Tense कैसे सीखे? Tense कैसे पढ़े पूरी जानकारी

Tense कैसे सीखे? Tense Kaise Sikhe?

हमे अंग्रेजी बोलने और समझने के लिए tense की जानकारी होना बहुत  जरूरी है । अगर आप अंग्रेजी मे बात करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके बारे मे अच्छे से पढ़ना होगा । tense 3 प्रकार के होते है।

Tense को हिंदी मे हम काल कहते है,

  • Present tense ( वर्तमान काल) जो अभी चल रहा है।
  • past tense ( भूतकाल) जो बीत चुका है।
  • future tense ( भविष्यकाल) जो आने वाला है ।

Tense सीखने के लिए हमे इन तीनो फार्म को अच्छी तरह से पढ़ना होगा ।

आपको हम साधारण तरीके से तीनो tense के बारे मे जानकारी दे रहे है जिसकी सहायता से आप tense पढ़ना बहुत ही आसानी से सीख सकते है ।

1 – Present tense ( वर्तमान काल) जो कार्य हम कर रहे होते है या जो इस समय चल रहा है उसे बताया जाता है । जैसे :

वह खेल रहा है ।, वह सो रहा है ।, मै जा रहा हूँ ।

Prasent tense 4 प्रकार के होते है

present indefinite tense – इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है आता हो वो present indefinite tense कहलाता है । जैसे :

वह जाता है, वे जाते हैं, वह खेलती है  ।

present continuose tense – इसकी पहचान है जिस वाक्य के अंत मे , रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ आता हो वह present continuose tense कहलाता है । जैसे:

वह पढ़ रही है,  वे अपना काम कर रहे है, मैं जा रहा हूँ  आदि

present perfect tense- इसकी पहचान है जिस वाक्य के अंत मे चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ, आता हो वह present perfect tense कहलाता है । जैसे :

वह खेल चुका है, वह जा चुकी है, मैं पढाई कर चुका हूँ आदि।

Present perfect continuous tense – इसकी पहचान है जिस वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, हुआ होगा हुई होगी आता हो वह present perfect tense कहलाता है । जैसे :

वह जा रही होगी,  वह खेल रहा होगा , वहा कुछ हुआ होगा । आदि

2 -Past tense ( भूतकाल) यह हमारे बीते हुए कल के बारे मे बताता है जिसमे कोई कार्य हो चुका होता है इसकी जानकारी हमे देता है । जैसे : मै बाजार गया था, मै मुंबई मे रहता था, मैं वहा घूमने गया था आदि ।

Past tense के भी चार प्रकार होते है

past indefinite tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत मे ता था, ती थी, ते थे आता हो वह past indefinite tense कहलाता है । जैसे :

वे जाते थे, वह जाता था , वह जाती थी आदि ।

Past continuos tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत मे रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, हुई थी, हुए थे आदि आता हो तो वहा past continuos tense होता है । जैसे :

वह जा रहा था, वह गा रही थी, वे खेल रहे थे । आदि

past perfect tense इसकी पहचान है,जिस वाक्य के अंत में  चुका था, चुकी थी ,चुके थे आता हो वहा past perfect tense होता है । जैसे :

वह जा चुका है, वह जा चुकी है, वे जा चुके हैं। आदि

past parfect continuos tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत मे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आता हो वहा past perfect tense होता है ।  जैसे :

वह जा रहा होगा, वह जा रही होगी , वे जारहे होंगे आदि

3- Future tense ( भविष्य काल)  यह जो समय आने वाला है या भविष्य मे हम जो  करने वाले है उसकी पहचान बताता है । जैसे : वे नही खेलेंगे, वे नही जायेंगे आदि

Future tense ke 4 प्रकार होते है ।

future indefinite tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत मे गा, गे, गी होता है वह future indefinite tense कहलाता है । जैसे :

वह जायेगा, वह खेलेगा, वह पढ़ेगा आदि

future continues tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे , आता हो वह future continous tense कहलाता है । जैसे : वे विद्यालय जा रहे होंगे, वह बाजार जा रहा होगा ।  आदि

future perfect tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे आता हो वह future perfect tense कहलाता है । जैसे :

वह जा चुका होगा, वह खा चुकी होगी, वे आरहे होंगे आदि

future perfect continouse tense इसकी पहचान है, जिस वाक्य के अंत मे  रहे होंगे, रही होंगी , रहा होगा आता है वह future perfect continouse tense कहलाता है । जैसे :

वह 2 घंटे से संगीत सुन रहा होगा, पिताजी 10 मिनट से योगा कर रहे होंगे, माताजी 15 मिनट से खाना बना रही होंगी आदि ।

अतः  इस प्रकार से हम tense को बहुत आसानी से समझ और पढ़ सकते है ।