रेलवे में टी टी कैसे बने? कार्य, योग्यता और तयारी पूरी जानकारी

दुनिया में रेलवे का नेटवर्क  काफी विस्ताररूप से फैला है भारत में  रेलवे   युवाओं के लिए कई सारी नौकरियां  प्रदान करता है जिसमे से एक टी टी ( T T E ) की नौकरी भी आती है रेलवे में टी टी  पद की नौकरी के  लिए युवा काफी जोर शोर से हिस्सा लेते है रेलवे की नौकरियों में टी टी की नौकरी सबसे महत्वूर्ण है,

जिसके लिए लोग बड़ी मात्रा में आवेदन करते है तथा इस नौकरी में उन्नति भी मिलती है जिस वजह से इसकी मान्यता काफी दी जाती है  इस नौकरी में समय समय पर प्रमोशन भी होता रहता है तथा तनख्वाह भी बढ़ती गई , इस नौकरी ने लाभ भी काफी है , भारत में इसका काफी विस्तार है , टी टी की नौकरी के लिए  ना है ज्यादा डिग्री की आवश्कता पड़ती है ना ही इसमें कोई आरक्षण को समस्या सामने आती है ।

रेलवे में टी टी कैसे बने? ( TT Kaise Bane)

टी टी की नौकरी में युवा वर्ग को सामान्य रूप से कुछ ही तयारी करनी पड़ती है जिससे वह इस पद पर नियुक्त हों सके जैसे  रिजनिग , मैथ्स , जरनल इंगलिश , जरनल नॉलेज आदिं इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है , टी टी की नौकरी के लिए सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होता है जिसके बाद ही आपकी बैद्धिक क्षमता के आधार पर आपको नौकरी प्रदत की जाती है ।

टी टी की परीक्षा के लिए आवेदन की कोई तिथि समय या महीना निर्धारित नी किया गया है , रेलवे में इस पद की कमी होने के कारण ही  इसकी आवेदन  की तिथि निरधारित की जाती है ।

परन्तु इस पद के लिए आवेदन करने वालों को हमेशा इस बात को ध्यान देना चाहिए की इसकी आवेदन तिथि  कब ओर  कितने समय के लिए आती है इसकी जानकारी रखनी आवश्यक है , जिसे आवेदक इस मौके से चूक ना सके , और उस अवसर का लाभ उठा सके ।

रेलवे टी टी ( T T E ) का कार्य

रेलवे  टी टी  (T T E ) का फूल फॉर्म Traveling trainer examiner  होता है ,  सफर के दौरान एक व्यक्ति यात्री के लिए टी टी के पद नियुक्त किया जाता है ,  जो भी यात्री सफर करते है  टी टी उन सभी की टिकट चेक करता है तथा यात्रियों को उनका  सही स्थान का बताता है जिससे यात्रियों को यात्रा में कोई  असुविधा ना हो  परन्तु जो यात्री बिना टिकट यात्रा करते है तथा  टिकट ना देने पर  टी टी  ( T T E )  यात्रियों पर फाइन भी लगाता है ।

टी टी  (T T E ) की  तयारी कैसे करे?

टी टी  ( T T E ) की परीक्षा में सभी  प्रश्न समान्य स्तर के ही पूछे जाते है , जैसे रिजनीग , इंगलिश , मैथ्स , इन्हीं तरह के प्रश्न दिए जाते है ,  इन प्रश्नों के लिए  इस वर्ष की पुस्तक लेकर तयारी करनी चाहिए तथा  बीते वर्षो की पुस्तक से तयारी करने से परीक्षा में  प्रश्न आसानी से हल होने मे मुश्किल नहीं आती तथा  परीक्षा सही तरीके से सफल होने के काफी ज्यादा अवसर होते है

 टी टी ( T T E ) की परीक्षा कराने की विधि

टी टी की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है , यह परीक्षा लिखित रूप से कराई जाती है , तथा इसमें आने वाले प्रश्न भी समान्य होते है , और इसमें कोई एक विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाते ना इसके लिए कोई एक विषय का चयन किया गया है , इस परीक्षा में जो प्रश्न आते है ,वो रीजनिग , जरनल इंगलिश, समान्य ज्ञान , मैथ , तथा इन सभी के अलावा रेलवे से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है ,

  1. आर. आर . बीसमय समय से रेलवे में टी टी के स्थान पर नियुक्त करने तथा रेलवे सुरक्षा कर्मियों की  जरूरत  अनुसार  नौकरी के लिए आवेदन जारी करता है जिससे लाभार्थी इसका लाभ उठा सके ओर इस परीक्षा में भाग लेकर इस पद पर नियुक्त हो सके ।
  2. टी टी के पद पर नियुक्ति के किए परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है , तथा को कैंडिडेट इन सभी प्रश्न को हल कर के अच्छे अंक से इस परीक्षा को पास करता है , उस रेलवे मे टी टी के पद के लिए पूर्ण रूप से कार्य करने तथा इस कार्य कोसीखने के लिए ट्रेंनिग दी जाती है , जिसने कैंडिडेट अपने नियुक्त पद की सरी बारीकियों तथा कार्य को पूर्ण रूप से सीख कर टी टी की नौकरी पा कर इस पद पे कुशलता पूर्वक नियुक्त हो सके ।
  3. टी टी की नौकरी में अच्छे अंक से परीक्षा में पास होने के बाद जब कैंडिडेट को   ट्रेनिग दी जाती है  तथा ट्रेनिग पूर्ण होने के बाद

कैंडिडेट को उसके टी टी पद पर उसकी पोस्टिंग की जाती है ।

टी टी बनने के लिए योग्यता

टी टी की नौकरी के लिए आवेदक को हर विषय में 50% तक लाना आवश्यक है , उससे कम अंक में आवेदक इस नौकरी योग्य नहीं माना जाएगा ।

टी टी बनने के किए कितनी आयु होनी चाहिए

  1. टी टी की नौकरी के किए आवेदक की आयु 18 से कम तथा 30 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  2. परन्तु इस नौकरी में वर्ग से अनुसार आयु की अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है ।
  3. एसिसीमे आयु के सीमा को 5 वर्ष तक चयनित किया गया है
  4. ओबीसी वर्ग में आयु सीमा तीन वर्ष तक  निर्धारित की गई है ।
  5. टी टी बनने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य कैसा होना चाहिए

टी टी की नौकरी के लिए शारीरिक स्वास्थ्य की कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका नहीं है  इसमें बस आवेदक की दृष्टि क्षमता उतम होनी चाहिए  जैसे दूर दृष्टि के हिसाब से इसका मापदंड 6/9 होना चाहिए तथा तथा बिना चश्मे के 6/12 इसका सही मापदंड  होना चाहिए । उसी प्रकार निकट दृष्टि के हिसाब से इसका मापदंड 0.6 होना चाहिए , तरह बिना चश्मे के भी 0.6  तक ही इसका मापदंड होना चाहिए ।

टी टी की तनख्वाह कितनी होती है

इस पद के लिए निम्न वेतन निर्धारित है , कमीशन के साथ साथ पे बेड क सिस्टम पूर्ण रूप से खतम कर दिया गया है परन्तु इसके बाद भी इस नौकरी में वेतन मे बढ़ोतरी होती है जिससे लाभार्थी को लाभ मिलता है ।

  • 5200  रू / 20200 रू /  1900 रू /
  • ग्रेड पे +  DA +  HRA + अन्य अलाउंस
  • कुल वतन प्रति माह 14,000 रू /

इस प्रकार से टी टी का वेतन पत्र निर्धारीत किया जाता है तथा समय समय पर इनका प्रमोशन भी होता है , और इनके वेतन में भी बढ़ोतरी होती है ।