हमारे जीवन को चलाने के लिए ईश्वर ने हमें कुछ महत्वपूर्ण तोहफे दिए हैं जिसमें से एक तोहफा पेड़ है। पेड़ हमारे जीवन के लिए रक्त की तरह है जो हमारे शरीर में दिनभर दौड़ता रहता है। पेड़ इस प्रकृति के लिए इस पर्यावरण के लिए एक बहुत जरूरी मानक है जो अगर ना हो तो शायद यह दुनिया कहीं टिक नहीं पाती।
Table of Contents
पेड़ बचाओ पर निबंध – Long and Short Essay On Save Trees in Hindi
इस दुनिया में मात्र एक पेड़ है जो केवल दूसरों के लिए जीता है जो सदैव दूसरों की सेवा में विलीन रहता है ।वरना इस युग में कार्य मनुष्य सिर्फ अपने लिए जीते हैं। पेड़ तू जैसे जीवन का प्रतीक है और बहुत सारे जंगली जानवर और मनुष्य का एक घर भी है। पीड़ित प्रकृति के हर एक वस्तु को शुद्ध करता है और वातावरण को बहुत ही लाभ पहुंचाता है।
पेड़ से होने वाले लाभ
- पेङ वायु को साफ रखता है CO2 गैस को सोख लेता है ।और ऑक्सीजन को बाहर निकालता है जिससे वातावरण शुद्ध रहता है एवं वातावरण को साफ रखता है।
- पेड़ हमारे पर्यावरण के हानिकारक गैसों को नष्ट करता है और हमें खुली हवा में सांस लेने का अवसर देता है।
- पेड़ तेज हवा के धार को तोड़ देता है। जिस से फसलें फसलें, घर ,खेत ,खलिहान सुरक्षित रहते हैं ।जब भी आंधी तूफान आता है हवा का धार बहुत तेज होता है जिससे पूरी अफरा-तफरी मच जाती है उस समय पेड़ बहुत ही ज्यादा सहायक होता है।
- हवा में सांस लेने से जो भी बीमारियां होती हैं पेड़ हमें उस से बचाता है।
- पेड़ हमें मिट्टी का कटाव होने से बचाते हैं। बारिश होती है तो पेड़ मैं लगी हुई मिट्टी कट के बारिश के पानी के साथ जाती है पेड़ मिट्टी को अपने जड़ से बांधे रखता है ।
- पेड़ हमें ध्वनि प्रदूषण से बचाते हैं जब भी भीड़ भाड़ की सड़कें रेलवे स्टेशन इत्यादि से बहुत तेज की आवाज आती है तो पेड़ उन आवाजों को काटने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है वह ध्वनि के लिए एक दीवार का काम करता है।
- एक पेड़ प्रतिवर्ष 18 लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई करता है जिससे हमें अंदाजा लगा सकते हैं जिससे हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है।
- वह अपनी छाया के माध्यम से जमीन की नमी को बचाते हैं और जमीन को वाष्पीकरण होने से रोकते हैं। जिससे पृथ्वी पर पानी कमी ना हो।
- पेड़ हमें अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाते हैं। जिसके पड़ने के कारण त्वचा कैंसर भी होता है। अल्ट्रावायलेट किरणें बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित होती हैं जो मनुष्य को अलग-अलग प्रकार से हानि पहुंचाती है।
- पेड़ वायु प्रदूषण ,मिट्टी प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जल प्रदूषण, को कम करने का एक अच्छा माध्यम है।
- पेड़ हमें बहुत सारी औषधियों को बनाने में भी मदद करते हैं। जिसका इस्तेमाल आज पूरा विश्व कर रहा है। पेड़ के पास ऐसी बहुत सारी औषधियां हैं जो दुनिया के अच्छे-अच्छे अस्पतालों में भी नहीं मिलती हैं।
हमें पेड़ को कैसे बचाना चाहिए
- हमें अपने साथ-साथ अपने मित्रों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि वह पेड़ ना काटे और भारी से भारी मात्रा में वृक्ष लगाने की कोशिशों मे जुड़े रहें क्योंकि वृक्ष एकमात्र ऐसा सहारा है जो हमें अच्छा ऑक्सीजन अच्छा खाना और हर वस्तु प्रदान करने में मदद करता है।
- हमें अपने परिवार के सदस्य मित्रों और अन्य लोगों के साथ एक योजना चलानी चाहिए जिसके तहत हम पेड़ों की सुरक्षा कर सकें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ को लगा सकें।
- पेड़ से जुड़े कार्य करने वाले संगठन के साथ हमें अवश्य जुड़े रहना चाहिए और अपनी तरफ से समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
- हमें मीडिया से मदद देनी चाहिए ताकि वह लोगों को पेड़ के लाभ और हानि के बारे में जागरूक कर सके।
- अगर किसी जगह से पेड़ काट लिए गए हो तो हमें उसी स्थान पर उससे कहीं ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारे वातावरण को फिर से उतनी ही शुद्ध हवा दे सके।
निष्कर्ष
हमने ऊपर के पंक्तियों में देखा है पेड़ से हमें कितना लाभ है हमें एक भी हानी पेड़ से नहीं होती है तो हम पेड़ काटते ही क्यों हैं? अगर हम पेड़ काटते भी हैं तो उसकी जगह पर हमें फिर से वृक्षारोपण कर देना चाहिए ताकि हमारे वातावरण का संतुलन खराब ना हो ।
अगर हमारे वातावरण का संतुलन खराब हो जाएगा एक ही साथ इस पृथ्वी पर बहुत सारे लोग एक इस बीमारी से परेशान हो जाएंगे और हमारा जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। पेड़ हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं यहां तक कि फिर हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होते हैं क्योंकि फिर से बहुत सारी चीजें दूसरे देशों को ही भेजा करते हैं।