मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध – Essay On My Best Friend in Hindi

दोस्त एक ऐसा शब्द है जो हर  किसी को नहीं मिल सकता और दुनिया  मे  खूबसूरत शब्द । मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो पारिवारिक या खून से संबंधित  नहीं होता है  लेकिन उसके  बावजूद भी इनसे कम भरोसेमंद भी कोई नहीं होता। पक्की दोस्ती करना हरेक के लिये बहुत कठिन है।

मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध – Long and Short Essay On My Best Friend in Hindi

यह  जीवन का एक  सबसे अनमोल उपहार है । सच्ची दोस्ती सिर्फ किसी किसी के ही नसीब मे  होती है और जीवन की एक बड़ी उपलब्धियों के रुप में गिना जाता है। मे बोहोत हे भाग्यशाली हूँ की मुझे एक दोस्त मिली।

वो मेरी सबसे  अच्छी दोस्त है और मेरा बहुत ख्याल राखी है  रखती है। वो हमेशा मेरा साथ देती  है चाहे मे कितना ही कठिन समयस्या से क्यों न न  गुजर रही हूँ वो हमेशा मेरी मदद करती है जिसे मे कभी नहीं भूल सकती ।मे उसे कॉलेज के टाइम पे मिले पहले हम नए थी तो इतना कभी हमने बात नै की लेकिन एक बार जब मई बोहोत ज़्यदा बीमार थी तो वही थी जिसने मेरी मदद की जिसे मै कभी नहीं भूल सकती।

मैं उसे बहुत ज़्यदा पसंद करती हूँ वो दुनिया की सबसे अच्छी दोस्त है उसके दोस्त हर किसी को नहीं मिल सकता है । मेरी इसे पहले ऐसी कोई दोस्त नहीं थी लेकिन जब मेरी दोस्त मेरी ज़िन्दगी मे आई है तभ से मई बहुत ही ज़्यादा खुश हूँ।

वो मेरे घर आती है और मे भी उसके घर जाती हूँ । हमारा   परिवार  हम दोनों को बहुत प्यार करते हैं और हमारी दोस्ती को पसंद करते हैं। वो मेरे लिये अनमोल है और में  उसे कभी खोना नहीं चाहती मेरे परिवार के बाद एक वही  जिस पर मे भरोसा  कर सकती हूँ । वो कई सारीचीज़ों  और बातों  में मेरी तरह  है। वो कभी भी मुझसे झगड़ा  नहीं करती और मेरी हर बात भी  अच्छे से समझती है  समझती  और समझाती भी  है और उसके वजह से  सारी परेशानियाँ भी खत्म हो जाती है ।

वो बहुत खुले दिमाग की लड़की है अगर मे कभी उससे गलत  तरीके से वयवहार करूँ तो वो मेरी बात का बुरा नहीं मानती है । वो स्वाभाव से बहुत ही मज़ाकिया  है और खाली समय में अपनी बातों और मजाक के द्वारा मुझे हँसाती है। वो बहुत प्यारी और खूबसूरत है और सभी को अपने बात करने के तरीके और मुस्कान से आकर्षित कर लेती है।

कॉलेज मे और परीक्षा में वो मुझे हमेशा अच्छा करने के लिये प्रेरित करती है और हमेशा अच्छा  सहस देती है । और वह अपने स्कूल मे भी बहुत हे ज़्यदा अच्छी स्टूडेंट करती थी । वो अपने हर कठिन कार्यों को सही तरीके से करने के लिये मुझसे सलाह लेती है। अपने कठिन समय में हम दोनों हर चीजों को शान्तिपूरक सही निर्णय लेते हुए भी काम को आपस में बाँट लेते  हैं। हम दोनों क्लास टेस्ट और मुख्य परीक्षा में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते थे ।

जिंदगी में जो ज़रूरत एक दोस्त की होती है वो किसी और की नहीं होती कहा भी जाता है की सारे रिश्ते तो भगवान खुद बना के भेजते हैं परंतु दोस्त तो हम खुद ही चुनते हैं। दोस्त अच्छा मिल जाए तो जिंदगी सवर जाती है और ना मिले तो जिंदगी की सीख मिल जाती हैं।

एक दोस्त का होना ना होना ज़रूरी क्यों है यह तब समझ आता जब जिंदगी में कई बार ऐसी घटनाएँ घट जाती हैं जो आप अपने परिवार या किसी भी बड़े से नहीं कर सकते तब अच्छे से समझ आता है की एक मित्र हो तो उससे बात करके हम अपना मन तो हल्का ही सकते हैं बल्कि एक निर्णय तक भी पहुँच सकते हैं। मेरे जीवन में कई दोस्त आए और गए लेकिन इस वकत जो मेरे साथ हैं वो मेरे साथ हमेशा हैं और यह बात में बेहद अच्छे से जानती हूँ और यह ज़रूरी भी है।