गुजरात पर निबंध – Essay on Gujarat in Hindi

इस पोस्ट में गुजरात पर निबंध (Essay on Gujarat in Hindi) के बारे में बात करेंगे । गुजरात पश्चिमी भारत में स्थित सबसे महत्वपूर्ण राज्य है । इसकी उत्तरी-पश्चिमी सीमा अंतराष्ट्रीय सीमा है । गुजरात को “महापुरुषों की धरती” कहा जाता है । यहां महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और अब नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं ने जन्म लिया है ।

विशाल अरब सागर इसकी भूगोलीय सीमा है । पश्चिम में पकिस्तान तथा अरब सागर स्थित है । गुजरात राज्य केउत्तर में राजस्थान, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य दमन, दीव और दादरा जैसे केंद्र शासित प्रदेश है । गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर है । और अहमदाबाद यहाँ का सबसे बड़ा नगर है ।

गुजरात पर निबंध – Essay on Gujarat in Hindi

गुजरात राज्य पश्चिमी तट पर स्थित है । इस राज्य का क्षेत्रफल १ लाख ९६ हजार २४ वर्ग किलोमीटर है । गुजरात राज्य की जनसँख्या ६ करोड़ से भी अधिक है । गुजरात राज्य का मुख्य भाषा गुजराती है । महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल जैसे भारत के कई प्रसिद्ध व्यक्तियों की जन्मभूमि होने के कारण गुजरात की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत बहुत समृद्ध है ।

गुजरात स्थापना दिवस

१ मई को गुजरात स्थापना दिवस मनाया जाता है । भारत के स्वतंत्र होने के समय यह प्रदेश मुंबई का एक अंग था । गुजरात की स्थापना १ मई १९६० को हुआ । महाराष्ट्र की स्थापना हुए ५० साल पुरे हो गए । गुजरात और महाराष्ट्र की स्थापना १ मई को मनाया जाता है । यह दोनों राज्य कभी मुंबई का हिस्सा थे ।

इतिहास

कहा जाता है की लगभग २,००० साल पहले जब यादव, हिंदू भगवान श्री कृष्ण मथुरा छोड़कर सौराष्ट्र के पश्चिमी तट पर जा बसे थे तब इसे द्वारका या प्रवेशद्वार कहा गया था । बाद में वर्षों बाद मौर्य, गुर्जर प्रतिहार, सोलंकी, गुप्त तथा मुग़ल जैसे अन्य शक्तिशाली राजवंशों ने इस प्रदेश पर राज किया । गुर्जर राजवंश चालुक्य का शासनकाल गुजरात में प्रगति और समृद्ध का युग था ।

पर्यटन स्थल

द्वारकाधीश मंदिर, गिर फॉरेस्ट नैशनल पार्क, सतपुड़ा पर्वतीय स्‍थल, साबरमती आश्रम, गिरनार, सोमनाथ मंदिर, बड़ौदा म्यूजियम, मांडवी बीच, मोधेरा का सूर्य मंदिर, कच्छ तथा भुज आदि ।

भाषा

गुजरात रजत की आधिकारिक भाषा गुजराती है । लेकिन गुजरात में विभिन्न जाती के लोग बसे हुए हैं । इसलिए यहाँ विभिन्न भाषाएँ बोली जाती है । गुजराती विश्व की २६वीं सबसे व्यापक रूप में बोली जानें वाली भाषा है ।

नवरात्री

नवरात्री गुजरात राज्य का सबसे प्रमुख त्यौहार है । नवरात्री के उत्सव को यहाँ बड़े पैमाने पर और बहुत ही खुशियों के साथ मनाया जाता है ।

गुजरात पर 10 वाक्य – 10 lines on Gujarat in Hindi

  • गुजरात भारत का एक राज्य है, और इसकी स्थापना 1 मई 1960 को की गई थी।
  • गुजरात में कुल 33 जिले है और इसकी राजधानी गांधीनगर है।
  • अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा नगर है।
  • गुजरात का गरबा नृत्य बहुत प्रसिद्ध है।
  • गुजरात की पश्चिमी सीमा में पाकिस्तान तथा अरब सागर स्थित है।
  • यहाँ प्रमुख रूप से कपास, तम्बाकू और मूँगफली की खेती की जाती है।
  • यहाँ की मुख्य भाषा गुजरती, हिंदी,और अंग्रेजी है।
  • गुजरात में लगभग 40 बंदरगाह जिसमे कांडला सबसे प्रमुख है.।
  • यहां महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और अब नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं ने जन्म लिया है।
  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी गुजरात में ही स्थित है, जो सरदार बल्लभ भाई पटेल की एक विशाल मूर्ति है।

उम्मीद करता हु आपको गुजरात पर निबंध (Essay on Gujarat in Hindi) के माध्यम से गुजरात के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपना सन्देश भेज सकते है. हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद!