Microsoft Account Kaise Banaye? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, Microsoft के बारे में इसके Microsoft Account Kaise Banaye, Laptop Me Microsoft Account Kaise Banaye, Microsoft Account Ki Services, दोस्तों आज ही है, जब हम आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाने वाले हैं, दोस्तों जैसे कि गूगल के सभी कामों में Gmail की ID इस्तेमाल होती है, ऐसे ही Microsoft की आईडी भी इस्तेमाल होती है, Microsoft Account बनाकर आप कहीं प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट पर भी आप आईडी बनाकर गूगल की तरह ही कई प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं दोस्तों अगर आप विंडो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आपके पास लैपटॉप है तो आपको Microsoft पर Account बनाना बहुत जरूरी होता है, पिछले हो तो थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि Microsoft Par Account Kaise Banaye.

Microsoft Account Kaise Banaye?

दोस्तों अगर आप माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट या सर्विस इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट पर आईडी बनानी होती है, आईडी बनाएं बिना आप माइक्रोसॉफ्ट पर कुछ नहीं कर सकते अगर आप Window Phone का इस्तेमाल कर रहे हो, तो भी आपको Microsoft पर आईडी बनानी पड़ती है, इसके अतिरिक्त Laptop अगर आप इस्तेमाल कर रहे हो तो भी आपको Microsoft पर साइन इन करना होगा, इसके अतिरिक्त अगर आप Microsoft की किसी तरह की Services का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो दोस्तों आपको आउटलुक इस्तेमाल करने के लिए Mocrosoft Account की जरूरत पड़ती ही है, आपके पास MicroSoft Account होना चाहिए, इसका बहुत लाभ मिलता है, जिसकी सहायता से हम Bing, OneNote, Xbox, Msn Services का उपयोग आप कर सकते हो, इसके अतिरिक्त और भी बहुत Services हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं, पर Services  चीजों का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Microsoft Account बनाना जरूरी है।

Laptop Me Microsoft Account Kaise Banaye?

दोस्तों अगर आप Laptop में Microsoft Account बनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं, आप उनको Follow करके बड़ी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं :-

सबसे पहले आप लोगों को इस वेबसाइट Login.live.com पर जाना होगा जब आप यह वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको Create One के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

दोस्तों इसके बाद आपको यह ऑप्शन मिलेगा Use Your Email Instead आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए ईमेल आईडी डालना है।

Email Id डालने के बाद आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखेगा, पासवर्ड के नाम से आपको वहां पर Password डालना है, उसके बाद आप Next पर Click कर दें, तो दोस्तों इसमें जो ईमेल आईडी आपने डाली है, वह जीमेल की आईडी नहीं होनी चाहिए, आप फिर अपना फोन नंबर डालें, उस Phone Number पर एक OTP आएगा, वह OTP आपको Microsoft के इस Account में डालना है, फिर आपका Account खुल जाएगा और आप इसका इस्तेमाल करके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Microsoft Account Ki Services

दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट की सभी प्रकार की Services का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर Account बनाना बहुत जरूरी है, अब आप अकाउंट बना लेते हैं, तो दोस्तों बहुत प्रसिद्ध Services हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि :-

Outlook

दोस्तों  यह माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की मुख्य सर्विस है, इस पर अकाउंट बनाने से  Mail Service Outlook का मुफ्त में प्रयोग कर सकते हो। Email भेजने और प्राप्त करने के लिए Outlook का Use कर सकते है।

Skype

दोस्तों यह एक बहुत ही प्रसिद्ध एप्लीकेशन है, इसका उपयोग अधिकतर लोगों ने किया ही होगा हम बता दें  Skype के द्वारा Video Call भी कर सकते हैं Skype से Video Calling एकदम मुफ्त है, इस एप्लीकेशन में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के साथ वीडियो कॉलिंग होती है।

Onedrive

दोस्तों इस Online Storage Service का इस्तेमाल कर के आप अपने मोबाइल के Data को ऑनलाइन भी रख सकते है। और उन्हें कहीं से भी देख भी सकते है।

Microsoft Office

दोस्तों हो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल आज के समय में हर कहीं होता है  आप इस अकाउंट की सहायता से Microsoft Office का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके लिए आपको Microsoft ID से Office में Log In करना होगा, ऐसा करने से आप आसानी से Document को Open और Edit कर सकते है।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी दोस्तों है, आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Microsoft Account Kaise Banaye, Laptop Me Microsoft Account Kaise Banaye, Microsoft Account ki Services  इसके अतिरिक्त अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दोस्तों हमें जरूर बताना। धन्यवाद