अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध – Essay On International Women’s Day in Hindi

विश्व में महिलाओें के योगदान और उनकी ताकत को सराहने के लिए प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । प्रत्येक महिला को समाज में जननी का स्थान मिला है लेकिन फिर भी विश्व  में महिलाएं विभिन्न प्रकार के संघर्षों का सामना करते आ रही हैं, और उन्हीं संघर्षों और योगदान को सम्मानित करते हुए पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बनाता है ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध – Long and Short Essay On International Women’s Day in Hindi

महिलाओं का योगदान इस समाज में कई तौर पर देखा जा सकता है। कहीं महिला  गृहिणी बनकर अपने परिवार के प्रति अपने दायित्व को पूरा करती है, तो कहीं दूसरी तरफ महिलाएं देश का सम्मान बढ़ाते हुए सामाजिक कार्य, ओलंपिक जैसे उच्च स्तर की प्रतियोगिता में ना सिर्फ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है बल्कि गोल्ड मेडल जीत कर उन सभी लोगों के लिए उदाहरण पेश करती है जिन्हें यह लगता है कि स्त्री केवल सकुशल गृह कार्य के लिए बनी है, वह वही जिम्मेदारी पूरा कर ले वही उनके लिए बहुत होगा । पूरे विश्व में अब तक स्त्रियों ने कई रोचक कारनामे किए हैं, जिसको जानने के बाद हर कोई सोच में पड़ जाता है और यही कारण है कि 8 मार्च को उन योगदान को सम्मानित करते हुए पूरा विश्व नारी शक्ति की जयकारा करता है ।

हम जब भी कोई दिवस मनाते हैं तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण या कोई बड़ी वजह जरुर होती है और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पीछे भी एक कारण है। अगर हम कोई दिवस मना रहे हैं तो यह हमारे लिए जानना बेहद जरूरी है कि, आखिर क्यों हर साल हम इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाते हैं?

इतिहास की माने तो सन्  1909 में 1500 औरतों ने न्यूयॉर्क में कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था जिनमें से कुछ खास मुद्दा था —

  • कम तनख्वाह में काम करना ।
  • तय समय सीमा से ज्यादा काम करना ।
  • “मतदान के अधिकारों से वंचित रहना ।

जिसके बाद  अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के नाम से संबोधित किया । जिसके बाद पहली बार 28 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था । महिलाएं समाज का वह हिस्सा है जो इस सृष्टि की चक्र को आगे बढ़ाते हुए समाज को एक दूसरे से जोड़ कर रखती है।

आज पूरा विश्व में भले ही हर जगह महिलाओं को अलग-अलग तरीके से उनकी बुद्धि और बल के आधार पर उनकी योग्यता की  परख की जाती है ,लेकिन महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं जैसे कि “मिस वर्ल्ड” , “मिस यूनिवर्स”  खेल जगत की जानी-मानी पहलवान “गीता फोगट” विख्यात बॉक्सर “मैरी कॉम” अभिनेत्री “प्रियंका चोपड़ा” इत्यादि ।

यह सभी वह नाम है जिन्होंने पूरे विश्व में महिलाओं का सिर ऊंचा किया है यही नहीं बल्कि आज हर देश की सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने का बराबरी का मौका दे रही है, महिलाएं आज पहले की तुलना में काफी तरक्की कर रही हैं और इसी तरक्की को सलाम करते हुए पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को गर्व से मनाता है।