दोस्तों जब भी हम अपने करियर के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में तरह-तरह की क्षेत्रों का नाम आता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई प्रोफेसर बनना चाहता है, हालांकि हर क्षेत्र में जाने के लिए अलग-अलग तरह की स्किल्स की जरूरत होती है और हरे क्षेत्र में अलग-अलग विषय वाले छात्रों की जरूरत होती है । ठीक उसी तरह ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि अपना करियर इंश्युरेंस एजेंट के क्षेत्र में देखते हैं ।
SBI Life Insurance Agent Kaise Bane?
अगर आप इंसुरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉक पढ़ रहे हैं, यहां हम आपको बताएंगे कि इंसुरेंस एजेंट कैसे बने और किस तरह आप इस क्षेत्र में ना सिर्फ अच्छी कमाई कर सकते हैं बल्कि प्रतिष्ठित भी बन सकते हैं।
जब भी हम किसी क्षेत्र के बारे में बात करते हैं और उसको अपने करियर के रूप में चुनना चाहते हैं तो हर एक इंसान जो उस क्षेत्र में जाना चाहता है उसके मन में अलग-अलग तरह के सवाल उठ रहे होते हैं जिनका सटीक और सही जवाब जानना बेहद जरूरी होता है, और आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए आसान शब्दों में इंसुरेंस एजेंट बनने के लिए पूरी जानकारी देंगे तो इस ब्लॉग को आखरी तक पढ़े हैं और इंसुरेंस एजेंट बनने के लिए तैयार हो जाए ।
अगर आप कोई छात्र हैं या फिर आप कोई काम पहले से कर रहे हैं और साथ ही आप यह चाहते हैं कि आप अपने वर्तमान काम के साथ कुछ और पैसे कमा सके तो आप इंसुरेंस एजेंट अवश्य बन सकते हैं और खास बात यह है कि आपको इसके लिए अलग से कोई रकम नहीं देनी होगी यह आप अपने पार्ट टाइम काम के साथ आसानी से कर सकते हैं।
जनरल इंसुरेंस एजेंट कैसे बने?
जब हम जनरल इंसुरेंस एजेंट की बात करते हैं तो मुख्य रूप से जनरल इंसुरेंस एजेंट वह लोग होते हैं जो ऑटोमोबाइल इंसुरेंस,हेल्थ इंसुरेंस जैसी सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाते हैं । अगर आप जनरल इंसुरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आखिर आप क्या बेचना चाहते हैं यानी कि आप किस टाइप का इंसुरेंस लोगों को बेचना चाहते हैं वह हेल्थ इंसुरेंस हो सकता है ऑटो मोबाइल इंसुरेंस हो सकता है वह लाइफ इंसुरेंस भी हो सकता है। इस तरह के कई सारे इंसुरेंस बेचे जा सकते हैं ।
अगर अब तक आपने यह सोच लिया है कि आपको कौन से इंसुरेंस बेचना है तो, इसके बाद यह आवश्यक है कि आप मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग इंसुरेंस कंपनी जैसे कि मैक्स लाइफ इंसुरेंस, नेशनल इंसुरेंस, न्यू लाइफ इंडिया इंसुरेंस जैसी तमाम कंपनी के बारे में पहले अच्छे से रिचार्ज करें कि आखिर इन का मार्केट डिमांड क्या है और हर इंसुरेंस के पीछे इन्होंने अपनी क्या टर्म एंड कंडीशन जोड़ रखी है , क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ सर्विस के बारे में अगर सही जानकारी ना रखते हो तो यह ना सिर्फ आपको नुकसान दे सकता है बल्कि जिसको आप यह इंश्योरेंस भेज रहे हैं वह भी काफी परेशानी में पड़ सकते हैं।
आइए आप जानते हैं कि इंसुरेंस एजेंट बनने के लिए आपको शिक्षा के किस पड़ाव तक पहुंचना आवश्यक है,अगर आप इंसुरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको एक था उस परीक्षा का भाग बनकर उसमें उत्पन्न करना जरूरी होगा इस परीक्षा का नाम है (भारतीय बीमा विनायमक प्राधिकरण) जिसको कि हम IRDA कहते हैं ।
इंसुरेंसएजेंट बनना एक तरह के सेल्स और मार्केटिंग का हिस्सा है, जब आप अपने लिए या कार्यक्षेत्र चुन रहे हो तो यह बात अच्छे से समझने की आपक अलग-अलग तरह के लोगों से मिलकर उन्हें इंसुरेंस खरीदने के लिए मनाना होगा बल्कि साथ में ही उन्हें उचित समय पर सर्विस का मुहैया करवाना अनिवार्य है, इस क्षेत्र में मुख्य तौर पर फील्ड वर्क किया जाता है इसीलिए अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप यह परीक्षा पास करके किसी ऑफिस के जरिए इंसुरेंस एजेंट बनकर काम करेंगे तो ऐसा कभी कभी ही होता है मुख्य तौर पर आपको फील्ड वर्क करना आवश्यक होगा ।
यही नहीं बल्कि, जब आप आईआरडीए के परीक्षा में सफल हो जाते हैं उसके बाद यह आवश्यक है कि आप किसी भी आईआरडीए द्वारा स्थापित किसी भी इंस्टीट्यूट से 100 घंटे की ट्रेनिंग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है । इसके बाद आपने जिस कंपनी के बारे में रिसर्च कर कर उसको सेलेक्ट किया था अब आप उस कंपनी में ऑफिशियल तौर पर अप्लाई कर सकते हैं और आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा जिसको आप भरकर अपनी फॉर्म को उस कंपनी में जमा कर सकते हैं।
यहां तक तो हमने आपको यह बताया है कि आप किस तरह से परीक्षा देकर और ट्रेनिंग लेकर जनरल एजेंट बन सकते हैं अब हम आपको यह बताएंगे कि आप कैसे एसबीआई की लाइफ इंसुरेंस एजेंट बन सकते हैं, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह ब्लॉक आखिरी तक पढ़ें ।
एसबीआई का लाइफ इंसुरेंस एजेंट कैसे बने?
जब हम किसी इंसुरेंस एजेंट की बात करते हैं तो आमतौर पर तरह-तरह के इंसुरेंस कंपनी और तरह-तरह के इंसुरेंस हमारे दिमाग में जरूर आते हैं, और उनमें से एक सबसे लोकप्रिय इंसुरेंस कंपनी है एसबीआई यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया । एसबीआई एक सरकारी बैंक है जो कि भारत की तमाम जनता को लाइफ इंसुरेंस सर्विस देती है ।
यू तो बाजार में कई तरह के इंसुरेंस करवाने वाली कंपनी मौजूद है लेकिन फिर भी लोगों को भारत की सरकार पर पूरा भरोसा है और इसीलिए अधिकतर लोग एसबीआई के लाइफ इंसुरेंस पर पूरा भरोसा करते हैं और इसका फायदा इंसुरेंस एजेंट को बहुत होता है ।क्योंकि अगर कोई किसी चीज पर भरोसा करता है तो उसको खरीदने वाला उसे तुरंत खरीद लेता है और उसे बेचने वाले को सरलता से बेचने का मौका मिल जाता है ठीक उसी तरह एसबीआई का लाइफ इंश्युरेंस अधिकतर लोग खरीदना पसंद करते हैं ।
अगर आप एसबीआई के लाइफ इंसुरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आईआरडीए में कुछ नियम बनाए हैं जिसको पालन करते हुए आप आसानी से एजेंट बन सकते हैं, आइए बात करते हैं कि आखिर वह क्या नियम है :-
- एसबीआई लाइफ इंसुरेंस एजेंट बनने के लिए किसी भी व्यक्ति का 12th पास होना बेहद जरूरी होता है।
- वो व्यक्ति जहां रहता है उस क्षेत्र की जनगणना पिछले जनगणना के अनुसार 5000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए ।
- यदि वह किसी और जगह रहता है तो उसका। 10th पास होना जरूरी है।
- जब व्यक्ति लाइसेंस की मांग करें तो उसको आईआरडीए द्वारा स्थापित संस्था से 50 से 25 घंटे की ट्रेनिंग लेनी जरूरी है , और उसके बाद ही एजेंसी लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के पहले पूर्व लाइसेंस के लिए परीक्षा देनी होगी ।
तो अगर आप जनरल इंसुरेंस एजेंट या फिर एसबीआई लाइफ इंसुरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो आप इन नियम और मापदंड का ध्यान रखते हुए आसानी से अपना करियर क्षेत्र में बना सकते हैं ।