यातायात के नियम पर निबंध – Yatayat Ke Niyam Essay in Hindi

यातायात तो आम जीवन का हिस्सा है,बिना इसके जीवन संभव नहीं है।आये दिन रास्ते पर लोग यहाँ से वहाँ जाते नज़र आते है। चाहे रेलगाड़ी हो,बस हो,कार हो यह कोई भी अन्य वाहन क्यों न हो लोग सबके द्वारा ही यातायात करते है। परंतु आज कल की तेज और रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोग बहुत व्यस्त रहते है उनके पास शांत मन से कुछ समय बैठने तक कि फुरसत नहीं रहती है, ऐसे में वे वहां बहुत तेज़ चलाते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। वे ये नहीं देखते है कि उनके इस तेजी से उनकी जान को कितना खतरा हो सकता है।

यातायात के नियम पर निबंध – Long and Short Yatayat Ke Niyam Essay in Hindi

बहुत से युवा सिर्फ अपना रौब दिखाने के लिए गाड़ी तेज़ चलाते है और काई बार इसी वजह से अपने जान से हाथ धो बैठते है। इन सब दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई नियम निकाले गए है ताकि यात्रियों की सुरक्षा बरकरार रहे क्योंकि आजकल हम अखबारों में पढ़ते है कि रोज़ कितने एक्सीडेंट हो रहे है और इसकी वजह खराब ड्राइविंग के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन न करना भी है।

अब हम यातायात के कुछ नियमों को देखते है जिसमे

  • सर्वप्रथम है ट्राफिक सिग्नल जिसमे तीन रंग की बत्तियां लगी होती है लाल,पीला,हरा। लाल सिग्नल का अर्थ है कि गाड़ी को रोकना है और पीले व हरे सिग्नल होने तक प्रतीक्षा करनी है। पीले सिग्नल का अर्थ है कि गाड़ी को चालू कर ले और चलने के लिए तैयार हो जाये और हरे सिग्नल का अर्थ है कि अब वाहन चालक जा सकता है।
  • कुछ महत्वपूर्ण जगहें जैसे अस्पताल, विद्यालय के पास हॉर्न बजाना वर्जित है क्योंकि होर्न बजाने से विद्यालयों में विद्यार्थियों का ध्यान भंग होता है और अस्पताल के मरीजों को भी तकलीफ होती है।
  • एक तरफ से ही यातायात-इसका अर्थ है कि वाहन केवल एक ही दिशा से जाएंगे और गलत दिशा में वाहन ले जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा।
  • .बाएं हाथ में नहीं मुड़ना है-इसका अर्थ है की बाएं तरफ गाड़ी न ले जाये।
  • दोनों दिशा में वाहन चलाना वर्जित है- इससे तात्पर्य है कि कोई भी वाहन इस जगह पर नहीं चलाया जा सकता है।
  • नो पार्किंग-इसका अर्थ है कि इस स्थान पर वाहन रखने पर प्रतिबंध है। जहां यह बोर्ड है वहाँ हम वाहन नहीं रख सकते है।
  • नो ओवरटेकिंग-एक वाहन दूसरे वाहन के आगे नहीं जा सकता है।
  • नो स्टॉपिंग- इसका अर्थ है कि इस स्थान पार कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकता है और ना ही रुक सकता है।
  • पैदल चलने वाले व्यक्ति यहाँ से न चले-इसका अर्थ है कि उस स्थान पर पैदल यात्री नहीं चल सकते क्योंकि वह वाहनों के लिए है और पैदल यात्री फूटपाथ से चले।
  • यू टर्न निषेध- इसका अर्थ है यहां से यू टर्न नहीं लिया जा सकता है अर्थात गाड़ी को वापस घुमाया नहीं जा सकता है।
  • बिना लाइसेंस के वाहन चलाना गैक़ानूनी है और इस पर जुर्माना भी है।
  • वाहन के सभी कागज़ सही होने चाहिए और छल रहित होने चाहिए।
  • हेलमेट पहनना अत्यधिक अनिवार्य है और इस पर कड़ा जुर्माना है।
  • शराब व अन्य नशे के पदार्थों का सेवन करके के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है और इस पर सरकार द्वारा दंड भी निर्धारित किया गया है।
  • १८ से कम उम्र के बच्चों के लिए गाड़ी चलाना वर्जित है।

भारत में सालाना लाखों की संख्या में सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की मौत होती है और भारत सरकार ने इसको कम करने के लिए कई नियम निकाले है। शराब पीकर वाहन चलाने पर १०,००० का जुर्माना है और ६ महीने से या २ साल तक कि जेल भी हो सकती है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर ५००० का जुर्माना और ३ महीने के जेल की सज़ा है व ३ महीने के लाइसेंस रद्द। हेलमेट नहीं पहन ने पर १००० का जुर्माना है।

अतः यात्रीयों को यह चाहिए कि वे यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करे और रास्ते पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सतर्क रहें ताकि वे सुरक्षित रहे।