आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉक पर आज हम आपको बताने वाले हैं, आर एस ऑफिसर के बारे में आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको सब बताने वाले हैं, कि आर एस एस ऑफिसर कैसे बने( How To Become RAS Officer in Hindi ), आर एस के लिए आयु सीमा ( Age Limit For Ras Officer ) तथा आर ए एस ऑफिसर का वेतन ( Ras Officer Salary ) इन सब बातों के बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों हर एक व्यक्ति का एक सपना होता है, कि वह अपने जीवन में कुछ बने ऐसे ही होता है, आर ए एस बनने का सपना आर ए एस बनने के लिए बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी पड़ती है, तथा इस पद पर एक ईमानदार तथा जिम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है, आर ए एस का पूरा नाम होता है, राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( Rajsthan Administrative Service ) आर ए एस का पद आईएएस के बाद एक बहुत ही पावरफुल पद है, आर ए एस स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है, इसके साथ-साथ आर ए एस की जिम्मेदारी भी बहुत अधिक होती है, तथा इस पोस्ट में वेतन भी बहुत ज्यादा होता है, आर ए एस की पोस्ट कई सालों में एक बार निकलती है, तथा इस पद को हासिल करने के लिए व्यक्ति को कई चरणों से गुजरना पड़ता है, आर ए एस पद पर बैठे व्यक्ति को राज्य सरकार के आदेशों का पालन करवाना होता है, जो कोई भी व्यक्ति कानून के विरुद्ध कार्य करता है, उन व्यक्तियों पर आर ए एस द्वारा कानूनी कारवाई कराई जाती है।

आरएएस ऑफिसर कैसे बने?( How To Become RAS Officer in Hindi )

दोस्तों अगर आप एक आर ए एस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आपके अंदर मेहनत और लगन होनी चाहिए क्योंकि जिस इंसान के अंदर मेहनत और लगन होगी और जो कि एक जिम्मेदार व्यक्ति है वही व्यक्ति इस पद के लिए नियुक्त किया जाता है क्योंकि यह पल बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है आर ए एस बनने के लिए हमें कहीं चरणों से गुजरना पड़ता है आर ए एस बनने के लिए हमें यह बात विशेष रुप से ध्यान रखनी है कि कब इसके परीक्षा के फॉर्म निकलेंगे क्योंकि इस परीक्षा के फॉर्म 1 साल में सिर्फ एक ही बार निकलते हैं तो अगर आप आर ए एस के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो यह बात आप को विशेष रुप से ध्यान रखनी पड़ेगी कि कब फॉर्म निकले हैं तथा हम आपको बताएंगे, आर एस के लिए योग्यता(Qualification For RAS).

आर ए एस के लिए योग्यता (Qualification For RAS)

RAS पद के लिए अगर आप आवेदन देना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि कम से कम आपकी योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए, तथा ग्रेजुएशन में आपके अंक कम से कम 60% होने बहुत जरूरी है, तभी आप RAS  पद के लिए आवेदन दे सकते हैं, तथा आरएएस के लिए आयु सीमा (Age Limit For RAS Officer) आपकी आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए, तभी आप आर ए एस के लिए आवेदन दे सकते हैं।

 आयु में छूट (Age Relaxation)

दोस्तों अगर हम बात करें आयु में छूट (Age Relaxation) की तो वह इस प्रकार है:-

  • SC/ST Male Candidate – 5 Year
  • SC/ST Female  – 10 Year
  • General Women – 5 Year
  • Widow & Divorced Women Candidate – No Limit Of Age
  • तथा उस प्रकार के लोग जिनमें Disability है उनके लिए आयु सीमा इस प्रकार है:-
  • General – 10 Year Relaxation
  • OBC – 13 Year Relaxation
  • SC/ST – 15 Year Relaxation

आरएएस बनने के लिए क्या करें ( What To Do Become RAS Officer in Hindi )

आर एस बनने के लिए आपको यह बात का ध्यान रखना है, कि कब आरएसके फॉर्म निकलते हैं, जब भी फोन निकलते हैं उसके कुछ दिन के भीतर ही आपको आवेदन देना पड़ता है, तथा उसके कुछ दिन के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है, तो दोस्तों अगर आप आर एस बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है, आर एस की परीक्षा दो चरणों में होती है, तथा तीसरा चरण इंटरव्यू होता है सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) इसके बाद मुख्य परीक्षा ( Maim Exam ) फिर सबसे आखिर में होता है, इंटरव्यू ( Interview ) अगर यह तीनों परीक्षाएं पास कर लेते हैं, तो ही आप आरएएस ऑफिसर बनते हैं

आरएएस ऑफिसर का वेतन ( RAS Officer Salary )

तो दोस्तों अगर हम बात करें आर एस एस ऑफिसर का वेतन के बारे में तो हम आपको बता दें की आर ए एस ऑफिसर का वेतन शुरुआत में ₹15500 से लेकर ₹40800 तक हो सकता है, दोस्तों आर ए एस ऐसे सरकारी पद है, जिसमें बहुत जल्दी वेतन बढ़ा दिया जाता है, आर ए एस पद पर बैठे व्यक्ति का वेतन बहुत जल्दी बढ़ता है, इसके अतिरिक्त RAS  को बहुत फायदे होते हैं, जैसे कि RAS को रहने के लिए घर दिया जाता है, इसके अतिरिक्त बिजली भी फ्री में दी जाती है, तथा ऑफिस में आने जाने के लिए एक सरकारी गाड़ी दी जाती है।

RAS Exam  की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों अगर आप आ रही है आर ए एस बनने के लिए आवेदन  देना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी किसी भी बुक डिपो से आरएएस की किताबें ( RAS Books ) खरीद सकते हैं, दोस्तों अगर हम बात करें इसलिए बस की तो जब भी आर एस की परीक्षा निकलती है, तो सिलेबस कुछ ना कुछ जरूर बदला होता है, तो दोस्तों ध्यान रखिए इस बात का कि जब कभी भी आप आरएएस की परीक्षा देना चाहते हैं, तो सिलेबस का ध्यान जरूर रखिए तथा New pattern की बुक ही खरीदिए।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी तो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है, तो कृपया करके कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताना, कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।  धन्यवाद