एकता में अटूट शक्ति पर निबंध – United We Stand Divided We Fall Essay in Hindi

United We Stand Divided We Fall, यह एक बेहद पुरानी कहावत है जिसका मतलब है की एकता में अटुट शक्ति होती है अगर सब साथ हों तो किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल सकते हैं परंतु अगर सब अलग अलग होंगे तो किसी भी समस्या का हल निकालना बेहद मुश्किल हो सकता है। जो व्यक्ति अपने साथियों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहता है वह हमेशा खुश रहता है और किसी भी तकलीफ से हस्ते हस्ते बाहर निकल सकता है।

एकता में अटूट शक्ति पर निबंध – United We Stand Divided We Fall Essay in Hindi

पहले जब इंसान अकेला रहता था और हर काम भी अकेला ही करता था। तब उसके लिए सब करना खाना ढूंढना बहुत मुश्किल हुआ करता था कभी खाना मिलता था कभी नहीं पर फिर सबने साथ रहना और सारे काम साथ करना शुरू कर दिया सभी कामों में आसानी तो हुई ही बल्कि सब काम समय से भी होने लगे और तो और इसी तरह लोगों के जुट में साथ रहते रहते गाँव, कस्बे व शहर बने।

United We Stand Divided We Fall यह कहावत जिसका अर्थ एकता में अटुट शक्ति है इस कहावत को हर इंसान ने जिंदगी में कभी ना कभी ज़रूर सुना होगा। इसका मतलब जौसे उपर भी समझाया गया यही है की एकजुट में इंसान खुश रहता है और जीवन का कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। परंतु अगर हर इंसान लड़ता रहे और दूर दूर रहे तो हमें इस समाज में रहने में कई कठिनाइयाँ आ सकती है।

हर इंसान के जीवन में आज नहीं तो कल एकता का बहुत महत्व होता ही है। जीवन के हर मोड पे हमें दुसरों की कहीं ना कहीं ज़रूरत पड़ती ही है चाहे वह काम की जगह में हो या घर पे या कहीं भी। सफलता प्राप्त करने के लिए एकता बेहद ज़रूरी है।

एकता का मतलब है साथ रहना सुख में दुख में हमेशा एकजुट होकर रहना। जैसे हमेशा कहा जाता है और एक कहानी के अनुसार इसे समझने की कोशिश करें तो एक लकड़ी को अकेला तोड़ना बहुत आसान होता है परंतु पाँच लकडियों को एक साथ तोड़ना लगभग ना मुमकिन ही है। उसी प्रकार समूह में खड़े लोग एक व्यक्ति से हमेशा ज़्यादा ताकतवर होंगे।

यही एक कारण है की हर जगह समूह में काम करना ही अकलमंदि मानी जाती है चाहे फिर वो कोई कार्यालय का काम हो या कोई खेल का मैदान हर जगह एकता का उपयोग अपनी जीत के लिए किया जाता है। हमारे पारिवारिक जीवन की ही अगर बात की जाए तो वहाँ भी सब साथ रहते हैं और सिर्फ खुशी में ही नहीं बल्कि दुख में भी साथ निभाते हैं और हमें हर परिस्थिति में प्रोत्साहित करते हैं। कार्यालयों में भी इसी वजह से कोई भी काम सफलता पूर्वक व जल्दी करने के लिए जुट बनाये जाते हैं।

सबसे बड़ा उधारण और कुछ नहीं बल्कि हमारे देश, हमारे भारत की संस्कृति ही है। महात्मा गाँधी जी ने खुद विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के लोगों को साथ में लाकर एकजुट किया और अंग्रेज़ों के विरुध अहिंसा आंदोलन की शुरुआत की जिसमें हमें सफलता भी प्राप्त हुई और सब जानते हैं की उनकी इच्छा, सभी सवतंत्रता सेनानियों व सभी नागरिकों के साथ एकजुट आने के कारण ही यह सब मुमकिन हो पाया था। और तभि हम भारत को स्वतंत्र देख पाए थे।

एकता हमें किसी भी परिणाम से लड़ने व उसका डट के सामना करने की शक्ति देती है। जो लोग अकेले काम करते हैं उन्हें हारने में किसी को भी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती और तो और अकेले होने के कारण वे गलत के खिलाफ आवाज़ भी नहीं उठाते परंतु जो लोग समूह में काम करते हैं उनके नतीज़े भी चमत्कारी ही आते हैं और उन्हें हराना बहुत मुश्किल हो जाता है।

एकता मनुष्य का सबसे बड़ा गुण है जो उसे जिंदगी भर काम आता है और उनकी जिंदगी आसान बनाता है। जो कार्य एक टीम या एक जुट के लोग कर सकते हैं उसे उतनी सफलतापूर्वक कोई एक अकेला इंसान नहीं कर सकता उसके लिए यह लगभग नामुमकिन ही होगा। असली ताकत एक साथ एक जुट में काम करने से ही आती है।

जिस देश के नागरिक एक जुट होकर रहते हैं आपस में लड़ते नहीं वह देश बहुत मजबूत होता है। और यही एक परिवार में भी होता है अगर सब साथ हैं तो परिवार में शक्ति बनी रहती है। जिससे यह साबित होता है कि एकता में अटूट शक्ति होती है और उसे कोई हरा नहीं सकता।