IAS Officer Kaise Bane? IAS ऑफिसर बनके के लिए सभी जानकारी हिंदी में पाए

IAS ऑफिसर कैसे बने?

IAS (Indian Administrative Service) बनाना हर किसी का सपना होता है आज हम इस पोस्ट के द्वरा IAS Officer Kaise Bane के बारे में बताएँगे. आपने अक्सर देखा होगा कि सबका जिंदगी जीने का तरीका अलग होता है और सबके अपने सपने होते हैं जिनको वह पूरा करना चाहता है और पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते है, जैसे कुछ लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर बनना चाहता है, और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए वह आईएएस ऑफिसर(IAS Officer) बनना चाहते हैं, आइये हम जानने की कोशिस करते है IAS Officer Kaise Bane और इनके नियम और कानून क्या है?

IAS officer बनने के लिए बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे गांव से भी युवा आईएएस ऑफिसर बनने के सपने देखते हैं, गांव के कुछ युवा घर से ही अपनी तैयारी करती हैं लेकिन कुछ युवा बड़े शहरों में आकर कोचिंग के माध्यम से आईएएस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन बहुत सारे युवा आज भी ऐसे हैं जिनको अब भी यह नहीं पता कि आईएएस ऑफिसर कैसे बने(IAS officer kaise bane) संपूर्ण जानकारी के अभाव में प्रतिभाशाली युवा इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते जितना अच्छा वह कर सकते हैं इसीलिए आईएएस ऑफिसर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आप सभी को बताई जाएगी |

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप IAS Officer Kaise Bane इसी के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या जरूरी है(IAS officer Bane Ke Liye Kya Zaroori Hai) सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि IAS officer बनने के लिए आपको कितने चरणों से होकर गुजरना होगा यानी की आईएएस बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षा एवं कितनी परीक्षा आपको देनी होगी, परीक्षा का स्वरूप बताने के बाद हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन यह परीक्षा दे सकता है, दोस्तों आईएएस ऑफिसर बनने की प्रक्रिया में मुख्यतः तीन चरण होते हैं

  • पहला चरण – प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Examination)
  • दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा(Main Examination)
  • अंतिम चरण – साक्षरत्कार(Interview)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी अभ्यर्थी पहले चरण को पार करेगा वही अभ्यार्थी अगले चरण की परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेगा, यानी कि अगर कोई अभ्यार्थी पहले आचरण की परीक्षा को पास नहीं कर पाया तो वह अगले चरण की परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाएगा यानी कि IAS Officer बनने के लिए आपको तीनों चरणों को पार करना होगा, यही वजह है कि इस परीक्षा को भारत में होने वाली सभी परीक्षाओं से मुश्किल परीक्षा कहा जाता है

अब हम आपको बताते हैं कि IAS Officer Bane Ke Liye Kya Zaroori Hai

1.Graduation Degree

अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो कम से कम आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत आवश्यक है, अगर आपने ग्रेजुएशन नहीं की है तो आप पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट कीजिए उसके पश्चात ही आप आईएस ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा में प्रतिभाग कर पाएंगे |

2. Age Limit:

अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह जानकारी भी आप को होनी चाहिए कि कितनी उम्र IAS bane ke liye kya zaroori hai आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कम से कम 21 वर्ष की आयु होना आवश्यक है, अगर अधिकतम आयु की बात करें तो उसका विवरण निम्नलिखित रुप से इस प्रकार है:

  • Category अधिकतम आयु सीमा छूट
  • General 32 वर्ष कोई छूट नहीं
  • Obc 35 वर्ष 3 year
  • Sc/St 37 वर्ष 5 year
  • विकलांग 42 वर्ष 10 year

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए 3 चरणों को पार करना होता है तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं प्रारंभिक परीक्षा के सब्जेक्ट के बारे में(IAS Bane Ke Liye Subject )

1. प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल मिलाकर दो परीक्षाएं होती हैं:

  • Paper-I : General Studies
  • Paper-II :General Studies (CSAT)

Paper-II (CSAT) एक क्वालीफाई एग्जाम है इस परीक्षा में आपको बस क्वालीफाई होना आवश्यक है, क्योंकि Paper-I की कटऑफ के आधार पर अभ्यार्थी दूसरी परीक्षा यानी Main परीक्षा में प्रतिभाग कर सकता है,Paper-I and Paper-II (CSAT) दोनों क्वालीफाई होना आवश्यक है परंतु दूसरी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए चयन Paper-I की कटऑफ के आधार पर होगा
प्रारंभिक परीक्षा के विषय(IAS Bane Ke Liye Subject)

Paper-I
( यह पेपर 200 मार्क्स का Object Type Qes का होता है और 2 घंटे में आपको यह पूरा पेपर सॉल्व करना होता है)

  • सामाजिक और आर्थिक विकास(Social & Economic Development)
  •  सामान्य विज्ञान(General Science)
  •  भारत का इतिहास(History of India)
  •  पर्यावरण(Environment)
  •  भारतीय राजनीति(Indian Polity)
  •  भारत और विश्व का भूगोल(Indian,world Geography
  •  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान मामले(Current Affairs)

Paper-II (CSAT)

( यह पेपर 200 मार्क्स का Object Type Questions का होता है और 2 घंटे में आपको यह पूरा पेपर सॉल्व करना होता है)
(IAS bane ke liye subject)

  • सामान्य मानसिक योग्यता
  •  संचार कौशल सहित पारंपरिक कौशल
  •  डाटा व्याख्या
  •  समझ
  •  समस्या को हल करना निर्णय लेना

2. मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा में कुल मिलाकर 9 विषय होते हैं, यानी कि 9 परीक्षाएं आपको पास करनी होती हैं,
Optional Paper- I, English,General Studies I, Optional Paper- II General Studies II,Compulsory indian language,General Studies III,Essay ,General Studies IV,

3.Interview

इंटरव्यू आईएएस बनने की परीक्षा का अंतिम चरण होता है, साक्षात्कार के माध्यम से General Knowledge, Current Affairs, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में दि गई परीक्षाओं में से किसी भी विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

IAS Ke liye Subject Kya Hogi

आईएएस अधिकारी बनने के लिए सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ध्यान से करना चाहिए कई बार अभ्यर्थी ऐसे विषय का चयन कर लेते हैं जिनके बारे में उन्होंने कभी पढ़ा ही नहीं होता, इसीलिए उनके परिणाम भी बेहतर नहीं आ पाते हम आपको यह सुझाव देंगे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन की है उन्हीं विषय को मुख्य परीक्षा में चुनना चाहिए, अगर आप ग्रेजुएशन में Geography, History, Indian Polity,Economic,Public Administrations आदि विषय का चुनाव करते हैं तो आप आईएएस की परीक्षा में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं,

आईएएस अधिकारी बनने के लिए महत्वपूर्ण किताब(IAS Kase Bane Book)

अक्सर अभ्यार्थी यह प्रश्न तो करते हैं कि वह IAS Kase Bane इसी के साथ बुक्स के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है,IAS Officer बनने के लिए आप सबसे पहले NCERT Books को जरूर पढ़िएगा क्योंकि आईएएस अधिकारी बनने के लिए एनसीईआरटी बुक्स का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह पेपर एनसीआरटी बुक्स पर ही आधारित होता है, एनसीईआरटी बुक पढ़ने के बाद आप जो बुक्स हम बता रहे हैं उनका भी अध्ययन जरूर कीजिएगा, आपके समक्ष कुछ महत्वपूर्ण किताबों की सूची प्रदर्शित कर रहे हैं इन्हें आप अवश्य ही नोट कीजिएगा

  • राज्यव्यवस्था – लक्ष्मीकांत की
  •  अर्थव्यवस्था – रमेश सिंह
  •  इंडियन आर्ट एंड कल्चर – नितिन सिंघानिया
  •  भूगोल -ऑक्सफोर्ड पब्लिशर द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस
  •  इतिहास- बिपिन चंद्र
  • आधुनिक भारत-बिपिन चंद्र
  • पर्यावरण एवं विज्ञान तकनीक- शंकर आईएएस नोट्स( आप करंट अफेयर के लिए कुरूक्षेत्र मैगजीन का भी उपयोग कर सकते हो वह भी बहुत अच्छी है)

IAS अधिकारी का वेतन (IAS officer salary)

IAS अधिकारी के वेतन की अगर हम बात करें तो एक IAS officer का वेतन IPS officer के वेतन की तुलना में अधिक होता है, जैसे हम जानते ही है कि सातवा पे कमीशन लागू हो चुका है, तो सातवें पे कमीशन के आधार पर एक आईएएस अधिकारी का वेतन (IAS officer salary) 56,100 से 2.5 लाख रुपए होता है

Hindi Medium Se IAS Kaise Bane

अक्सर जो हिंदी मीडियम का अभ्यार्थी आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है उसको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पिछले आंकड़ों के आधार पर हिंदी माध्यम से बनने वाले आईएएस ऑफिसर की संख्या बहुत कम है, और इसी वजह से अभ्यार्थियों में यह डर बना हुआ है कि हिंदी माध्यम वाले अभ्यार्थी आईएस ऑफिसर नहीं बन सकते दोस्तों हम आपको एक बात बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है हिंदी माध्यम से बनने वाले आईएएस ऑफिसर की संख्या इसीलिए एक कम है क्योंकि हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या कम है इसीलिए कम संख्या में हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करते हैं और इसी कारणवश रिजल्ट % भी काम रहता है, और एक सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदी माध्यम वाले छात्र प्रारंभिक परीक्षा में तो पास हो जाते हैं लेकिन मुख्य परीक्षा में वह उत्तीर्ण नहीं हो पाते इसका एक मुख्य कारण यह है कि मुख्य परीक्षा में अधिकतर अभ्यार्थी अपनी मातृभाषा में उत्तर की व्याख्या करते हैं, या फिर ऐसी हिंदी का उपयोग करते हैं, जो शुद्ध नहीं होती है इसलिए हम हिंदी माध्यम वाले अभ्यार्थियों को एक सलाह देना चाहेंगे कि आप हाथ से खुद लिख कर प्रश्नों की अधिक से अधिक व्याख्या कीजिए, ऐसा करने से आपकी लेखन क्षमता का विकास होगा और आपको प्रश्नों को कैसे लिखा जाता है, उसका ज्ञान आपको होगा, जब हम प्रश्नों को देखकर तैयार करने के स्थान पर खुद हाथ से प्रश्नों को लिखकर उनकी व्याख्या करेंगे तो हमारे परिणाम भी बेहतर साबित होंगे, हम आशा करते हैं, हम आशा करते हैं कि आपको अब समझ आ गया होगा कि Hindi Medium De IAS Kaise Bane.

दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको IAS Officer Kase Bane, IAS Officer Bane Ke Liye Kya Zaroori Hai, IAS Bane Ke Liye Subject, IAS Officer Salary, Hindi Medium Se IAS Kase Bane के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है आपको अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर कीजिएगा और अंत में पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद!