यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें? परीक्षा पैटर्न, पूरी जानकारी

कुछ लोग जो शिक्षक बनना चाहते हैं उनकी तैयारी पहले से कर रहे होंगे  अथवा कोचिंग्स के जरिये तथा कुछ अपने से तैयारी कर रहे होंगे। आज हम आपको इसकी तयारी के बारे मे अच्छे से बतायेंगे ।

यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें? (UP TET Ki Taiyari Kaise Kare)

टी इ टी परिक्षा की तैयारी करना चाह्ते है तो उसके बारे मे पुरी जानकारी कर ले। उसके स्लवेस देंखे समय सारणी देंखे। जल्दबाजी छोड्कर आराम से गहरी सांस लेकर खुद को शांत कर ले। और अच्छे से अध्ययन करे ।

परीक्षा पैटर्न

किसी भी परीक्षा मे उसका ब्लूप्रिंत विद्याथियो के लिये बहुत हि महत्वपूण होता है परिक्षा पैटन् अथवा सिलेबस देखकर ही आपको उस परिक्षा के बारे मे पहले से आधी जानकारी हो जाती है। अत: जिस टापिक से प्रश्न आते हैं और यदि उस टापिक के बारे मे आपको पहले से ज्ञान है तब आप के लिए उस टापिक को हल करना आसान हो जाता है इस स्तिथि मे आप को उस टापिक को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए जिससे आपको उस विषय पर पकड अच्छे से मजबुत हो जानी जाए।

पहले के प्रश्न पत्र देखे

आपको परीक्षा पैट्र्न के बारे सम्पूर्ण ज्ञान हो चुका है तो पिछ्ले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र को देखने की इससे आपको परीक्षा मे आने वाले प्राश्नो के स्तर का पता लगता है। और कई बार पुराने वर्षो के प्रश्नो को पुंछ लिया जाता है। इसलिए कम से कम पिछ्ले तीन वर्षो के प्रश्न पत्रो को बार बार दोहराए.

अध्ययन सामग्री

आज कल इंटरनेट पर समस्याओ का समाधान उपल्ब्ध है बहुत सारी बेबसाइट हैं जहा से आप इस परीक्षा के विषय मे सम्पूर्ण विषय वस्तु हिंदी भाषा में फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं और उससे अपनी तैयारी कर सकते हैं और इस परीक्षा मे सफल हो सकते हैं।

नोट्स बनाए

नोट्स बनाना किसी भी परीक्षा के लिए सबसे अच्छी आदत होती है। और जब यूपी टीईटी की बात हो तो इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता। नोट्स बनाने से चीज़े ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। और यह नोट्स परीक्षा के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। और नोट्स में वही लिखें जो जरुरी है। या फिर जो आपको याद नहीं हो रहा है। नोट्स को रोज एक बार जरूर पढ़े ताकि चीजे दिमाग में रहें।

मोक टेस्ट करे

मोक टेस्ट किसी भी परीक्षा मे अध्ययन करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे आप परीक्षा के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी हो जाती है और आपको रोजाना करने से परीक्षा मे बैठने के बाद दिक्कत नही होगी ।

अनुमान लगाकर न पढ़े

 सभी उम्मीदवारों को पता है कि वो कितनी बड़ी परीक्षा कि तैयारी कर रहें हैं। इसलिए हर टोपिक को निश्चित रूप से पढ़े। किसी तरह का गेस वर्क न करें। क्योंकि अनुमान लगाकर परीक्षा में सफलता नहीं पा सकते हैं। हर टोपिक को गहराई और ध्यान से पढ़े। ताकि कोई भी प्रश्न आने पर आपको दिक्कत न हो। इससे आपकी परीक्षा अवश्य ही अच्छी होगी।

पुस्तक

यू पी टी ई टी एन सी आर टी.