गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवनी – Biography of Gangubai Kathiawadi in Hindi

नमस्कार दोस्तों! इस पोस्ट में आपको गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवनी (Biography of Gangubai Kathiawadi in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली एक सीधी-सादी लड़की थी, जो बाद में मुंबई की माफिया क्वीन के नाम से जाने जाने लगी और फिर वह कोठा वाली भी बनी।

गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवनी (Biography of Gangubai Kathiawadi in Hindi)

हमारे भारत देश में ऐसी बहुत सी कहानियां और किस्से हैं जो लोगों के सामने नहीं आ पाते हैं। क्योंकि उन्हें कोई जरिया नहीं मिल पाता है जिससे उनकी दर्दनाक कहानी दुनिया के सामने आ सके और उनके जीवन का सबक बन सके।

एक ऐसी कहानी जो आज तक किसी ने नहीं सुनी वह बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। एक ऐसी महिला जिसने अपने जीवन में बहुत दयनीय स्थिति देखी और एक वेश्या के रूप में मशहूर हुई। उस चरित्र का नाम है गंगूबाई काठियावाड़ी जिसके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे।

कौन है गंगूबाई काठियावाड़ी (Who is Gangubai Kathiyawadi)

गुजरात के एक सम्मानित परिवार की इकलौती बेटी गंगूबाई काठियावाड़ थी। जिन्हें आगे चलकर उनके जीवन की कठिन परिस्थितियों ने अपराधी, डॉन, एक वेश्या, बिजनेस वूमेन बना दिया।

ऐसा कहा जाता है कि गंगूबाई पहली ऐसी महिला थी जो 60 के दशक में डॉन की तरह रहा करती थी उनसे कोई भी पंगा लेने से पहले सौ बार सोचा करता था। वे एक कोठा चलाया करती थी जिसकी पूरे देश में कई सारी ब्रांच भी थी।

गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रारंभिक जीवन (Gangubai Kathiyawadi Early Life)

गंगूबाई का जन्म गुजरात के काठियावाड़ नामक स्थान पर हुआ था। गंगूबाई के परिवार के सदस्य बेहद सम्मानजनक परिवार के थे। जो बेटियों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने में विश्वास रखते थे।

गंगूबाई उनके परिवार की इकलौती बेटी थी जिसे वे पढ़ा लिखा कर कुछ बनाना चाहते थे, परंतु गंगूबाई की दिलचस्पी पढ़ाई में नहीं बल्कि फिल्मों में ज्यादा थी। गुजरात के उस परिवार में गंगूबाई का जन्म 1939 में हुआ था। वे हमेशा से ही हीरोइन बनने का सपना देखा करती थी और मुंबई जाने की बातें किया करते थे।

गंगूबाई काठियावाड़ी की शादी (Gangubai Kathiyawadi Marriage)

गंगुबाई जी के पिता के पास एक अकाउंटेंट काम करता था, जिसका नाम रमणीक था। गुजरात आने से पहले वह मुंबई में रहा करता था. यह बात जब गंगूबाई को पता चली तो जैसे उसे लगा कि उसको मुंबई जाने का रास्ता मिल गया।

धीरे-धीरे रमणीक के साथ उसकी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। मात्र 16 साल की उम्र में वे रमणीक के साथ घर से भाग गई और मंदिर में जाकर उन दोनों ने आपस में शादी कर ली।

गंगूबाई काठियावाड़ी शादी के बाद का जीवन (Gangubai After Marriage)

पति ने शादी के बाद 500 रुपये में कोठे पर बेच दिया

रमणीक और गंगूबाई दोनों गुजरात से मुंबई जा पहुंचे और वहां पर एक साथ रहने लगे। कुछ समय पश्चात रमणीक ने उसे यह कहकर 1 औरत के साथ भेज दिया कि ये मेरी मौसी है मैं हम दोनों के लिए एक अच्छा और नया घर ढूंढने वाला हूं तब तक तुम मेरी मौसी के साथ उनके घर पर ही रहो।

रमन ने झूठ बोलकर गंगू को कोठे वाली के हाथों 500 रूपए में बेच दिया। गंगूबाई नहीं जानती थी रमणीक ने उसे जिसके हाथों सौंप रहा है वह मुंबई के मशहूर स्थान कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया की एक कोठे वाली है।

दर्दनाक घटना के बाद बनी कोठेवाली

मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में जब गंगूबाई सबसे अनजान थी, उस समय उसने अपनी परिस्थितियों से समझौता भी किया था. तब वहां पर एक वहशी दरिंदा जिसका नाम शौकत खान था उसने गंगूबाई के साथ जबरदस्ती की और पूरी रात उसको इस कदर नोच खाया कि उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई।

फिर शौकत खान गंगूबाई को बिना पैसे दिए ही वहां से चला गया। उस समय गंगूबाई की इतनी ज्यादा बुरी हालत हो गई थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। जब वह पूरी तरह से ठीक हो गई तब उसने उस आदमी के बारे में पूरी जानकारी निकालने के लिए खुद ही प्रयास किया. तब उसे पता चला कि शौकत खान नाम का वह व्यक्ति मशहूर डॉन करीम लाला के साथ काम करता था।

करीम लाला के पास जाकर, गंगूबाई ने शौकत खान की वो हरकत बताई. उसके बाद करीम लाला ने उसकी रक्षा करने का प्रण ले लिया। करीम लाला ने शौकत खान को गंगू भाई के साथ किए जाने वाले अत्याचार के लिए बेहद कड़ी सजा दी। गंगूबाई ने करीम लाला को राखी बांध कर अपना मुंह बोला भाई बना लिया। उसी दिन से गंगूबाई को कमाठीपुरा में डॉन के नाम से भी जाना जाने लगा।

मुंबई के लोग जितना करीम लाला से डरते थे उतना ही वे गंगूबाई से भी खौफ खाने लगे। धीरे धीरे वे प्रचलित होती गई और उन्होंने रेड लाइट एरिया में काम करने वाली वेश्याओं के लिए भी बहुत से सकारात्मक काम किए।

गंगूबाई का कहना था कि यदि मुंबई में रेड लाइट एरिया में काम करने वाली औरतें ना हो तो मुंबई की औरतों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। भले ही गंगूबाई वेश्यावृत्ति में पूरी तरह से रंग चुकी थी परंतु वह अपने यहां पर किसी भी ऐसी महिला को नहीं रखती थी जिसका वहां पर रहने का या काम करने का मन ना हो।

गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Gangubai’s Interesting Facts)

  • गंगूबाई का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। बाद में मुंबई के रेड लाइट एरिया में उन्हें गंगू के नाम से जाना जाने लगा।
  • उनके जीवन में उनके साथ जो भी घटनाएँ हुई और जिस तरह से उन्हें मुंबई के डॉन की बहन बना दिया गया, इन सब बातों को लेकर उनका नाम माफ़िया क्वीन ऑफ मुंबई की किताब में शामिल किया गया है।
  • वेश्याओं के साथ-साथ उन्होंने मुंबई के बहुत से अनाथ बच्चों के लिए भी बहुत बड़े बड़े काम किये।
  • मुंबई में वेश्याओं के खिलाफ आंदोलन में उन्होंने वेश्याओं का नेतृत्व स्वयं किया।
  • मुंबई के डॉन करीम खान की मुंह बोली बहन होने की वजह से उन्हें भी मुंबई की लेडी डॉन कहा जाने लगा था।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म का टाइटल पोस्टर और ऐक्ट्रेस का फर्स्ट कैरेक्टर लुक हाल ही में जारी किया गया जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर में गंगूबाई काठियावाड़ी थीं कौन, जिन्हें ‘मुंबई की माफिया क्वीन’ कहा जाता था।

उम्मीद करता हु आपको गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवनी (Biography of Gangubai Kathiawadi in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है और इसे पढ़ कर अच्छा लगा होगा। अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपना सन्देश भेज सकते है. इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद!