WPS ऑफिस क्या है और इसका फुल फॉर्म और उपयोग पूरी जानकारी

आज हर एक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है और उसके लिए उसे कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। हर कोई अपने पैर पर खड़ा होकर अच्छी कमाई करने की भरपूर कोशिश करता है,

और हर कोई यह चाहता है कि उसे किसी अच्छे से अच्छे कंपनी में जॉब मिल सके यह वह कोई बिजनेस शुरू करके अपना नाम बना सके । इस बार भाग की जिंदगी में हर कोई हर दिन तमाम तरह के टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहा है जिसके जरिए वह अपना बिजनस या फिर अपना जॉब अच्छी तरह से संभाल पाए ।

जो लोग ऑफिस या बिजनेस का काम करते हैं उन्हें यह जरूरी होता है कि वह वक्त वक्त पर अपने बिजनेस का हिसाब किताब कहीं लिखते जाए या फिर जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें अधिकतर उनकी कंपनी के तरफ से कई तरह के काम करने के लिए बोले जाते हैं जैसे कि प्रेजेंटेशन देना या फिर अकाउंट मेंटेन करना या कुछ डॉक्यूमेंट बनाना इत्यादि ।

पहले के जमाने में लुक अधिकतर काम मैनुअल तरीके से कागज कलम पर लिखकर किया करते थे लेकिन आधुनिकता के साथ लोगों का काम करने का तरीका भी बदलता गया और आज हर कोई लैपटॉप कंप्यूटर और मोबाइल फोन के माध्यम से अपने दफ्तर का काम या फिर अपना व्यापार संभाल रहा है । आज  तरह तरह का एप्लीकेशन मौजूद है जिसके जरिए आप विभिन्न प्रकार के काम को आराम से कर सकते हैं और जब आपका मन करे आप उस काम में अपने हिसाब से कुछ बदलाव भी कर सकते हैं ।

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको अचानक से कोई काम सौंप दिया जाए और आप उस काम को भले ही पूरा कर लें लेकिन आखरी समय पर कभी-कभी कुछ बदलाव करना पड़ता है जो कि हमेशा मुमकिन नहीं होता है,और यह मुमकिन नहीं हो पाने का बड़ा कारण यह होता है कि हर वक्त आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप मौजूद हो ऐसा जरूरी नहीं होता ,

लेकिन अब ऑफिस और व्यापार के काम को संभालने के लिए कुछ ऐसा एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जो कि ना सिर्फ बेहद डिमांड में है बल्कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल सही तरह से आपके सभी काम को करके आपको सफलता दिलवा सकता है ।

ऐसा बहुत बार होता है कि, आप कुछ काम लैपटॉप या कंप्यूटर में कर रहे हो लेकिन आपको अचानक कहीं जाना पड़े तो आप हर जगह लैपटॉप या कंप्यूटर को लेकर नंही जा सकते लेकिन ऐसा मुमकिन है की, आप उन सभी अपने सफर के दौरान पूरा कर पाए ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि कैसे आप अपने ऑफिस के बड़े-बड़े काम को रास्ते में कहीं जाते वक्त पूरा कर सकते हैं, या फिर आप किस तरह किस एप्लीकेशन के उपयोग से यह सब काम कम वक्त रहते हुए भी पूरा कर सकते हैं ।

आइए आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो कि एक साथ आपको ऐसा पैकेज देगा जिससे कि आप कहीं पर भी बैठे बैठे अपने ऑफिस के काम को कभी भी पूरा कर सकते हैं और उसके लिए आपको हर वक्त लैपटॉप या कंप्यूटर का होना बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है । अब आप यह सोच रहे होंगे कि कैसे आप अपने ऑफिस के बड़े-बड़े काम को रास्ते में कहीं जाते वक्त पूरा कर सकते हैं, या फिर आप किस तरह किस एप्लीकेशन के उपयोग से यह सब काम कम वक्त रहते हुए भी पूरा कर सकते हैं ।

आइए आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो कि एक साथ आपको ऐसा पैकेज देगा जिससे कि आप कहीं पर भी बैठे बैठे अपने ऑफिस के काम को कभी भी पूरा कर सकते हैं और उसके लिए आपको हर वक्त लैपटॉप या कंप्यूटर का होना बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है ।

इस तरह के ऐप के बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा लेकिन हां, एक ऐसा एप्लीकेशन आपके प्ले स्टोर में मौजूद है जिसका नाम है WPS office , अब आप सोच रहे होंगे कि यह किस तरह का ऐप है तो दोस्तों यह एप्लीकेशन आपके ऑफिस के हर उस काम को कर सकता है जिसको अब तक आपने अपनी लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए किया हो ।

अगर आप भी कोई ऐसा एप्लीकेशन तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे या फिर कहीं रास्ते में सफर करते वक्त, या फिर कहीं पर भी घूमते फिरते अपने ऑफिस के तमाम जरूरी काम को सिर्फ अपने मोबाइल फोन के जरिए पूरा कर सकें। तो आज आपका यह खोज यहीं पूरा होता है , क्योंकि अब आप ऐसे ऐप क बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं और वह भी आसान भाषा में जिससे आपको पूरी जानकारी सही तरीके से समझ में आएगी ।

WPS Office Kya Hai?

WPS office  एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप एमएस ऑफिस का सारा काम अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकते, आप जो भी काम अपने कंप्यूटर के एमएस ऑफिस में करते हैं, जैसे कि कोई रिपोर्ट, को प्रेजेंटेशन तैयार, कोई लिस्ट बना, कोई लेटर, कोई डॉक्यूमेंट तैयार  या फिर किसी चीज का हिसाब  बनाना इत्यादि उन तमाम काम को आप सिर्फ एक एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं ।

अब आपको हम यह बताएंगे कि आप अपने फोन में इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें ।

  • * प्ले स्टोर खोलने के बाद सर्च बार जाके एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च करें ।
  • * अब उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ।
  • * एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें ।

अब हम आपको बताएंगे कि आप इस खास एप्लीकेशन का प्रयोग किस – किस तरह से कर सकते हैं ।

WPS Office में नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इस ऐप को Open करे। इसमें आपको डॉक्यूमेंट बनाने के लिए New या + का Icon दिखेगा। उस पर क्लिक करे फिर आप इसमें से अलग-अलग Format Select कर सकते है। इसमें न्यू डॉक्युमेंट पर क्लिक करे और आपके सामने नया Page आएगा। उस पर आप जो भी लिखना चाहते है वो लिखे।

WPS Tools पर क्लिक करते ही आपके सामने File Menu आता है। जिसमें आपको 6 Option मिलेंगे। तो जानते है इनका इस्तेमाल कैसे करे।

  • * Save as –  इस ऑप्शन के द्वारा आप डॉक्यूमेंट को 4 Format .Doc/ .Docx/ .Text/ .Pdf में Save कर सकते है।
  • * Export to PDF –  इसके द्वारा हम File को Pdf में Save कर सकते है।
  • * Encrypt – इस ऑप्शन के द्वारा हम अपनी Document पर Password लगा सकते है। जिससे आपकी File Password के बिना Open नहीं होगी।
  • * Print –  इसके माध्यम से हम अपने डॉक्यूमेंट का प्रिंट ले सकते है। Pagesetup कर सकते है तथा Print Preview देख सकते है। अगर आप मोबाइल से Print लेना चाहते है तो इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • * File info –  इस ऑप्शन के अंदर आपको File Name, File Size, File Type, Last Modified, Storage Location की जानकरी मिलती है।

दोस्तों, आज हमने आपको आपके लिए सबसे उपयोगी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसके जरिए आप ऑफिस का हर काम एक एप्लीकेशन के माध्यम से अपने फोन के जरिए यानी कि मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हैं ,अब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका प्रयोग आसानी से कर सकेंगे ।