बी.एड क्या है? योग्यता, फीस और करियर की पूरी जानकारी

बी.एड जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) है ये एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (Post Graduate Course) है  , अगर आप एक टीचर बनना चाहते हैं, आपको पढ़ना काफी अच्छा लगता है  आगे    जाके आप शिक्षक बन कर  अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए अप्लाई कर सकते है ये कोर्स पूरे दो साल का होता है।  इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो ।

बी.एड क्या है? (What is B.Ed In Hindi)

शिक्षण कार्य करने हेतु भारत में एक विशेष डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है, जिसे बी.एड. कहते हैं । यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो , आपके पास बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है, क्योंकि सरकार नें  वर्ष 2019 से सभी अध्यापको एवं शिक्षकों के लिए बी.एड की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है ।

बीएड दो वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है, बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा |

B.Ed कोर्स के लिए योग्यता

यदि आप भी अपने जीवन में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको भी पता होना चाहिए कि इसके लिए क्या जरूरी योग्यताएं हैं चलिए जानते हैं  ,

  • सबसे पहले आपको किसी भी एक विषय में स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी।
  • ग्रेजुएशन कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए कुछ कॉलेज में यह परसेंटेज 55% भी हो सकता है यह सब कॉलेज पर निर्भर करता है

बीएड में कौन से विषय होते हैं?

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • शिक्षा का दर्शन

बीएड किन विषयों में किया जाता है?

बीएड आप अलग-अलग विषय में अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं.

बीएड में मिलने वाले विषय निम्न हैं- जैविक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान, व्यापार, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, विशेष

  • शिक्षा
  • अंग्रेज़ी
  • तमिल
  • भूगोल
  • गणित
  • हियरिंग इम्पेरेड
  • राजनीति विज्ञान
  • हिन्दी
  • होम साइंस
  • रसायन विज्ञान

बीएड की फीस कितनी होती है?

बीएड दो साल का कोर्स होता है जो रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरीकों से होता है. आप चाहे तो इसे डिस्टेन्स से भी कर सकते हैं. इन सभी कोर्स के लिए अलग-अलग फीस होती है. अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में बीएड करना चाहते हैं तो इसकी फीस 50 हजार से 1 लाख के बीच सालाना हो सकती है. इसके अलावा अगर आप डिस्टेन्स से करते हैं तो आपको ये कोर्स 20 हजार से 50 हजार के बीच पड़ता है.।

प्राइवेट कॉलेज में यदि आप बी.एड करते हैं  तो आपको  बहुत अधिक फीस देना पड़ सकता है बीएड कोर्स करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में काफी ज्यादा फीस ली जाती है अगर आप पैसा ज्यादा नहीं खर्च कर सकते तो फिर आपको अच्छी तरह बीएड के एंट्रैन्स एक्जाम की तैयारी करना पड़ेगी और अच्छे मार्क्स लाने होंगे तब जाकर आपका सरकारी कॉलेज में एड्मिशन होगा और आप कम खर्च में बीएड कर पाएंगे.  इस प्रकार यदि आप सरकारी कॉलेज में। एडमिशन ले कर B.Ed की पढ़ाई करें तो 20 हजार से 32000 तक में आपका कोर्स पूरा हो जाएगा।

बीएड करने के बाद करियर

बीएड आजकल बहुत सारे लोग कर रहे हैं लेकिन उनमें बहुत ही कम लोग जानते हैं की स्कूल के अलावा भी आप बीएड करने के बाद बहुत सारी जगह करियर बना सकते हैं. बीएड करने के बाद आप कोचिंग केंद्र, शिक्षा परामर्शदाता, गृह अध्यापन, , पब्लिशिंग हाउस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां, स्कूल और कॉलेज में करियर बना सकते हैं.

बीएड करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी?

बीएड करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए आपको एक और परीक्षा देनी होगी. अगर आप सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10वी तक पढ़ना चाहते हैं तो आपको TGT (Trained Graduate Test) परीक्षा पास करनी होगी. (बीएड के बाद) इसके अलावा यदि आप 12वी तक की कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको PGT (Post Graduate Test) T परीक्षा पास करनी होगी. ये दोनों परीक्षाएँ सरकार द्वारा जारी की गई है जो सरकारी टीचर के लिए जरूरी है.

बीएड करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं?

बीएड करने के बाद आप चाहे तो नौकरी कर सकते हैं आप चाहे तो बिजनेस भी कर सकते हैं. बीएड करने के बाद आपके लिए करियर की कई राहें खुल जाती है. बीएड करने के बाद आप चाहे तो किसी भी सरकारी या फिर निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं. आप चाहे तो खुद का स्कूल या कोचिंग खोल सकते हैं.इसके अलावा आप शिक्षक, प्रशासक

सहायक डीन, सामग्री लेखक, सलाहकार, शिक्षा शोधक, आदि बन सकते हैं.

अगर आपको एक Teacher के रूप में ही अपना करियर बनाना है तो ग्रेजुएशन के बाद ही बीएड की तैयारी शुरू कर दे. B.Ed आपके Career के लिए कई राहें खोल सकता है. वैसे एक टीचर बनने के लिए आपके अंदर जोश और जुनून भी होना चाहिए. आपको इस बात की लगन होना चाहिए की आप जो पढ़ाएंगे उसे किस तरह पढ़ाएंगे की वो विध्यार्थियों को आसानी से समझ आ जाए और आप अपने विध्यार्थियों के सामने एक आदर्श शिक्षक बन पाएँ.।

जो कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय में थे क्या वह भी B.Ed का कोर्स कर सकते है :-

जी हां बिल्कुल शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य नहीं कोई भी एक ही विषय है ,आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरी करके उस विषय का शिक्षक बन सकते हैं इसमें विषय की कोई बाध्यता नहीं है