आज की इस पोस्ट में राजस्थान पर निबंध (Essay on Rajasthan in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। राजस्थान उत्तर भारत में स्थित एक राज्य है। राज्य का क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर या भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 10.4 प्रतिशत है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा भारतीय राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से सातवां सबसे बड़ा राज्य है।
उदहारण 1. राजस्थान पर निबंध – Essay on Rajasthan in Hindi
वीर किवदंतियां रोमांटिक कहानियाँ, जीवंत संस्कृति, रेतीली मरुस्थलीय भूमि पर ऊंट पर बैठकर सवारी जब ये यादे मानस पटल पर आती है तो एक ही नाम जेहन में आता है म्हारों रंगीलों राजस्थान. इतिहास में यह राजाओं की भूमि यानि राजपूताना के नाम से विख्यात था आजादी के बाद इसे राजस्थान कहा जाने लगा.
प्रकृति की अनूठी छटा में अवस्थित उत्तरी भारत का यह राज्य अपने कालातीत आश्चर्य जीवित साक्ष्य हैं. यात्रा का शौक रखने वाले मुसाफिर की मंजिल यही आकर खत्म आती हैं.
राजस्थान में ऐसे अनेक स्थान है जो जो राजपूतो की वीरता के साक्षी रहे है.वस्तुत ;इस नाम से इस प्रदेशकी रंग बिरगी परम्पराओ ,रीति रिवाजों एव आचलिक विशेषताओं का स्मरण हो जाता है .इसलिए इसे अनोखी जीवंत संस्कृति वाला तथा रंगीला प्रदेश भी कहा जाता है .
राजस्थान का रंगीला स्वरूप
प्राकृतिक रूप से राजस्थान को अरावली पर्वतमाला इसे दो भागो में अलग करती है .यहा की मरुभूमि हर किसी का मनहरण कर लेता है तो साउथ तथा ईस्ट राजस्थान हरी भरी भोगोलिक छटाओ के कारण मनमोहक है .
यहाँ पर अनेक गढ़ ,किले ,ऐतिहासिक भवन ,महल मंदिर एव तीर्थ स्थान है .यहाँ रानी पद्मिनी ,कर्मावती ,पन्ना ,तारा , महा माया आदि वीर महिलाओ ने तथा भक्तिमती मीरा सहजो बाई आदि ने नारीत्व का गोरव बढाई . शोर्य ,पराक्रम ,वीरता तथा शानदार सांस्कृतिक परम्पराओ के कारण राजस्थान का प्रत्येक भूभाग सुन्दर रंगीला दिखाई देता है.
राजस्थान की सुरंगी संस्कृति
राजस्थान की संस्कृति अपना विशिष्ट पहचान रखती है यहा पर अतिथि सत्कार दिल खोलकर किया जाता है .यहा धार्मिक पर्व त्योहार का आधिक्य है . तीज त्योहार के अलावा होली ,दीपावली ,गणगोर ,शीतलाष्टमी आदि के आलावा यहा अनेक स्थानीय त्योहार भी मनाये जाते है.
यहा पर लोकदेवता गोगाजी ,पाबूजी ,रामदेवजी ,देवनारायणजी तेजाजी ,कलाजी के लोकजीवन का घर प्रभाव आमजीवन पर दिखाई देता है ,तो करणी माता ,जिणमाता ,शीलमाता ,आवडमाता अम्बामाता ,चोथमाता आदि देवियों का स्थान भी आमजन सर्वोत्तम है.
तीर्थराज पुष्कर नाथद्वारा, श्री महावीर जी, डिग्गी कल्याणजी, एकलिंग जी, कैलादेवी, खाटूश्याम, मेहंदीपुर बालाजी, अजमेर दरगाह आदि तीर्थस्थल जहाँ इसकी धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं.
वहीँ नानारंगी हुडदंग, गैरों, गीदड़ों, डांडियों, रमतों, घुमरों, धमालो, ख्यालों, सांग तमाशों, घूसों बारूद भाटों के खेल बड़े अद्भुत और कड़क नजारे भी यहाँ के जनजीवन में देखने को मिलते हैं. इससे यहाँ की संस्कृति रंगीली लगती हैं.
राजस्थान की निराली छटा
राजस्थान निर्जल डूंगरों, ढाणियों और रेतीले धोरों का प्रदेश हैं. फिर भी यहाँ की धरती खनिज संपदा से समृद्ध हैं. संगमरमर तथा अन्य इमारती पत्थरों की यहाँ अनेक खाने हैं.
इसी प्रकार तांबा, शीशा, अभ्रक, जस्ता आदि कीमती धातुओ के साथ चूना सीमेंट का पत्थर बहुतायत से मिलता हैं. कलापूर्ण भित्तिचित्रों, अलंकृत चौकों, सुरम्य बावड़ियों एवं छतरियों के साथ यहाँ पर मीनाकारी, नक्काशी की वस्तुओं तथा साक्षात बोलती पत्थर की मूर्तियों का साक्षात्कार हर कहीं हो जाता हैं.
स्थापत्य कला, मूर्ति कला, रंगाई छपाई एवं कशीदाकारी आदि अनेक कलाओं के साथ यहाँ संगीत नृत्य, लोकगीत आदि की अनोखी छटा दिखाई देती हैं. वस्तुतः ये सभी विशेषताएं राजस्थान के रंगीलेपन की प्रतिमान हैं.
उपसंहार
राजस्थान की धरा शौर्य गाथाओं, धार्मिक पर्वों, लोक आस्थाओं तथा सांस्कृतिक ऐतिहासिक परम्पराओं के कारण सम्रद्ध दिखाई देती हैं.
वहीँ यहाँ पट शिल्प कला, स्थापत्य एवं चित्रकला के साथ अन्य विशेषताओं से जन जीवन को जीवतंता एवं रंगीलापन दिखाई देता हैं. वेश भूषा एवं पहनावे में, आचार विचार आस्था विश्वास और आंचलिकता की छाप आदि में राजस्थान रंगीला दिखाई देता हैं.
उदहारण 2. राजस्थान पर निबंध – Essay on Rajasthan in Hindi
देश को स्वतंत्रता मिलने पर छोटी छोटी राजपूती रियासतों के एकीकरण से बना राजपूताना राज्य ही हमारा राजस्थान प्रदेश हैं. यह भूभाग प्राचीन काल से ही वीरता एवं शौर्य का क्षेत्र रहा हैं.
यहाँ रंग बिरंगी परम्पराओं अनेक रीती रिवाजों और आंचलिक विशेषताओं की अनोखी छटा हैं. इसी कारण इसे जीवंत संस्कृति वाला और विविध परम्पराओं का रंगीला प्रदेश कहा जाता हैं.
राजस्थान का रंगीला रूप
प्राकृतिक दृष्टि से राजस्थान का पश्चिमोत्तर भाग रेतीली धरती के कारण सुनहरा दिखाई देता हैं. तो दक्षिणी पूर्वी भाग हरी भरी छटा वाला हैं. यहाँ पर अनेक ऐतिहासिक दुर्ग, किले, गढ़ महल व मन्दिर एवं तीर्थ स्थल हैं.
यहाँ पर एक ओर पन्ना, तारा, पद्मिनी, महामाया आदि वीरांगनाएं हुई हैं. तो दूसरी और मीराबाई कर्माबाई आदि नारियों ने भक्ति भावना की अलख जगाई हैं. शौर्य, पराक्रम, रंग बिरंगी लोक संस्कृति तथा श्रेष्ठ परम्पराओं के कारण राजस्थान प्रदेश का प्रत्येक भू भाग सुंदर रंगीला दिखाई देता हैं.
राजस्थान की सुरंगी संस्कृति
राजस्थान की संस्कृति अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं. यहाँ शत्रु को भी आश्रय देंने तथा अतिथि का दिल खोलकर सम्मान करने की परम्परा हैं. यहाँ पर धार्मिक व्रत त्योहारों की अधिकता हैं.
होली, रक्षाबंधन, तीज गणगौर, शीतलाष्टमी आदि के अलावा यहाँ पर कई क्षेत्रीय पर्व मनाये जाते हैं. और अनेक स्थानों पर लोकदेवताओं के मेले भरते हैं. तीर्थराज पुष्कर, नाथद्वारा, महावीरजी, डिग्गी कल्याणजी, कैलादेवी, खाटूश्यामजी, अजमेर दरगाह आदि तीर्थ क्षेत्र धार्मिक आस्था के परिचायक हैं.
यहाँ पर विभिन्न ऋतुओं में गीदड़ों, गैरों, रमतों, घुमरों, ख्यालों, सांग तमाशों आदि के खेल एवं कड़क नजारे देखने को मिलते हैं. इस कारण हर मौसम में राजस्थान प्रदेश के विविध अंचलों को पूरा वातावरण रंगीला बन जाता हैं. इनसे यहाँ की संस्कृति रंगीली लगती हैं.
राजस्थान की नखराली छटा
राजस्थान का धरातल ऊपर से शुष्क है, परन्तु इसके भूगर्भ में ताम्बा, सीसा, अभ्रक, जस्ता आदि धातुओं के साथ चूना सीमेंट एवं इमारती कीमती पत्थर बहुतायत से मिलता हैं. यहाँ पर अनेक सुंदर स्मारक, विजय तोरण, बावड़ियाँ, पोखर एवं छतरियाँ विद्यमान हैं.
पूरा संपदाओं एवं भवनों पर कलापूर्ण भित्ति चित्र, नक्काशी की वस्तुएं, मीनाकारी, मूर्तिकला, मिट्टी व लाख के खिलौने आदि अनेक कलापूर्ण चीजें देखने को मिल जाती हैं.
शुष्क एवं अभावग्रस्त ग्रामीण जीवन होने पर भी यहाँ लोगों में मस्ती, अल्हड़ता एवं सह्रदयता दिखाई देती हैं. इन सब कारणों से राजस्थान की नखराली छटा सभी को आकर्षित कर लेती हैं.
उपसंहार
राजस्थान प्रदेश अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक परम्पराओं लोक आस्थाओं, शिल्प मूर्ति, स्थापत्य चित्रकलाओं एवं विविध रंगों की चटकीली वेश भूषाओं आदि से जहाँ अतीव रंगीला दिखाई देता हैं. वहां यह जन जीवन की जीवन्तता एवं आंचलिकता की छाप के कारण अत्यंत नखराला लगता हैं. इन सभी दृष्टियों से राजस्थान का विशिष्ट महत्व हैं.
उदहारण 3. राजस्थान पर निबंध – Essay on Rajasthan in Hindi
राजस्थान पाकिस्तान के किनारे एक उत्तरी भारतीय राज्य है इसके महल और किले ऐतिहासिक रूप से इस क्षेत्र के लिए कई विवादित कई साम्राज्यों की अनुस्मारक हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर गुलाबी नगर 18 वी सदी का शहर पैलेस और शाही महिलाओं के लिए पूर्व कलस्टर, हवा महल 5 कहानी वाली गुलाबी बलुआ पत्थर की स्क्रीन सामने हैं .
देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं. राजस्थान अपने ऐतिहासिक किलों, महलों कला और संस्कृति के लिए अपने नारे पधारों म्हारे देश और अब पर्यटन का लोगो जाने क्या दिख जाए के साथ ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं.
भारत आने वाले प्रति तीसरे पर्यटक राजस्थान की यात्रा जरुर करते हैं. क्योंकि यह भारत के पर्यटन स्थ्लों के स्वर्णिम त्रिभुज का अहम हिस्सा भी हैं. जयपुर के महल, उदयपुर की झीले, जोधपुर जैसलमेर और बिकानेर का मरुस्थलीय भाग पर्यटकों की पसंदीदा स्थलों में से एक हैं.
पिछले वर्षों की तुलना में राजस्थान में आठ प्रतिशत तक पर्यटन में वृद्धि दर्ज की गई हैं. यहाँ के कई ऐतिहासिक भवनों, इमारतों तथा किलों को हेरिटेज होटल की श्रेणी में रखा गया हैं. राजस्थान अपने पहाड़ी किलों और महलों के लिए विशेष रूप से जाना जाता हैं.
राजस्थान का इतिहास व भूगोल
जो कोई एक बार इस क्षेत्र का भ्रमण कर जाता हैं उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में राजस्थान की यात्रा का रोचक अध्याय जुड़ जाता हैं. भारत के उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान की सीमा से सटा यह प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा भूभाग हैं.
राजस्थान का क्षेत्रफल 342,269 वर्ग किलोमीटर है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.4% भाग हैं. इस रंगीले प्रदेश की राजधानी जयपुर है. राज्य का सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू है जो राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन भी हैं. पश्चिम के दस जिलों में थार के रेगिस्तान का तक़रीबन 60 प्रतिशत भूभाग आता हैं, जो मृत रेत और सूखा प्रदेश हैं.
राजस्थान के इतिहास नारी शक्ति की इज्जत का रखवाला
1490 का वह दौर जब राजस्थान के पश्चिमी भूभाग जिसे मारवाड़ कहा जाता हैं यहाँ पर भयंकर अकाल पड़ा था. इस अकाल की स्थिति में लोगों के पास जीवन बसाने का कोई सहारा नही था.
लाखों लोग मौत के घाट में उतर चुके थे. दूदा और वरसिंह उस समय मारवाड़ के शासक राव सातल के छोटे भाई थे उन्होंने सांभर को लूटा और मेड़ता के रास्ते मारवाड़ आ गये. मल्लू खान सांभर का शासक था. उसने प्रतिरोध के रूप में मेड़ता पर चढ़ाई की, उस समय तालाब पर गौरी पूजन के लिए आई 140 कन्याओं का उसने अपहरण कर दिया.
राव सातल फौरन अपनी सेना लेकर उनका पीछा करने लगे, उन्होंने मुस्लिम सेनापति घुडला खां का सर काटकर उन 140 कन्याओं को सौप दिया. वे कन्याएं उस सिर के साथ पूरे गाँव का चक्कर लगाया. आज भी इसी परम्परा को जिन्दा रखते हुए मारवाड़ में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला तृतीया को घुड़ला त्योहार मनाया जाता हैं.
राजस्थान की कला व संस्कृति व व्यजंन
राजस्थानी लोगों का खाने का अच्छा शौकीन माना जाता हैं. राज्य की पहचान अपने खान पान की वजह से भी इसकी शान को चार चाँद लगते हैं. यहाँ 10 कोस पर पानी के बदलते स्वाद के साथ साथ पकवान व उनका स्वाद भी बदलता जाता हैं.
भुजिया, सान्गरी, दाल बाटी, चूरमा, पिटौर की सब्जी, दाल की पूरी, मावा मालपुआ, बीकानेरी रसगुल्ला, घेवर, झाजरिया, लपसी, बालूशाही, गौंदी, पंचकूट, गट्टे की सब्जी, हल्दी का साग लोगों के जीभ के स्वाद को बनाए रखते हैं.
स्थानीय जनता के विभिन्न अवसरों पर गाये जाने वाले संगीत एवं नृत्य बेहद अनूठे एवं मीठे हैं. यहाँ पर आज भी लोग अपनी परमपराओं को अपने से जोड़े हुए हैं.
राजस्थानी व्यक्ति की वेशभूषा में साफा पगड़ी घोती कुर्ता महिलाओं में लहंगा कुर्ती और रंग बिरंगी ओढ़नी अनूठे राजस्थान की कला की जीवन्तता को दर्शाती हैं. नक्काशी, सोने मिटटी तथा कांच के आभूषण तथा पत्थरों पर नक्काशी की कला का उत्कृष्ट उदहारण राजस्थान में ही देखा जा सकता हैं.
राजस्थान की जलवायु व भाषा
राजस्थान एक शुष्क एवं मरुस्थलीय प्रदेश माना जाता हैं. यहाँ की जलवायु वर्षभर गर्म रहती हैं. यहाँ भी सर्दी गर्मी एवं बरसात तीनों ऋतुओं में तापमान काफी अधिक रहता हैं.
गर्मियों में पारा 50 डिग्री को छू लेता हैं. राज्य के ठंडे स्थानों में सिरोही का माउंट आबू क्षेत्र इस गर्मी में कुछ राहत दिलाता हैं. यदि आप राजस्थान भ्रमण पर आए है तो आपकों यहाँ हर क्षेत्र में भिन्न भाषाएँ सुनने को मिलेगी. राज्य के अधिकतर क्षेत्र में राजस्थानी व हिंदी बोली जाती हैं.
पड़ोसी राज्यों की सीमा से छ्टे जिलों में दोनों राज्यों की मिश्रित भाषाएँ बोलते हैं. कही गुजराती, पंजाबी, मालवी, सिन्धी, हरियाणवी, ब्रज आदि का संगम राजस्थान में देखा जा सकता हैं.
उदहारण 4. राजस्थान पर निबंध – Essay on Rajasthan in Hindi
भारत के सर्वाधिक सुंदर राज्यों में राजस्थान का नाम भी आता हैं. सभी राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से यह सबसे बड़ा राज्य हैं यह देश के पश्चिम में पाकिस्तान से सटा राज्य हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर है यह राज्य अपने शाही इतिहास शानो शौकत तथा किले व महलों के कारण प्रसिद्ध हैं. यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता तथा इतिहास की धरोहर देखने लायक हैं.
हर वर्ष बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक राजस्थान की सैर करने आते हैं. स्वतन्त्रता से पूर्व यह राज्य कई देशी रियासतों एवं ठिकानों में विभाजित था. संयुक्त रूप से इसे राजपूताना कहा जाता था. जिसका अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि.
पर्यटकों के लिए राजस्थान के कई स्थल विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं. विदेशी आगन्तुक जो भारत भ्रमण के लिए आते है अधिकतर लोग राजस्थान को जरुर देखने आते हैं.
यहाँ के ऐतिहासिक शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ के किले, दुर्ग, महल व प्राचीन स्थल आज भी इतिहास को ताजा कर देते हैं. राज्य का सबसे बड़ा शहर जयपुर है जिसे गुलाबी नगर भी कहा जाता हैं.
342,269 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह देश का सबसे बड़ा राज्य हैं. देश की कुल क्षेत्रफल के लगभग 11 प्रतिशत भाग में बसा हैं. इसका अधिकतर भाग मरुस्थलीय हैं. जहाँ सर्वाधिक रेतीली भूमि है तथा वर्षा अल्प मात्रा में होती है इस कारण अक्सर सूखा पड़ता हैं.
उष्णकटिबंधीय शुष्क जलवायु के इस प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान माउंड आबू तथा सर्वाधिक शुष्क स्थल फलौदी है. राज्य के 60 प्रतिशत भाग में घने रेत के धोरे हैं.
Essay on Rajasthan in Hindi: राज्य के लोगों का पहनावा अपने आप में खास हैं. अलग अलग क्षेत्रों में लोग विविध तरह वस्त्र पहनते हैं. यहाँ की पारम्परिक वेशभूषा में पुरुषों के लिए धोती कुर्ता व महिलाओं के लिए लहंगा, चुनरी विशेष उल्लेखनीय हैं.
राज्य में अधिकतर लोग हिंदी जानते हैं. यहाँ की मातृभाषा राजस्थानी है जो मारवाड़, मेवाड़, शेखावटी आदि क्षेत्रों में अलग अलग स्वरूपों में देखने को मिलती हैं. विभिन्न पर्व उत्सवों पर यहाँ के लोकगीत मनभावन होते है.
राजस्थान की जनसंख्या हिन्दू बहुल है यहाँ अन्य सभी धर्मों के लोग भी निवास करते हैं. राज्य के मुख्य त्यौहार वही है जो देश के अन्य भागों में सामान्य तौर पर मनाए जाते हैं. तीज, उबछ्ठ, गोगा नवमी, तेजा दशमी, गणगौर यहाँ के स्थानीय पर्व एवं उत्सव हैं.
यहाँ कई तरह के मेलों का आयोजन होता हैं. पुष्कर, रामदेवरा, परबतसर, गोगामेडी तथा अजमेर शरीफ में राज्य के बड़े मेले भरते हैं. बाँसवाड़ा डूंगरपुर में आदिवासियों का कुम्भ कहा जाने वाला बेणेश्वर का मेला भरता हैं.
राजस्थान की धरती वीरों की शौर्य गाथाओं, धार्मिक पर्वों, लोक आस्थाओं व सांस्कृतिक ऐतिहासिक मान्यताओं के कारण अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती हैं.
प्रदेश की अपनी पट शिल्प कला, स्थापत्य एवं चित्रकला और अन्य विशिष्टताओं से यहाँ के जीवन में जीवतंता एवं रंगीलापन दिखाई देता हैं. राजस्थानी लोगो की वेशभूषा एवं पहनावे में, आचार विचार आस्था विश्वास और ग्रामीण छाप आदि में मेरा राजस्थान रंगीला दिखाई देता हैं.
उदहारण 5. राजस्थान पर निबंध – Essay on Rajasthan in Hindi
राजस्थान यह उत्तर भाग में का एक राज्य हैं | राजस्थान यह अपनी प्राचीन इतिहास और ऐतिहासिक किला की भूमि के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं | राजस्थान यह एक सबसे बड़ा राज्य हैं |
राजस्थान यह राज्य सबसे पहले राजपुताना के नाम से जाना जाता था | इस राज्य राजाओं की भूमि होने के कारण इस राज्य को राजपुताना का नाम दिया गया था | देश के आज़ादी के बाद यह राज्य राजस्थान के नाम से जाना लगा |
इसकी स्थापना 1 नवम्बर, १९५६ को हुई थी | इस राज्य की राजधानी जयपुर हैं | राजस्थान की राज्यभाषा हिंदी और राजस्थानी हैं | यहाँ का राष्ट्रीय पशु चिंकारा हैं |
भारत देश के पर्यटन स्थलों में से एक स्थल है | यहाँ पर देश और विदेशी लोग आते हैं | राजस्थान यह ऐतिहासिक किलों, महलों की कला और संस्कृति के कारण पर्यटकों को आकर्षित कर देता हैं |
भारत देश में आने वाले पर्यटक तीसरे टप्पे में राजस्थान की यात्रा का सफ़र जरुर करते हैं | जोधपुर जैसलमेर, बिकानेर, जयपुर के महल और उदयपुर की झीले यह पर्त्कों के पसंदीदा स्थल हैं | राजस्थान यह राज्य अपने पहाड़ी और महलों के लिए जाना जाता हैं |
Essay on Rajasthan in Hindi: राजस्थान में उष्ण रेगिस्तान और कम बारिश होने के कारण खेती बहुत कम की जाती हैं | यहाँ पर ज्वर , मका, हरभरा, गेहू इत्यादि, की प्रमुख खेती की जाती हैं | गन्ना और तेल का भी उत्पादन किया जाता हैं | राजस्थान इस राज्य से बनास, लूनी और घग्गर और चंबल यह नदियाँ बहती हैं |
यहाँ की संकृति अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं | इस राज्य में मेहमान लोगों का मान सम्मान दिल खोलकर किया जाता हैं | राजस्थान में तीज त्यौहार के अलावा होली, दिपावली, शीतलाष्टमी इत्यादि, के अलावा भी अन्य प्रकार के स्थानिक त्यौहार भी मनाये जाते हैं | यहाँ पे करनी माता, जीण माता, सील माता, अम्बा माता और चौथ माता इत्यादि, देवियों का स्थान हैं |
राजस्थान यह निर्जल डुंगरों, और रेतीले धोरों का प्रदेश हैं | यहाँ पर खनिज संपत्ती मिलती हैं | राजस्थान में संगमरमर और अन्य इमारती पत्थरों की खान हैं | राजस्थान में तांबा, अभ्रक, जस्ता, धातूओं के साथ साथ चुना सिमेंट का पत्थर भी मिलता हैं |
यहाँ पर अन्य कलां भी विकसित हैं | जैसे की स्थापत्य कलां, मूर्ति कलां, रंगाई छपाई और कशीदाकारी इत्यादि, विविध कलांओं के साथ – साथ संगीत नृत्य, लोकगीत इत्यादि. कलां विकसित हैं | इन विविध कलांओं के कारण राजस्थान की संस्कृति और विविधता रंगीली लगती हैं |
निष्कर्ष
राजस्थान में शौर्य गाथा, धार्मिक त्यौहार, संस्कृति और ऐतिहासिक परंपरा के कारण समृद्ध हैं | यहाँ शिल्प कलां, चित्रकला के साथ – साथ अन्य विशेषताओं से सभी लोगों में रंगीलापन दिखाई देता हैं |
उम्मीद करता हु आपको राजस्थान पर निबंध (Essay on Rajasthan in Hindi) के अलग अलग उदहारण आपको पढ़ के पसंद आया होगा. अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपना सन्देश भेज सकते है. इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद!