राशन कार्ड कैसे बनाये? पूरी जानकारी

राशनकार्ड एक ऑफिसियल दस्तावेज है जो कि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे तमाम सरकारी सुबिधा जैसे अनाज गेंहू चावल और तमाम अन्य सुबिधाये मिल रही हैं और अब तो जब से kovid 19 आया तब से इसका बहुत ही आवश्यकता बढ़ गई है पहले यह 3 प्रकार का होता था apl bpl और अंत्योदय लेकिन अब सरकार ने इसको बदल के सिर्फ दो ही कर दिया है.

राशन कार्ड कैसे बनाये? Ration Card Kaise Banwaye

पहला पात्र गृहस्थी और दूसरा अंत्योदय। पात्र गृहस्थी में सामान्य लोग आते हैं और समाज मे सबसे गरीब लोग इसके अंत्योदय के अंतर्गत आते हैं इसकी संख्या बाहूत कम रहती है और पात्र गृहस्थी में संख्या ज्यादा रहती है अंत्योदय में रासन ज्यादा मिलता है,

आज बहुत लोग इसपे निर्भर हैं बहुत से गरीब अपना भरण पोषण कर रहे हैं सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है पहले यह बहुत मस्कत से बनता था लेकिन अब ऑनलाइन बनने लगा है जिससे लोगो को बहूत भागदौड़ नही करना पड़ता आप को कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे आधार कार्ड पासबुक फ़ोटो।

आपने जनसेवा केंद्र का नाम सुना होगा आपको वहां जाना होगा और वहां से राशन कार्ड का फॉर्म लेकर भरना पड़ेगा फॉर्म भरकर आप दे देंगे । पात्र गृहस्थी या अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के लिए घर की सबसे बरिष्ठ महिला के नाम से फॉर्म भरना पड़ेगा और महिला की फ़ोटो और पासबुक लगेगा और जितने सदस्य रहेंगे सबका आधार कार्ड लगेगा फॉर्म में सबकी डिटेल सही सही भरकर आप वहां दे दीजिए और ऑनलाइन करने के लिए बोल दीजिए अगर आप के पास उसकी आई डी पासवर्ड हो तो आप खुद कर सकते हैं सबसे पहले राशनकार्ड की साइड खोल लीजिए,

इसके  बाद उसके ऑनलाइन खोलिए आगे आप आपका डिस्ट्रक्ट पूंछा जाएगा फिर ब्लॉक फिर गांव और फिर दुकानदार का नाम फिर आपको परिवार के मुखिया की डिटेल भरनी पड़ेगी ये सब भरकर आप करंगे तो एड्रेस फिर बैंक डिटेल फिर आपको सदस्यो की डिटेल भरना पड़ेगा  भरकर आगे बढ़ेंगे तो आपको मुखिया की फ़ोटो आधार कार्ड और पासबुक अपलोड करना पड़ेगा फिर एक रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जाएगा इसके बाद इसका कुछ चार्ज होता है उसको भरकर आप रसीद प्राप्त कर सकते हैं फिर इसकी जांच होगी इसके बाद आपका नाम राशनकार्ड लिस्ट में दिखने लगेगा।

दूसरा तरीका यह है कि आप फॉर्म भरकर अपनी एरिया के सरकारी राशन की दुकान पर दे दीजिए फॉर्म के अंदर सारी डिटेल सही से बहकर दीजिए अन्यथा कैंसल भी हो सकता है।  यह बहुत ही जरुरी है अगर आप समाज के गरीब तबके से हैं  तो आप इसको जरूर बनवा ले।