WHO क्या है और इसका फुल फॉर्म और काम क्या है? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको बताने वाले हैं डब्ल्यूएचओ के बारे में की WHO Kya Hai  बहुत लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसके बारे में सुना होगा और बहुत लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इसके बारे में नहीं सुना तो वह लोग सोचते होंगे कि WHO Ka Full Form Kya Hai , WHO Ka Full Form होता है World Health Organization. 

WHO Kya Hai?

अच्छा स्वास्थ सभी लोग पाना चाहते है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग है इस दुनिया में जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही रहती, जिस कारण से वे लोग अपने स्वास्थ पर अच्छे से ध्यान नही दे, पाते और छोटी सी बीमारी को समझकर अपने Life को खतरे में डाल लेते है, इन सभी की समस्याओं के Solution के लिए एक संगठन का निर्माण किया गया है, जिसे WHO कहा जाता है,

यह सभी छोटे बड़े इलाकों में जाकर उन सभी लोगों को कई तरह की जानलेवा बीमारी से बचने के लिए Aware करते है, WHO इस विश्व के सभी देशों को स्वास्थ से संबंधित सहायता प्रदान करती है, तथा दुनिया भर में स्वास्थ से संबंधित सभी पहलुओं पर अपना योगदान देती रहती है, और उनके हल निकालने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करती है, WHO की Service दुनिया की सभी जगह पर फैली हुई है, इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा Blood Bank भी है, दुनिया की कई बीमारी जैसे- हैजा, मलेरिया, चेचक, वायरस आदि बीमारियों को रोकने के लिए WHO ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दीया है,

WHO को अपनी कार्यशैली, योगदान और नियंत्रण के कारण पूरी दुनिया में आदरपूर्ण भाव से जाना जाता है, इसलिए WHO के 193 देश सदस्य है जिनमे भारत भी है, भारत में WHO का मुख्यालय दिल्ली में है, WHO ने अब तक 10 जानलेवा बीमारियों की पहचान की है, जिनमे कैंसर, सेरिब्रोवेस्क्यूलर डिजीज, एक्यूट लोअर रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन, पेरिनेटल कंडीशंनस, टी.बी.,कारोनरी हार्ट डिजीज, क्रानिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, अतिसार, डेसेन्टरी, तथा एड्स या एचआईवी शामिल है अब आपको अच्छे से पता लग गया होगा कि WHO Kya Hota Hai.

WHO Kya Kaam Karta Hai?

डब्ल्यूएचओ एक वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी है, यानी इसका मुख्य काम इसका मुख्य काम दुनियाभर में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और उन्हें सुलझाने में मदद करना है, दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और आकलन करना भी इसकी जिम्मेदारी है, यह संगठन मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्‍वास्‍थ्‍य, संचारी रोग नियंत्रण, असंचारी रोग आदि की रोकथाम की दिशा में काम करता है,

आपको पता लग गया होगा कि WHO Kya Kaam Karta Hai तथा आपको  World Health Organization Ka Matlab भी पता लग गया होगा,  विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानव को स्वास्थ्य संबंधी समज विकसित कराने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी। इसका उद्देश्य संसार के लोगो के स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा करना है। डब्‍ल्‍यूएचओ का मुख्यालय स्विट्ज़रलैण्ड के जिनेवा शहर में स्थित है। इथियोपिया के डॉक्टर टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए महानिदेशक निर्वाचित हुए हैं

WHO Information in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन या डब्ल्यूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। डब्ल्यूएचओ की स्थापना के समय इसके संविधान पर 61 देशों ने हस्ताक्षर किए थे। इसकी पहली बैठक 24 जुलाई 1948 को हुई थी, तथा हम आपको बता दें कि इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनीवा शहर में स्थित है अब आपको इस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा कि WHO Kaha Hai ,अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर 1945 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में  भावेश पटेल, चीन गणराज्य के एक प्रतिनिधि ने नार्वे और ब्राजील के प्रतिनिधियों को एक इंटर्ना बनाने पर सम्मानित किया, इस विषय पर एक प्रस्ताव पारित करने में विफल रहने के बाद,

अल्जीरिया हिस सम्मेलन के महासचिव ने इस तरह के एक संगठन की स्थापना के लिए एक घोषणा का उपयोग करने की सिफारिश की, स्वेज़ और अन्य प्रतिनिधियों ने पैरवी की और स्वास्थ्य पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए एक घोषणा पारित की, “विश्व” शब्द के उपयोग ने, “अंतर्राष्ट्रीय” के बजाय, वास्तव में वैश्विक प्रकृति पर जोर दिया कि संगठन क्या हासिल करना चाहता था, विश्व स्वास्थ्य संगठन के संविधान पर 22 जुलाई 1946 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 51 देशों और 10 अन्य देशों ने हस्ताक्षर किए थे,

प्रकार यह संयुक्त राष्ट्र की पहली विशिष्ट एजेंसी बन गई जिसके प्रत्येक सदस्य ने सदस्यता ली, इसका संविधान औपचारिक रूप से पहली  विश्व स्वास्थ्य दिवस  7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ, जब इसे 26 वें सदस्य राज्य द्वारा अनुमोदित किया गया था।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी पोस्ट बहुत पसंद आई होगी, पोस्ट पढ़ने के बाद आप यह बात जरूर बताना कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी,  कृपया कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना।