UNICEF (United Nations Children’s Fund) Kya Hai? पूरी जानकारी

यूनिसेफ का पूरा नाम (United Nations Children’s Fund ) है ।  यूनिसेफ  एक ऐसी संस्था है जो विश्वभर के बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने का कार्य करता है। यूनिसेफ भारत में  सन 1949 में  कार्य करना प्रारंभ किया था । और उसके कुछ वर्षों बाद  1953 में यूनिसेफ को  संयुक्त राष्ट्र संघ का अस्थाई हिस्सा बना लिया गया । यूनिसेफ  पूरी दुनिया में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा आदि के कार्य करने के लिए जाना जाता है।

UNICEF Kya Hai?

यूनिसेफ की स्थापना  पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के  स्वास्थ्य पोषण शिक्षा और कल्याण के लिए की गई थी । माना जाता है कि किसी भी देश का भविष्य  उसके आने वाली पीढ़ी पर निर्भर करता है । क्योंकि आने वाली पीढ़ी ही उन चीजों को बेहतर से  अधिक बेहतर बनाने पर कार्य करेंगे।  जिसके चलते देश  का तेजी से विकास होगा  लेकिन कुछ समस्याएं हैं जिसके चलते  यह पीढ़ी ही ठीक से विकसित नहीं हो पा रही है।

इसीलिए बच्चों पर  आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए इस संस्था का निर्माण किया गया, जिसे हम यूनिसेफ कहते हैं  यह 190 देशों में बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर कार्य कर रही है । यूनिसेफ दुनियाभर में मौजूद स्वास्थ्य सेवा संस्थानों विशेषकर  WHO आदि के साथ मिलकर बच्चों को  पानी, स्वच्छता  इंफेक्शन  आदि के लिए कैंपेन चलाती है  । यूनिसेफ की स्थापना  के समय  इसका मुख्य उद्देश्य  द्वितीय विश्व युद्ध में  प्रभावित  बच्चों की सुरक्षा को लेकर कार्य करने के लिए था  ।

इसी विश्वयुद्ध के चलते बच्चों के लिए बहुत से समस्याएं उत्पन्न हो गई, इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए यूनिसेफ का निर्माण किया गया था। इसका 36 सदस्यों का कार्यकारी दल है, जो इसके कार्यों की देखभाल करता है और जो भी योजनाएं चल रही हैं उनके कार्यक्रम करने की सहमति प्रदान करता है। लेकिन अब यह संस्था  पूरे विश्व में  मौजूद बच्चों के लिए  कल्याण का काम करती है  यूनिसेफ से पूरे विश्व में मौजूद बच्चों के  कल्याण हेतु कार्य करने के दौरान किसी भी तरह के  धर्म, राजनीतिक,  राष्ट्रीयता, जाति  विचारधारा  आदि आधारों पर  भेदभाव नहीं करता है  । यूनिसेफ हर साल पूरी दुनिया में  नवजात बच्चों के टीकाकरण के लिए  लगभग 3 बिलियन  से अधिक टीके प्रदान करता है । साल 1965 में  यूनिसेफ को  दुनिया में बच्चों के कल्याण एवं विकास हेतु  कार्य करने के लिए  शांति का  नोबेल पुरस्कार दिया गया था, और भारत ने भी यूनिसेफ को 1989 में  इंदिरा गांधी  शांति पुरस्कार से सम्मानित किया था ।

जिसके बाद  वैश्विक स्तर पर  यूनिसेफ का कार्य  और तेज हो गया है । आंकड़ों के अनुसार यूनिसेफ की शिक्षा  इकाई के कारण साल 2006 तक लगभग 12 मिलियन  बच्चे पढ़ाई के लिए  स्कूल वापस जा सके।  यूनिसेफ लगभग  49 से अधिक देशों में  HIV/AIDS से बचाओ की लड़ाई में लगातार कार्यरत है ।

यूनिसेफ के अनुसार  अगर दुनिया में फैली असमानता को मिटाया नहीं गया तो साल 2030 तक लगभग  167 मिलियन बच्चे  भीषण गरीबी में  जीवन जीने को मजबूर होंगे 2016 से साल 2030 के बीच  5 साल से कम उम्र के लगभग 19 मिलियन बच्चों की  विभिन्न कारणों से मौत हो जाएगी साल 2030 तक करीब 60 मिलियन बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो जाएंगे । यूनिसेफ की स्थापना 11 दिसंबर 1946 मे  संयुक्त राष्ट्र के द्वारा न्यूयॉर्क में किया गया था, और  वर्ष 1953 तक यूनिसेफ का पूरा नाम United Nations International Children’s Fund था। वर्तमान समय में Unisafe Ke Brand Ambassador  मिल्ली  बौबी ब्राउन हैं।

वर्तमान समय मैं यूनिसेफ के हेड हेनरीटा एच फोर

( Henrietta H. Fore)  है।  जबकि यूनिसेफ के पहले चेयरमैन लुडविक विटोल्ड राजचमन (Ludwik Witold Rajchaman) थे।