परेशानी का विषय बन जाता है। कंप्यूटर के बहुत सारे कोर्स होते है उनमें से ही एक है आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स। यह एक बहुत आसान कोर्स है,हर व्यक्ति यह कोर्स करके अपने लिए नौकरी का द्वार खोल सकता है।

RSCIT कंप्यूटर कोर्स कैसे करे? RSCIT Course Kaise Kare?

आरएससीआईटी का पूरा नाम राजस्थान सर्टिफिकेट ऑफ इंफोर्मेटकों टेक्नोलॉजी है। इसकी शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा २५ अप्रैल २००८ में आईटी की शिक्षा को आगे बढ़ने के लिए की गई थी। यह राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित सामान्य कोर्स है। इसमे हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देते है और सर्टिफिकेट प्राप्त करते है। इसकी परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलिने दोनो माध्यमों से होती है । यह कंप्यूटर के डिप्लोमा कोर्स पर आधारित है इसमें हमे माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी पूरी जानकारी मिलती है जैसे- एम एस वर्ड,एम एस एक्सेल,एम एस पॉवरपॉइंट आदि।

इस कोर्स को करने से पहले उम्मीदवार को एक फॉर्म भरना होता है और उसे निर्धारित समय से पहले जमा करना होता है। यह तीन महीने का कोर्स होता है और यह हिंदी व अंग्रेज़ी दोनो में उपलब्ध है। फॉर्म जमा करने के उपरांत ही विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हो सकता है।

आरएससीआईटी कोर्स करना सरल है। इसमें दो परीक्षाएं होतीं है जिनके द्वारा आसानी से इस परीक्षा को पास किया जा सकता है-

१.इंटर्नल परीक्षा

२.मेंस परीक्षा

इंटर्नल परीक्षा-यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है,इसमे आसानी से हम घर बैठे आरएससीआईटी के कंप्यूटर किताब से देख कर लिख सकते है।यह परीक्षा ३० नंबर की होती है और बड़ी आसानी से इसे प्राप्त किया जा सकता है।

मेंस परीक्षा-यह परीक्षा कुल सत्तर अंक की होती है जिसमे हमे २८ अंक लाने होते है क्योंकि इसमें हर प्रश्न २ अंक के होते है और हमे कुल 1चौदह प्रश्नों का सही उत्तर देना होता है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए आरएससीआईटी की किताबों को ध्यान से पढ़ना अनिवार्य है साथ ही पुराने प्रश्न पत्रों को भी सही तरह से देख लेना चाहिए जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि प्रश्न किस प्रकार के आते है इससे पढ़ने में काफी सुविधा होगी।

यह पूरी परीक्षा दो भागों में होती है और इसकी कुल संख्या १०० होती है जिसमे से ७० अंक की लिखित परीक्षा होती है और इसमे हमे पास होने के लिए २८ अंक की आवश्यकता होती है। बाकी की परीक्षा आंतरिक परीक्षा होती है जो ३० नंबर की होती है और इसमे पास होने के लिए 12 अंकों की आवश्यकता होती है यानी कुल मिलाकर हमे १०० में से ४०अंक लाने होंगे तभी जाकर हम इस परीक्षा में पास हो पाएंगे।

इस कोर्स को करने के कई लाभ है जैसे इससे हमारे ज्ञान में वृद्धि होगी,सरकारी व अन्य नौकरियों के द्वार खुल जाएंगे,वर्तमान डिजिटलीकरण के युग में लोगों से बातचीत करने में आसानी होगी,सार्वजनिक व व्यक्तिगत क्षेत्रो में रोजगार वृद्धि होगी,आईटी व कंप्यूटर के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त होगी।

आरएससीआईटी का पाठ्यक्रम काफी विस्तृत है इसमे माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित सभी चीजें सम्मलित है इसके अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम की जानकारी,ऑपरेटिंग सिस्टम,इंटरनेट एप्लीकेशन,डेटा बेस प्रबंधन प्रणाली आदि भी सम्मलित है।

वास्तव में यह एक बहुत फायदेमंद कोर्स है जिसकी सहायता से हम अपने जीवन में और अपने जीवन के व्यवसाय में बहुत उन्नति कर सकते है। यह कोर्स कर लेने के उपरांत सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए हमे सोचना नहीं पड़ेगा साथ ही कंप्यूटर का भी सर्वोच्च ज्ञान हमे प्राप्त होगा। इस कोर्स के समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। राजस्थान की हर सरकारी परीक्षा के लिए यह कोर्स अनिवार्य है.

उसमें इस सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है इसे कोई भी कर सकता है चाहे वह कोई ५ कक्षा का छात्र हो या स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाला विद्यार्थी। यह कोर्स राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेड द्वारा प्रदान किया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है।