समय का सदुपयोग निबंध – Time Management Essay in Hindi

आज कल के जमाने में जहाँ लोग अपनी अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हैं किसी को भी खुद के लिए व अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। जिसकी वजह से समय का सदुपयोग करना बेहद ही आवश्यक होगया है। टाइम मैनेजमेंट आजकल सबकी जिंदगी में बेहद अहम किरदार निभाता है। टाइम मैनेजमेंट जिंदगी में ठेहराव व अनुशासन लाती है। जिंदगी में सफल होने के लिए समय का सदुपयोग बेहद ज़रूरी है और उसके लिए टाइम मैनेजमेंट। इसी एक कारण की वजह से कई अमीर लोग भी टाइम मैनेजमेंट की सलाह व उसके बारे में बताते हुए।

समय का सदुपयोग निबंध – Long and Short Time Management Essay in Hindi

हर दिन हमारे पास केवल 24 घंटे ही होते हैं। जिसके कारण हम सारे काम एक ही दिन में नहीं कर सकते। जिसकी वजह से हमारे रोज़ के काम में काफी बढ़ाएँ भी आ सकती हैं। सब चीजों को मैनेज करने के लिए समय को बाँटना व काम को बाँटना बहुत ज़रूरी है। यह आज के ज़माने में एक ज़रूरत भी है अपना समय खुद के लिए बचाने के लिए।

सारे काम की एक अनुसूची बनानी ज़रूरी है। यह सारा काम समय से व अपने लिए समय निकालने में बेहद मदद गार है। इसी अनुसूची की बनावट इस प्रकार होनी चाहिए की सभी काम करने के लिए अच्छा समय मिल जाए।

काम आपकी अनुसूची में सबसे ज़रूरी होना चाहिए। उसके बाद आती है नींद यह भी बेहद ज़रूरी है। और सबसे अंत में होना चाहिए सोशल लाइफ जिसमें आपका परिवार व दोस्त, रिश्तेदार आते हैं। एक सुखी जीवन के लिए लोगों से घुलन मिलना बेहद ज़रूरी है। बहुत सारा काम करने से भी इंसान की तब्यत खराब भी हो सकती है। इसी वजह से अपने दिमाग को आराम देना भी बेहद ज़रूरी है।

अपने परिवार के साथ समय बिताना भी बहुत ज़रूरी होता है। उनकी माँगे पूरी करने से वह काफी खुश होंगे जिनकी वजह से आपके दिमाग को भी आराम मिलेगा।

आजकल के ज़माने में बढों ही नहीं बल्कि छात्रों के लिए भी टाइम मैनेजमेंट बेहद ज़रूरी है। आजकल बच्चों की भी पढ़ाई बहुत बड़ चुकी है जिसकी वजह से वह अपना बचपन सही तरीके से नहीं बिता पाते जिसकी वजह से बच्चों की जिंदगी में भी टाइम मैनेजमेंट बेहद ज़रूरी होगया है। एक अच्छे छात्र को पढ़ाई की ज़रूरत व आवश्यकता अच्छे से मालूम होती है। परंतु समय कभी वापिस नहीं आता इसलिए एक इंसान को अपने पे भी ध्यान देना चाहिए व अपने आप को बाकी काम में भी आगे बढ़ने की ज़रूरत समझनी चाहिए।

एक व्यक्ति बड़ा हो या छोटा उसके लिए पर्सनल देवेलोपमेंट बेहद ज़रूरी होता है। सभी छात्रों को खेलकूद में तो ज़रूर हिस्सा लेना चाहिए। खेल कूद उन्हे सबके साथ एक साथ मिलके काम करना भी सिखाता है।

खेल कूद से दिन भर की थकान भी मिट जाती है व दिमाग भी शांत होजाता है। रोज़ स्कूल व कॉलेज से बाकी काम के लिए टाइम ही नहीं मिलता और इसी कारण वह अपना सोशल समाज भूल गए हैं। और इसी कारण वह खुद पढ़ने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। एक बेहद अच्छे छात्र व एक छात्र में यही फर्क होता है कि बहुत अच्छे को टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता पता होती है व वह उसी प्रकार से काम करते हैं।

एक इंसान को अपने अनुसूची में से सारे ऐसे कार्य जिनकी कोई ज़रूरत नहीं हैं उन सबको हटा देना चाहिए। खास कर सप्ताह के अंत में कुछ ज़रूरी काम करने की ज़रूरत होती है व बाकी उन दिनों में उन्हें सोशल कामों में भी ध्यान देना चाहिए। और सप्ताह के अंत में वह कहीं घूमने भी जा सकते हैं। जिसके लिए सही तरीके से प्लानिंग करनी भी बेहद ज़रूरी है।

सबसे ज़रूरी है एक टाइम टेबल बनाना जिससे किस समय क्या काम करना है इसका अंदाज़ा बेहद अच्छे तरीके से पता चल जाता है व यह बेहद मददगार भी है। इस टाइम टेबल में अपना रोज़ का काम व काम करने का समय तय करके लिखा जा सकता है। इससे आपके जीवन में एक ठेहराव व अनुशासन आ जाता है।

लेकिन सिर्फ टेबल बनाना ही नहीं बल्कि उसे अच्छे से पूरी तरह निभाना भी बेहद ज़रूरी है। आपके इस अनुसूची को निभाना भी बेहद ज़रूरी है। जब तक आपको अपने रोज़ के काम का पता ना चले आप एक अच्छा टाइम टेबल नहीं बना सकत। हर किसी का काम, काम करने का तरीका व टाइम मैनेजमेंट अलग होता है इसलिए सबको अपनी अनुसूची खुद ही बनानी चाहिए।