TET एग्जाम क्या है इसकी तयारी कैसे करे? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, TET के बारे में की TET Exam Kya Hai, TET Exam Ki Taiyari Kaise Kare, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की TET Exam Ki Preparation Kaise Kare, TET Exam Kitni Baar De Sakte Hai यह  सब भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे। और हम आप लोगो को यह बिल्कुल सरल सी भाषा में समझाएँगे। दोस्तों आज के समय में हर एक व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहता है,

परंतु सरकारी नौकरी करना इतना आसान नहीं है, सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर  आप सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है। आज के समय में बहुत ही कॉम्पिटीशन है, और इस समय में मेहनत करने के बाद भी एक अच्छी नौकरी मिल जाना बहुत ही मुश्किल काम होता है।

दोस्तों सरकारी नौकरी करने के लिए हमें परीक्षा में जीत हासिल करना ज़रुरी होता है। तथा आप जिस तरह की नौकरी करना चाहते है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी भी होना ज़रुरी है। तब जाकर आप सफल हो सकते है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको TET Exam से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे TET Ka Full Form क्या होता है, TET Exam Ki Taiyari कैसे करनी चाहिए यह सब जानकारी आज आपको देने वाले है। तो चलिए जानते है अब TET Ka Exam Kya Hai यदि आप भी TET Exam की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमारी पोस्ट How To Prepare TET Exam In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी जानकरी अच्छे से प्राप्त हो सकती है, और फिर आप  इस परीक्षा की तैयारी कर पाएँगे।

TET एग्जाम क्या है? (TET Exam Kya Hai)

आज के समय में शिक्षा का विकास करने के लिए सरकार ने शिक्षकों के पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया। दोस्तों यह एक प्रवेश परीक्षा होती है, जो हर वर्ष सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

  • TET Exam की परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। इसकी सहायता से उम्मीदवार को कक्षा 1-5 तक प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति का पात्रता प्रमाण पत्र और कक्षा 6-8 तक उच्च प्राथमिक शिक्षक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
  • यह एक प्रकार की पात्रता परीक्षा है, जो की हर एक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित कराई जाती है। और जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है, उनको फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है दोस्तों  TET Exam Ki Full Form Teacher Eligibility Test होती है।

TET Exam Details in Hindi

दोस्तों TET Exam CBSE के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। दोस्तों इस परीक्षा को देने से पहले आपको कुछ टीचर के कोर्सेज करना बहुत जरूरी होता है, जैसे कि B.E.D, J.B.T, D.E.D, दोस्तों ऐसे ही आपको टीचिंग कोर्स करना होता है, उसके बाद ही आप इस परीक्षा को पास करके किसी भी सरकारी विद्यालय में सरकारी अध्यापक बन सकते हैं, दोस्तों यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है,

इस परीक्षा में बहुत ही कठिन सवाल पूछे जाते हैं, आप यदि उन सवालों का सही उत्तर देते हैं, तो ही आप इस परीक्षा को पास कर पाते हैं, तब जाकर आप सरकारी अध्यापक बनते हैं, दोस्तों जब आपका टीचिंग कोर्स कंप्लीट हो जाए, तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर दे सकते हैं, उसके बाद आपको कंप्यूटर सेंटर पर ही बता दिया जाएगा, कि आपका एडमिट कार्ड कब आएगा, दोस्तों जब परीक्षा की तिथि आ जाए, तो आपको उस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना है, और जब परीक्षा देने जाना है।

TET Exam Kitni Baar De Sakte Hai?

दोस्तों TET Exam Ka Result आ जाने के पश्चात मार्क्स सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए वैध माना जाता है। आवेदक जितनी बार जाता है वह उतनी बार यह परीक्षा दे सकता है। दोस्तों यदी  एक बार आप  Exam Qualify कर लेते है, तो उसके पश्चात आप अपने अंक और भी अच्छा करने के लिए फिर से यह परीक्षा दे सकते हो।

TET Exam Kaun De Sakta Hai?

दोस्तों किसी भी प्रकार की परीक्षा को देने के लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया को पूरा अवश्य करना होता है। इस परीक्षा के लिए क्या योग्यता हो सकती हैं यह आप आगे जानेंगे। तो चलिए दोस्तों जानते है TET Exam की क्या योग्यताएं है:

प्राथमिक स्तरों के शिक्षकों के लिए

  • 12 वी कक्षा में आप 45% अंको से पास  होने आवश्यक है।
  • 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आपको Teaching Course करना होता है।
  • यदि आप प्राथमिक शिक्षा करना चाहते हैं तो हम बता दें प्राथमिक शिक्षा के अंदर दो साल का डिप्लोमा होता है।
  • यदि आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो चार साल का प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेजुएशन या Ed के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो, या फिर पास हो प्राथमिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना आवश्यक है।

ऊपरी प्राथमिक स्तर के लिए

  • कम से कम 50% अंको से स्नातक पास होना चाहिए।
  • प्राथमिक शिक्षा में दोस्तों कम से कम 4 साल की डिग्री होना आवश्यक है।
  • प्रारम्भिक शिक्षा में कम से कम 2 साल का डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है।
  • दोस्तों चार वर्ष का प्रारम्भिक शिक्षा में ग्रेजुएशन या Ed के आखिरी वर्ष में शामिल हो अथवा पास हो।
  • आयु सीमा
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है।
  • इसके अतिरिक्त विशेष वर्ग के लिए अलग से छूट दी जाएगी।

TET Exam Pattern क्या होता है?

दोस्तों मैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दें, कि TET की परीक्षा का नाम हर राज्य में अलग-अलग होता है, जैसे उत्तर प्रदेश में जब TET परीक्षा होती है, तो उसको UP-TET के नाम से जाना जाता है, और यदि केंद्र सर पर TET की परीक्षा होती है, तो उसे C-TET के नाम से जाना जाता है, और इसी के साथ साथी जैसे हरियाणा में टेट की परीक्षा होती है, उसे एस्टेट के नाम से जाना जाता है,

ऐसे ही हर स्टेट में TET की परीक्षा का नाम अलग-अलग है हम आपको बता दें, जो TET की परीक्षा होती है, उसमें कुल मिलाकर पांच विषय होते हैं, और हर विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, एक प्रश्न एक नंबर का होता है, यानी कि 150% 150 नंबर के होते हैं, प्रश्न जो होते हैं वह ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं, आपको चार विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव करना होता है, दोस्तों एक जरूरी बात यह भी है, कि TET की परीक्षा में अब तक किसी भी तरह से Negative Marking नहीं रखी गई है, यानी कि बिना Negative Marking के TET की परीक्षा होती है।

TET Exam Ka Syllabus

दोस्तों अगर हम बात करें टेट की परीक्षा के सिलेबस की तो दोस्तों हम आपको बता दें :-

  • बाल विकास एवं अभिज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी गणित, पर्यावरण शिक्षा, सामान्य ज्ञान, तथा सामाजिक ज्ञान से संबंधित प्रश्नों के बारे में आपसे परीक्षा में पूछा जाता है, दोस्तों इस परीक्षा को पास करने के लिए आप पिछले साल के क्वेश्चन पेपर भी खरीद सकते हैं, जो कि आपके नजदीकी किसी भी बुक सेलर के पास उपलब्ध होते है।

TET Exam Ki Taiyari Kaise Kare?

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है, कि आप इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें, तो दोस्तों हम यह आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाएंगे, दोस्तों आप इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी भी अच्छे कोचिंग सेंटर से इस परीक्षा की कोचिंग ले सकते हैं, वहां पर आपको इस परीक्षा के बारे में पूरा समझाया जाएगा कि यह परीक्षा कैसे होगी,

और इस परीक्षा में आपसे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं, दोस्तों इसके अतिरिक्त आप अपने किसी भी बुक डिपो से इस परीक्षा की बुक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, दोस्तों इस के तीन अगर आप अपनी पढ़ाई और ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो आप पिछले साल के आए हुए क्वेश्चन के पेपर भी बुक डिपो से प्राप्त कर सकते हैं, उनसे आपको यह सहायता मिल जाएगी, कि पिछले साल की किताब से पेपर आया था और किस हिसाब से प्रश्न पूछे गए थे।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पेट की परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है, दोस्तों अगर हमारी पोस्ट से संबंधित कोई भी आपका प्रश्न है, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, इसके अतिरिक्त आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी है, बात आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना। धन्यवाद!