एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करे? पूरी जानकारी

वर्तमान के समय में सरकारी नोकरी पाना बहुत कठिन है एक समय था जब गवर्मेंट जॉब्स को कोई नही पूछता तक नहीं था हर कोई प्राइवेट नौकरी करना चाहता था लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरियों का महत्व प्राइवेट नौकरियों की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।  कई प्रतियोगी परीक्षाएं और साक्षात्कार को  पास करने के बाद  तब कहीं जाकर  सरकारी  नौकरी पद को प्राप्त कर पाते हैं।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्ष (SSC Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi)

वैसे तो भारत में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं. जिनके पास करने पर हम सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं  लेकिन उसमें  सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई परीक्षा है  तो उसका नाम है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि SSC परीक्षा। इस परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष लाखों अभ्यार्थी सरकारी नौकरी पद पाने के लिए अपनी पढ़ाई के योग्यता के अनुसार फॉर्म भरते हैं जिनमें से कुछ लोग सीमित सीटों पर भागीरथ परिश्रम कर के पास जाते हैं और सरकारी नौकरियां पाते हैं परंतु अधिकतर लोग सही तरीके से तैयारी न कर पाने के कारण परीक्षा को पास नहीं कर पाते और फिर प्रयास करते हैं ताकि उन्हें भी सरकारी नौकरी मिल जाए  हम आपको इस लेख में यही बताएंगे कि एसएससी परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा

किसी भी क्षेत्र के बारे में जानने से पहले सबसे पहले हम यह जानते हैं कि वह है क्या  पता हम जानेंगे  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन  परीक्षा  क्या है से में SSC भी कहा जाता है ये एक  यह एक ऐसा संस्थान है जो भारत सरकार के द्वारा निर्मित है इसके अंतर्गत जो भी परीक्षाएं होती हैं उन्हें पास करने वाले को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ अन्य कई सरकारी कार्यालयों में 19 सरकारी पद में उनके योग्यता के अनुसार को जिस परीक्षा को पास किए रहते हैं उन्हें वहां पर नियुक्त किया जाता है जैसे कि कुछ परीक्षाएं हैं सीजीएल ,सीएचऍसएल , स्टेनो ग्राफर , जेइ इत्यादि जिसमे सीजीएल और सीएचऍसएल एग्जाम काफी ज्यादा लोक प्रिय है।

अभी आपको सामान्य भाषा में बताया जाए क्षेत्र में यानी एसएससी संस्थान में 10वीं पास के लिए चपरासी पद के लिए परीक्षाएं होती है। 12वीं पास के लिए जूनियर या सीनियर क्लर्क के लिए परीक्षाएं होती है। और स्नातक पास के लिए अधिकारी स्तर की परीक्षाएं होती हैं।

एसएससी सीजीएल : सीजीएल यानि की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम इस एसएससी एग्जाम को देने के लिए आप कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए तभी आप इस एग्जाम के लिए एलीजिबल होते है इस एग्जाम को पास करने के बाद आप इनकम टैक्स , इंस्पेक्टर , ऑडिट ऑफिसर जैसे पदों पर जा सकते है।

सीएचऍसएल :  सीएचऍसएल जिसका पूरा नाम है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा,इस परीक्षा में बैठने के लिए 12 पास होना आवश्यक है,अगर आप बारवी पास करने के बाद अगर सरकारी नोकरी करना चाहते है तो इसके लिए सीएचऍसएल के लिए परीक्षा दे सकते है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप डाटा एंट्री , लोअर डिवीज़न क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त हो सकते हो।

एसएससी एग्जाम की तैयारी

एसएससी परीक्षा को पास करना बहुत कठिन है कई सारे बच्चे तो एसएससी   परीक्षा की तैयारी के लिए उच्च स्तर के ट्यूशन संस्थान भी ज्वाइन करते हैं और घर से दूर रहकर के महीनों जीत और तैयारी करती हैं फिर भी वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते के ऐसा इसलिए होता है क्यों की इस  इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके परीक्षा की तैयारी करने का तरीका सही होना चाहिए आप की समय सारणी सही होनी चाहिए कितना पढ़े कब पढ़े कैसे पढ़े इस सब पर विशेष ध्यान देना होता है अच्छी लगन अच्छी मेहनत करने के बाद तब कहीं जाकर के अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर पाता है।

एसएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बातें नहीं बताई गई हैं उसे अभ्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1.परीक्षा फॉर्मेट को समझे: एसएससी परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे पहली जरुरी बात है  अभ्यार्थियों को  इस परीक्षा के पेपर पैटर्न को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए सिलेबस को भी ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए कई अभ्यर्थी इन्हीं बातों पर ध्यान नहीं देते उस मस्ती हैं कि यह तो हल्की फुल्की बात है इसे देखने की क्या जरूरत है वह सीधे अपने पढ़ाई में लग जाते हैं यदि बिना किसी पथरिया के और सिस्टम के आप कोई काम करते हो तो वह इरादतन सफल नहीं होता तो हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए

तभी आप इस परीक्षा को पास कर सकते है कई स्टूडेंट बिना पैटर्न और सिलेबस जाने इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए बैठ जाते है जिसका  आप की तैयारी में कोई लाभ नहीं होता।

2. अध्ययन के साथ-साथ अपने दैनिक कार्य को भी बखूबी करें जैसे कि अच्छा भोजन अच्छा नाश्ता व्यायाम ध्यान अपने मनोरंजन का भी उचित लाभ लें और एक बात विशेष तौर पर अपने लक्ष्य से कभी भटके नहीं।

परीक्षा के लिए उचित नोट्स बनाएं सिलेबस का बखूबी अध्ययन करें और फिर ध्यान पूर्वक तैयारी पर ध्यान लगाने की कोशिश करें।

3. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हमें अध्ययन करने का सही टाइम टेबल बनाना चाहिए हमारे पास 24 घंटों में बहुत सा समय इतना होता है इसको हम बेवजह ही जाया कर देते हैं उनका समुचित तरीके से उपयोग करके हम अध्ययन में लगा सकते हैं जिसमें हमारे तैयारी को और लाभ मिलेगा। आप जो भी समय सारणी बनाएं उसी के अनुसार प्रतिदिन पढ़ाई करनी होगी ये टाइम टेबल रोजाना फॉलो करना होगा तभी आप इस एग्जाम को क्लियर कर सकते है।

4.रोजाना न्यूज़पेपर और मैगज़ीन पढ़े: एसएससी एग्जाम में गेनरल अवेयरनेस का एक एग्जाम है जिसमे आपको वर्ल्ड में क्या क्या हो रहा है इसे मिलते जुलते सवाल आते है तो इसलिए आप हमेशा अपडेट रहना बेहद जरुरी है तो इसके लिए आप रोजाना न्यूज़ पेपर या फिर मैगजीन को पढ़े इससे आपकी नॉलेज बढेगा साथ ही ये आपके एसएससी एग्जाम में भी मदद करेगा

5.मोक्क टेस्ट प्रैक्टिस करे: सिलेबस पूरा पढने के बाद रोजाना मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करे इससे आपको अंदाजा हो जायेगा की आपको कितने समय में अपने एग्जाम को ख़तम कर सकते है क्यों एसएससी एग्जाम में एक टाइम लिमिट होता है तो हमेशा मोक्क टेस्ट करते वक्त एक टाइम लिमिट बनाले के इतने समय में मुझे ये एग्जाम ख़तम करना है , इसके साथ ही मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करने से आपको ये आईडिया हो जायेगा की एसएससी एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन आयेंगे।