हर किसी की जिंदगी में परिवार एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। चाहे परिवार बड़ा हो या छोटा परिवार परिवार ही होता है और बेहद ज़रूरी भी होता है। एक परिवार बच्चे की जिंदगी में उसका पहला स्कूल होता है। हर बच्चे की पढ़ाई की शुरुआत घर से मिले संस्कारों से ही होती है। बच्चे घर में कई चीज़ें सीखते हैं।
मेरा परिवार पर निबंध – Long and Short My Family Essay in Hindi
किसी कल्चर के बारे में जानकारी अपने समाज के बारे में जानकारी अपने कल्चर व तौर तरीकों के बारे में जानकारी यह सब एक बच्चा घर से ही सीखता है। एक तरीके से यह भी कहा जा सकता है की एक इंसान अपने परिवार की छवि सामने रखता है किसी इंसान को देख कर उसके संस्कारों के बारे में पता चलता है और उन संस्कारों से कहीं ना कहीं उनके परिवार के बारे में। सारी अच्छी बुरी आदतें और सही गलत की पहचाने की शुरुआत घर में दिए गए संस्कारों व सोच के अनुसार ही होता है।
में खुद को बेहद खुशनसीब समझती हूँ की मेरा परिवार है। वे बच्चे जिनका परिवार नहीं होता उनकी हालत शायद हम समझ भी नहीं सकते। मेरे परिवार ने मुझे ऐसे संस्कार व ऐसी सोच दी है जिससे में एक अच्छी इंसान बन पायी हूँ। मेरे हिसाब से परिवार एक इंसान की जिंदगी खास कर मेरी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
परिवार होने का सौभाग्य सबके पास नहीं होता। पर जिनके पास यह सौभाग्य है उन्हें कभी कभी इसका मूल्य पता नहीं चल पाता या वे नहीं समझ पाते। कुछ लोग आत्मनिर्भर बने के ख्याल से अपने परिवार से दूर रहते हैं। वह लोग परिवार का महत्व नहीं समझ पाते।
परिवार हमारे लिए इसी लिए मेहत्त्वपूर्ण है क्योंकि वे हमे खुद को आगे बढ़ने व एक अच्छा इंसान बनने में मदद करते हैं। हम लोगों से घुलन मिलना भी सीखते हैं और साथ ही अपनी बुद्धि व सामाजिक ज्ञान बढ़ाने में भी मददगार रहता है। रिकॉर्ड के द्वारा कहा जाता है की वे लोग जिनका परिवार होता है वे अकेले रहने वाले लोगों से ज़्यादा खुश रहते हैं व ज़्यादा अच्छा और सुखी जीवन व्यतीत करते हैं। परिवार ज़रूरत पढने पर आपके और आपकी मुसीबत के बीच पहाड़ बनकर खड़े रहते हैं।
जब पूरी दुनिया भी तुम पर विश्वास ना करे तब परिवार hie है जो हमेशा साथ रहता है व हमारा सहारा बनता है। उसी तरह अगर आप कभी जीवन में पढ़ाई या काम या किसी भी वजह से हताश हो जाए तो परिवार ही सबसे पहले आपको समझकर आपको अच्छा महसूस करवाते हैं।
मेरा परिवार मेरे जीवन के हर उचड चड़ाव में मेरे साथ मेरा सहारा बनके हमेशा ही खडा रहा है और तो और हमेशा रहता है। मेरी माँ मेरा सबसे बढ़ा सहारा है क्योंकि चाहे दुनिया में कोई मेरा विश्वास करे चाहे ना करे मेरी माँ ने हमेशा किया है और मुझे सही गलत की पहचान भी करवाई है। मेरी माँ मुझपर दुनिया के किसी भी और इंसान से ज़्यादा विश्वास करती हैं और हमेशा करती रहेंगी। मेरी माँ मेरी ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार का सहारा है वह हमारे परिवार की रीड की हड्डी की तरह है। उससे अच्छा ना हमारे परिवार को ना कोई संभाल पाया है ना कभी संभाल पाता।
वहीं मेरे पिता मेरे लिए मेरे प्रेरणा के स्रोत हैं वे हमे बिना बताये सारी प्रेशानियों से खुद लड़ जाते हैं ताकि परिवार में तनाव ना बढे। मेरे पिता ने मुझे शक्ति का एक नया मतलब सिखाया है। मेरे भाई बहन मेरे लिए मेरे दोस्त से भी बढ़कर हैं। हमेशा मेरे सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं। मेरे सारे परिवार वाले जब भी मुझे कोई परेशानी हो मुझे सहारा देने के लिए हमेशा त्यार ही होते हैं। मेरा परिवार मेरी शक्ति है जो मुझे हमेशा मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुँचने का सहारा व रास्ता दिखाते हैं।
मैं हमेशा अपने परिवार का शुक्रिया अदा करती रहूँगी मुझे इतना प्यार और सहारा देने के लिए। में अपना जीवन उनके बिना सोच भी नहीं सकती और ना ही कभी सोचना चाहूँगी। वे ही मेरमेरा पहला स्कूल और वही मेरे दोस्त हैं। वह मेरे लिए एक सुरक्षा वातावरण बनाते हैं चाहे घर में चाहे बाहर जिससे मैं हमेशा सुरक्षित महसूस करूँ। मैं अपने परिवार के साथ अपनी सारी बातें कर सकती हूँ। हम सब एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और यही एक परिवार की पहचान होती है।