इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर कैसे बने? योग्यता और सैलरी पूरी जानकारी

IB अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती है। इसके बाद उसे इंटेलिजेंस ब्यूरो की प्रवेश परीक्षा तैयारी करनी होती है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही प्रतिभागी IB के साक्षात्कार के लिए उपर्युक्त हो पाता है। इसमें प्रतिभागी का शरीरिक प्रशिक्षण भी होती है। तो इसके लिए प्रतिभागी को मानसिक के साथ साथ शरीरिक भी काफी मजबूत रहना पड़ता है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर कैसे बने? (Intelligence Bureau Officer Kaise Bane)

ये एक खुफिया एजेंसी होती हैं जो एजेंसी देश के लिए खुफिया जानकारी एकत्रित करने का कार्य करती हैं। इसमें कार्य कर रहे लोगो के परिवार वालो को भी जानकारी नही होता की वो किस जगह सेवा में कार्यरत हैं,ये कार्य काफी खतरों से भरा होता हैं इसमें कर्मचारियो को कार्य होने पर देश के बाहर भी जाना पड़ सकता हैं।देश की सेवा के लिए व इस सस्था को गुप्तचर संस्था भी कहां जाता हैं भारत में हर साल हजारो बड़े बड़े मामले इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा हल किये जाते है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो का काम – भारत की एक खुफिया एजेंसियों में से एक है। इनके कई सारे कार्य होते है। जैसे,

  • भारत के अंदर से सुरक्षा संबंधी गुप्त जानकारियां प्राप्त करना।
  • भारत पर होने वाले किसी भी अतांक वादी हमले का पता लगाना।
  • सुरक्षा संबंधी गुप्त जानकारियां हमारी देश की सेना को देना ताकि बाहरी सुरक्षा भी बनी रहे।
  • IB अधिकारी विदेशी एजेंसी के साथ भी देश की सुरक्षा को बनाए रखती है।

IB अधिकारी के लिए योग्यता

IB अधिकारी बनने के लिए कम से कम प्रतिभागी की ग्रेजुेएशन की पढ़ायी पूरी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर का सामान्य जानकारी भी होना चाहिए। इसके बाद ही वह प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए   उपर्युक्त हो पता है।

प्रवेश परीक्षा

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा होती हैं। इसके लिए IB ACIO खुफिया ब्यूरो के सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी परीक्षा होता है। यह परीक्षा प्रति वर्ष होती है।

साक्षात्कार और प्रशिक्षण

इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत की एक खुफिया एजेंसी है। इसकी भर्ती 3 चरणों से हो कर गुजरती है। इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले IB का प्रवेश परीक्षा ( IB ACIO) पास करना होता है। परीक्षा के दो भाग टियर 1 और टियर 2 को पास करने के बाद उम्मीद वार का   साक्षात्कार होता है। उसके बाद परिणाम कि घोषणा होती है। इंटरव्यू पास होने के बाद से की   प्रशिक्षण शुरू होती है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग

IB के प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार पास करने के बाद जैसे ही उम्मीदवार की नियुक्ति हो जाती है उसके बाद उसे प्रशिक्षण के लिए बुला लिया जाता है। इसका प्रशिक्षण 3 चरण में होती हैं। पहले चरण का प्रशिक्षण कुल 60 दिनों की होती है। इसके ट्रेनिंग में कैंडिडेट को। कोई भी उम्मीद वार इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। प्रतिदिन कुल 14 घंटे का प्रशिक्षण होता है। इस प्रशिक्षण में उम्मीदवार की शरीरिक प्रशिक्षण भी होता है।

चरण 2 का प्रशिक्षण दिल्ली में होता हैं। यह प्रशिक्षण भी 60 दिनों की होगी। इसमें कोई शरीरिक प्रशिक्षण नहीं होता। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी की मूल रूप से सैद्धांतिक प्रशिक्षण होता है।

दिल्ली में 60 दिन की प्रशिक्षण के बाद उम्मीद वार की नियुक्ति हो जाती है। उम्मीद वार के नियुक्ति के बाद से ही चरण 3 की ट्रेनिंग शुरू होती है जिसमें नौकरी के दौरान प्रशिक्षण होता है। यह ट्रेनिंग भी 60 दिनों की होती हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर की शक्ति

इंटेलिजेंस ब्यूरो एक गुप्त कार्य है। जो हर किसी को बता कर नहीं कर सकते है। इनके पास अपनी पहचान दिखाने का अधिकार की नहीं होता है। यह बिना किसी वारंट के भी सुरक्षा के लिए के लिए कोई भी कदम उठा सकते है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो की आयु सीमा

इंटेलिजेंस  ब्यूरो के लिए कैंडिडेट की Age 18 से 27 साल तक होनी चाहिए। ST/SC कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 5 वर्ष तक की छूट मिलती है और OBC कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 3 वर्ष तक की छूट मिलती है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पाठ्यक्रम

IB ACIO के टियर 1 के परीक्षा  के सिलेबस में विषय रहेंगे। हिस्ट्री , बायोलॉजी, फिजिक्स, ब्लड रिलेशन टेस्ट, सीरीज कंप्लेशन, इमेज अनालिस्, नंबर, फंडामेंटल अरिथमेटिकल् ऑपरेशन, मैथेमेटिक्स अल्जेबरा, इंग्लिश में इंप्रोवमेंट, वेर्बल कंप्रेहेन्शन Passage, वेर्ब, क्लॉज़स्, वोकाबुलारी, आदि।

टियर 2 परीक्षा में इंग्लिश और राइटिंग स्किल के टेस्ट होते है। इस के व्याकरण, शब्दावली और सामान्य जागरूकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए किताबें

IB ACIO परीक्षा  को क्लीयर करने के लिए कैंडिडेट को बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत है। पढ़ाई के लिए किताबें चाहिए होती है। बाज़ार में कई सारे किताबें है जो इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जैसे –IB ACIO (आर गुप्ता)

ACIO  वर्कबूक (किरण प्रकाशन

इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स लिखित एक्समिनेशन

इंटेलिजेंस ब्यूरो की नौकरी

इंटेलिजेंस  ब्यूरो का काम तो काफी कठिन होता है। इसके अंदर कैंडिडेट असिस्टेंट सुरक्षा ऑफिसर्स, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर्स, असिस्टेंट सुरक्षा ऑफिसर्स आदि के लिए भी भर्ती हो सकते है।

खुफिया ब्यूरो अधिकारी का वेतन

IB ऑफिसर्स  की औसत मंथली सैलरी Rs. 50,000 – 60,000 तक हो सकती हैं। इसकी सैलरी कैंडिडेट के नियुक्ति पद पर निर्भर करती है। कैंडिडेट की जिस पद पर होगी उसकी सैलरी भी उसके हिसाब से होगी।

अगर आप भी अपने देश की सेवा के लिए कुछ करना चाहते है तो आप को भी IB ऑफिसर्स  बनने के लिए तैयारी शुरू कर करें। इस लेख के माध्यम से आईबी अधिकारी क्या होता है उसका काम क्या होता है आईबी अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए कैसे तैयारी करनी चाहिए उसका अध्ययन कैसे करना चाहिए प्रवेश परीक्षा किस प्रकार की होती है प्रवेश परीक्षा होने के बाद साक्षात्कार कैसे होता है उसके बाद प्रशिक्षण कैसे होता है यह सभी जानकारी दी गई है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आई डी ऑफिसर संबंधी जानकारी आप प्राप्त करेंगे और अपनी तैयारी आरंभ करेंगे।