SSC मल्टीटास्किंग की तयारी कैसे करे? योग्यता, परीक्षा और स्लेबस की पूरी जानकारी

एमटीएस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष नवम्बर से दिसंबर माह के मध्य किया जाता है, एमटीएस का पूरा नाम मल्टी टास्किंग स्टाफ है, इस पद पर अभ्यर्थियों से कार्यालय से सम्बंधित कार्य कराये जाते है, जो प्रत्येक कार्य में सहायता प्रदान करते है,

SSC मल्टीटास्किंग की तयारी कैसे करे? (SSC Multi Tasking Ki Taiyari Kaise Kare)

यदि इस परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से की जाये, तो इसमें आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इस पेज पर (एसएससी मल्टीटास्किंग) SSC MTS की तैयारी करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

एमटीएस परीक्षा

एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है, जिसको टियर 1 और टियर 2 कहा जाता है, टियर 1 के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है, इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते है, जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित होते है, इस परीक्षा में सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में एक ही पेज पर उपलब्ध रहते है, जिससे प्रश्नों को भली-भांति समझा जा सकता है, इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर .025 का नकारात्मक अंकन किया जाता है |

इस परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक भाग के लिए 25 अंकों का निर्धारण किया गया है |

1.तर्कशक्ति – 25 अंक |

2.गणित – 25 अंक |

3.अंग्रेजी – 25 अंक |

4.सामान्य ज्ञान – 25 अंक |

  • General Intelligence and Reasoning तर्कशक्ति परिक्षण
    • इस Paper में Reasoning पूछा जाता है.
    • Reasoning Scoring Subjects है.
    • अच्छा marks Score करने के लिए Set Solve करें
    • ऐसा करने से Time Limit में Question Solve करना सीख जायेंगे.
    • जरूरत पड़ने पर आप Coaching ले सकते हैं.
  • Quantitative Aptitude मात्रात्मक रूझान
    • इस Section में Math से Related Question पूछा जायेगा.
    • Previous Post में detail में Syllabus दिया गया है.
    • Exam में कम समय में Question Solve करने के लिए Trick अपनाएं.
    • Trick के Basic Concept भी Clear हो.
    • Time Limit Me Question Paper Solve karne ke liye Practice Set का अभ्यास करें.
    • Quantitative Aptitude इस paper को Last में करें.
    • जिस Question में ज्यादा समय लग रहा हो उसे Skip कर दें.
  • General Awareness सामान्य जागरूकता
    • इस Section में General Knowledge, General Science और Current Affairs पूछा जाता है.
    • सबसे पहले इसी Section और Solve करें.
    • कम से कम Time में इस Section को Solve करें.
    • इसमें सोचने समझने के लिए कुछ होता नहीं है.
    • GK और Current Affairs के लिए daily News Paper पढ़ें.
    • Topic को Revise करते रहे.
  • English Language अंग्रेजी भाषा
    • इस Paper में English का Basics पर Question पूछे जाते हैं.
    • Paper 2 में Writing Ability भी test होता है.
    • Previous year
    • question solve करें.
    • English improvement के लिए English Newspaper पढ़ें.
    • True Guidance के लिए Coaching Join करें.

एसएससी एमटीएस टियर 2 एक वर्णनात्मक परीक्षा होती है, इस परीक्षा में एक निबंध लिखने को दिया जाता है, निबंध आप संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित किसी भी भाषा में दे सकते है, इस निबंध को लिखने के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होता है, यह परीक्षा 50 अंकों की होती है, इसमें नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है, इस परीक्षा में टियर 1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है |

एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

1.एसएससी एमटीएस की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को पूरे पाठ्यक्रम की जानकारी सही से होनी चाहिए, जिससे कोई भी टॉपिक तैयारी करने के दौरान छूट न जाये है |

2.एम टी एस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान की सहायता लेनी चाहिए |

3.इस परीक्षा की तैयारी के लिए सदैव नवीनतम पुस्तकों का प्रयोग करना चाहिए |

4.तैयारी करते समय प्रतिदिन कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए |

5.प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग नोट्स बनाये, दूसरे के बनाये हुए नोट्स का प्रयोग करने से बचे, यदि आप स्वयं अपने नोट्स बनाएंगे तो आपको याद रहेगा |

6.पढ़ाई करने के लिए समय सारणी बना ले, उसी के अनुरूप ही अपनी तैयारी शुरू करे |

7.किसी भी कार्य को कल पर न छोड़े |

8.प्रत्येक दिन के लिए आपको एक टू दू लिस्ट को बनाना चाहिए, जिससे आप अपने पाठ का चुनाव समय पर कर पाएंगे |

9.प्रतिदिन आपको न्यूनतम 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई अवश्य करनी चाहिए |

10.प्रश्नों को हल करने के लिए शार्ट कट ट्रिक्स का प्रयोग करना चाहिए |

11.किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए अपने तरीके बनाने का प्रयास करे |

12.पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा |

13.समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना चाहिए |

14.प्रश्न हल करते समय यदि किसी प्रश्न पर अधिक समय लग रहा हो, तो उसको छोड़ कर दूसरा प्रश्न हल करना चाहिए |

15.परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाता है, इसलिए सही उत्तर की जानकारी होने पर ही प्रश्नों को हल करना चाहिए |

16.किसी भी टॉपिक को याद करने के लिए उसको पहले अच्छी तरह से पढ़ ले, उसके बाद उसे लिखने का प्रयास करे, जब आप उसको भूलने लगे, तो उसे फिर से पढ़े, इस तरह से बार-बार लिखने से आपको वह याद हो जायेगा |

17.हार्ड स्टडी से अधिक स्मार्ट स्टडी पर ध्यान देना चाहिए |

18.परीक्षा देने के लिए आप निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिससे आपको परीक्षा के लिए और अपने मानसिक संतुलन पर दोनों पर अच्छी पकड़ बनाने का समय मिल जायेगा |

यहाँ पर हमनें आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी करने  के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |