10 Lines on Crow in Hindi – कौवे पर 10 लाइन का निबंध

10 Lines on Crow in Hindi: नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में कौवे पर 10 लाइन का निबंध हम अलग तरीके से जानने की कोशिस करेंगे, लेकिन इसके पहले कौवे के बारे में थोड़ा रोमांचिक बाते जान लेते है.  भारत में श्राद्ध के दिनों में इस पक्षी का विशेष महत्व है इन्हीं दिनों पितरों को खाना खिलाने के तौर पर सबसे प्रथम इन पक्षियों को खाना खिलाया जाता है।

ऐसा समझा जाता है कि जब किसी मानव की मृत्यु हो जाती है तो वह सबसे पहले कौए का जन्म लेता है। इसी वजह से श्राद्ध के दिनों में कौवा को खाना खिलाने से पितरों को खाना खाने के सामान समझा जाता है। श्राद्ध के देना एक थाली में खाना परोस कर घर की छत पर रख दिया जाता है और उनकी आवाज में कौआ को बुलाया जाता है आवाज लगाते ही जब कोई कौए आ जाए तो उसको वह खाना परोस दिया जाता है।

इसके अलावा उसके पास पानी से भरा हुआ एक कटोरा भी रख दिया जाता है। जब यह खाना खाने के लिए छत पर पहुंच जाता है तो ऐसा माना जाता है कि उन्होंने जिस पूर्वजों का श्राद्ध किया है वह खुश है और खाना खाने आ गया है। कौवा के ना आने या फिर देरी के आने से माना जाता है कि पितर नाराज है। फिर उसको खुश करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं।

आज कौवा संकट का सामना कर रहा है अब इसे संकटग्रस्त पक्षियों की श्रेणियों में शामिल कर दिया गया है। क्योंकि अब यह पक्षी विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। अब कौए कहीं नहीं दिखते। भविष्य में शायद ही इस शब्द का कोई अर्थ रह जाएगा कि “झूठ बोले कौवा काटे”।

वातावरण में असंतुलन की वजह से ही पक्षियों की बहुत सारी प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है या फिर विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है जिनमें से कौवा भी शामिल है।इसके अलावा खेतों में कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल से इसे खाने के लिए कीड़े मकोड़े नहीं मिल पाते जिस बजय से भोजन ना मिल पाने की वजह से भी कौवा संकटग्रस्त पक्षी बन चुका है।

 1. 10 Lines on Crow in Hindi – कौवे पर 10 लाइन का निबंध

  • कौआ, तोते के बाद दुनिया में सबसे बुद्धिमान पक्षी होता है।
  • कौवे की दो पंख, दो पंजे, दो आँखे और एक चोंच होती हैं।
  • कौवे क्राव-क्राव की आवाज निकालते है।
  • कौवे की आवाज बहुत ही कर्कश व कठोर होती है।
  • पुरे दुनिया में, कौआ की लगभग 40 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • कौआ की जीवनलाल केवल 5 से 6 तक होता है।
  • कौवे सर्वाहारी होते हैं, जिसका मतलब है कि ये मांस और सब्जियां दोनों खाते हैं।
  •  कौवे के सबसे बड़े दुश्मन उल्लू, रैकून और बिल्ली होते हैं।
  • कौआ अकसर घरों की छतों पर और पेड़ की डालो पर बैठा दिखाई देता है।
  • अंटार्कटिका देश को छोड़कर कौवे दुनिया के हर देश में पाय जाते है।

 2. Best 10 Lines on Crow in Hindi – कौवे पर 10 लाइन का वाक्य

  • कौआ की बोली कठोर होती है और यह सुबह-सुबह खिड़की में काँव काँव करता है ।
  • गुजराती में इसे “कागला” तथा मारवाडी भाषा में “हाडा” कहा जाता हैँ, इसी तरह अलग राज्य में अलग नाम होते हैं ।
  • कौआ की औसतन उम्र 10 से 15 साल होती है और इसका वजन 337 से 1200 ग्राम तक हो सकता है ।
  •  दुनिया का सबसे बड़ा कौआ इथोपिया में पाया जाता है,जिसकी लम्बाई 60 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक है ।
  • कौवा करीबन 4-5 अंडे दे सकते है और उन्हें 25 से 35 दिनों तक सेते है ।
  • कौवे के सबसे बड़े दुश्मन उल्लू और बिल्ली होते हैं और भी ऐसे बहुत सारे दुश्मन होते हैं ।
  • कौवा एक सर्वाहारी पक्षी है,जो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े के साथ- साथ फल और बीज खाते हैं ।
  • कौवे कि सबसे रोचक बात की वह 300+ से ज्यादा प्रकार की विभिन्न आवाजे निकाल सकता हैं ।
  • दुनिया में कौए हर जगह पाए जाते हैं, सिवाय अंटार्टिका के क्योंकि अंटार्टिका में सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है ।
  • चीनी, जापानी ओर कोरियाई पौराणिक कथाओं में तीन पैर वाला कौवा भी मौजूद है ।

3. Top 10 Lines on Crow in Hindi – कौवे पर 10 लाइन का लेख

  • कौवा काले रंग का पक्षी होता है जिसकी ध्वनि काय- काय करने की होती है।
  • इस पक्षी को राजस्थानी भाषा में कागला और मारवाड़ी में हाडा के नाम से पुकारा जाता है।
  • लगातार हो रहे पर्यावरण में बदलाव के चलते आज यह पक्षी बहुत कम दिखाई देता है कई जगह तो यह बिलकुल दिखाई भी नहीं देता जे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है।
  • श्राद्ध के महीने में कौवे की पूजा की जाती है।
  • कौवे का महत्व – कौवा जंगलों और गांवों – शहरों में रहने वाला पक्षी है।
  • एक तो जंगली कौए होते हैं दूसरे घरेलू कौए जंगली कौए पूरी तरह से काले रंग के होते हैं जब के घरेलू काले और से सलेटी दो रंगों में होते हैं।
  • इसे संदेशवाहक भी कहा जाता है जब कभी जे छत की मुंडेर पर बैठकर कांव कांव करने लगे तो इसका मतलब यह होता है कि कहीं से कोई संदेश वाहक आने वाला है।

4. Short 10 Lines on Crow in Hindi – कौवे पर 10 लाइन

  • कौवा एक काळा रंग का पक्षी होता है।
  • कौवा को अंग्रेजी भाषा में Crow कहा जाता है।
  • कौवा को गुजराती में “कागला”, मारवाडी में “हाडा” और पंजाबी में ‘कागा’ कहा जाता है, इसे अनेक नामो से जाना जाता है।
  • कौवे की आयु लगभग 10 साल से 15 साल तक होती है।
  • अमेरिकन कौवा सबसे बड़ा कौवा माना जाता है इसकी लम्बाई 26 इंच और पंखो की लम्बाई 4 फुट तक होती है।
  • कौवे प्राय काव काव की कर्कश ध्वनि निकलते है।
  • कौवे अपना घोसला सूखी और पतली टहनियों के द्वारा किसी ऊँची डाल पर बनाते हैं।
  • मादा कौवा एक बार में 4-5 अंडे देती है।
  • कौवा का मुख्य भोजन छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, अनाज के बीज और फल हैं ।
  • कौवे को बहुत से लोग एक रहस्यमयी पक्षी मानते है।

Short 10 Lines on Crow in Hindi for Kids

  • कौआ सभी पक्षियों में सबसे बुद्धिमान पक्षी है।
  • ये विश्व में लगभग सभी जगह पाए जाते है।
  • कौवे की अनेक प्रजातियाँ है, जिसमे सभी के रंग काले होते है।
  • कौवे की दो मजबूत पंख, दो पंजे, दो आँखे और एक चोंच होती।
  • कौवे की चोंच बहुत ही मजबूत होती है, जिसकी मदत से वे अपने कठोर भोजन को तोड़ कर खाते है।
  • कौवे की आवाज कर्कश व कठोर होती है।
  • ये क्राव-क्राव की आवाज निकालते है।
  • कौवे अधिकतर झुण्ड में रहते है।
  • कौवे हमारे आस-पास की गन्दगी को साफ़ तथा प्रयावरण को भी सुद्ध करता है।
  • कौवे को ” क्लीनर बर्ड ” भी कहा जाता है।

उम्मीद करता हु आपको कौवे पर 10 लाइन का निबंध (10 lines on Crow in hindi) अलग अलग तरीके से देखने जो मिल गयी होगी। अगर आप कुछ पूछना या जानना चाहते है, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर जाकर अपना सन्देश भेज सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद!