आज हर कोई सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहा है। और हर विद्यार्थी के अपने लक्ष्य होते हैं। कोई अफसर बनना चाहता है, कोई डॉक्टर, तो कोई इंजीनियर। और बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। और हर संभव इसके लिए प्रयास करते रहते हैं। इसी लाइन में कुछ विद्यार्थी SI बनने का सपना भी देखते हैं।
SI की तयारी कैसे करे? (SI Ki Taiyari Kaise Kare)
SI या नहीं सब इंस्पेक्टर(sub inspector) SI की पोस्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पोस्ट है भारत सरकार की। वह सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो SI बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं चूक जाते हैं।
और चूकने की वजह होती है सही गाइडेंस ना मिल पाना। SI के एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाने की वजह है कि कहीं ना कहीं आप की तैयारी में ही कमी रही होगी। अगर आप भी सब इंस्पेक्टर के एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं।
तो आज हम आपके लिए सब इंस्पेक्टर के एग्जाम की तैयारी की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट अंत तक पढ़े।
यदि किसी एग्जाम की तैयारी सही तरीके और सही दिशा में की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। इसीलिए सब इंस्पेक्टर की एग्जाम की तैयारी भी सही दिशा में होगी।। तभी इस पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं।
और अगर किसी कारणवश कोई सब इंस्पेक्टर की पोस्ट नहीं प्राप्त कर पा रहा है। तो इसका मतलब यह नहीं कि वह तैयारी करना छोड़ दें या वह अपनी योग्यता पर शक करें। इसका मतलब यह है कि वह अपने गलती पर ध्यान दें कि उसके तैयारियों में कौन सा वह कमजोर बिंदु है जो उसे असफलता की श्रेणी में ले जा रहा है।
सब इंस्पेक्टर की तैयारी से पहले यह जानना जरूरी है कि सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे की जाती है? और क्या क्या क्वालिफिकेशन होने चाहिए? एग्जाम के पैटर्न को एकदम बारीकी के साथ समझना पड़ेगा। इसके बाद ही हम तैयारी के बारे में तय कर पाएंगे।
सब इंस्पेक्टर (SI) की तैयारी कैसे करें?
यदि आप Sub inspector की तैयारी कर रहे हैं। और उसके बाद भी बार-बार fail हो जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको निराश होने की वजह अपने फेल होने की वजह को पता लगाना होगा।
आपको बहुत ही बारीकी से यह सोचना होगा कि फिर आपसे कहां गलती हो रही है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होना जैसे- एग्जाम की क्वालिफिकेशन, एग्जाम के सिलेबस, एग्जाम का पैटर्न और इसके बावजूद होने वाले फिजिकल टेस्ट आदि के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए बहुत सारी कोचिंग सेंटर है जहां सब इंस्पेक्टर की तैयारी कराई जाती है।
SI बनने के लिए Qualification और Age
SI बनने के लिए आपके पास सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( graduation) की डिग्री होने चाहिए। यानी कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद ही के लिए आवेदन कर सकता है।
SI बनने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष की आयु छूट प्राप्त है। और ST/SC कैंडिडेट को 5 वर्ष की आयु छूट प्राप्त है।
सब इंस्पेक्टर एग्जाम सिलेबस
सेक्टर एग्जाम की तैयारी करने से पहले हमें सबसे पहले इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जानना चाहिए। आइए हम आपको ऐसा ही के एग्जाम के सिलेबस के बारे में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सिलेबस के बारे में बताते हैं। क्योंकि बिना इसको जाने एग्जाम की तैयारी नहीं की जा सकती। क्योंकि इसी के आधार पर एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
Technical के लिए
इसमें आपको 2 घंटे का सामान मिलता है जिसमें 100 marks के objective questions को solve करना होता है। इस में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
इसमेें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Non – technical के लिए
इसके अंतर्गत 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं और 3 घंटे का समय मिलता है सॉल्व करने के लिए। इसमें भी negative marking नहीं होता है। इसमें hindi, english और जनरल नॉलेज के questions पूछे जाते हैं।
- Hindi – 70 marks
- English- 30 marks
- General knowledge- 100 marks
Selection के तरीके
इसके सिलेक्शन की प्रक्रिया कई चरणों में की जाती है। सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जिसको पास करने के बाद अभ्यार्थी को अगले प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाती है। यानी आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। इतना होने के बाद आपको अगली प्रक्रिया यानी दक्षता की जांच के लिए बुलाया जाता है। जिसमें पुरुष और महिलाओं को अलग अलग-अलग सीमा बनाई गई है।
शारीरिक दक्षता में पुरुषों की हाइट 167.5 सेमी और चीस्ट 81-86 सेमी तथा महिलाओं की हाइट 152.4 सेमी और चीस्ट N/A होनी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर की सैलरी और कार्य
सब इंस्पेक्टर की सैलरी सभी राज्यों में अलग-अलग होती है। इसकी सैलरी लगभग 42,055 रुपए प्रति माह होती है।
सब इंस्पेक्टर को हिंदी में उपनिरीक्षक कहते हैं। यह head constable, पुलिस चौकियों आदि पुलिसकर्मियों को कमांड देते हैं। यह आमतौर पर सबसे पहले जांच पड़ताल करने वाले पुलिस अधिकारी होते हैं।
उपसंहार
आज इस पोस्ट में हमने सब इंस्पेक्टर की तैयारी करने के सभी क्वालिफिकेशन सिलेबस सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में बता दिया है। आपको बस सही तरह से इन बातों को समझने और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। इसके बाद आपको कोई भी चीज आपके सपने पूरा करने के बीच में बांधा नहीं उत्पन्न कर सकती है। बस जरूरत है तो आपको मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें और अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके और वह भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें।