रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें योग्यता, परिक्षा और सिलेबस की पूरी जानकारी

यह परीक्षा रेलवे में कांस्टेबल की पद के लिए होती है। इस परीक्षा के लिए हर साल भर्ती निकली जाती है इस परीक्षा की तैयारी हर साल बहुत महिला पुरुष करते है इसमें दाखिला लेने की होड़ लगी रहती है हर साल लगभग लाखों मैं विद्यार्थी इसके भर्ती लेने की तैयारी करते है । यह एक बहुत अच्छा पेशा माना जाता है ।

रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें (Railway Police Ki Taiyari Kaise Kare)

RPF (रेलवे पुलिस) की सेवा सन 1957 मैं सुरू की गई थी अगर आपको रेलवे पुलिस मैं भर्ती होना है तो आपको रेलवे की परीक्षा सफलता पूर्वक पास करना होगा यह एक बहुत पुरानी सरकारी परीक्षा है । जिसमें लाखों की तादात में अभिभावक फॉर्म भरते है हर साल और परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

RPF क्या है ?

RPF का अर्थ है Railway protection force यह वह फोर्स है जो रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते है । इनके जिम्मे रेल यात्री एवं उनकी सुरक्षा होती है रेल का ध्यान रखना और उनकी भारतीय सम्पत्ति की रक्षा करना इस सब का ध्यान रखते हुए रेलवे ने यह security force का निर्माण किया ।

RPF परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Qualification (योग्यता):

RPF परीक्षा के लिए आपको 10 वी पास होना अनिवर्य माना जाता है। आप RPF  परीक्षा में तभी बैठ सकते है अगर आप 10 वी पास है अनायथा आप RPF के लिए योग्य नहीं होंगे ।

उम्र सीमा:

जो RPF की परिक्षा देना चाहते उन्हें बता दे  उम्र सीमा 18 से 25 होनी चाहिए। 10 वी के certificate में DOB के हिसाब से।

परिक्षा देने की limit:

जबतक आपकी उम्र सीमा नहीं अयी है आप पेपर दे सकते है इसकी कोई मनाही नहीं है ।

परिक्षा का pattern:

  • यह परीक्षा 4 चरणों में होती हैं:
  • लिखित परीक्षा/written exam
  • पेट/PET
  • पीएमटी/PMT
  • चिकित्सा परिक्षा/Medical exam

भारतीय रेल की चैन परिक्षा:

  • लिखित परीक्षा
  • बॉडी समता परिक्षा
  • बॉडी मेजर मेंट परिक्षा
  • विवा टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • योग्यता सूची

Physical टेस्ट

पुरुष को लिए 165 सेंटीमीटर , ST 155 सेंटीमीटर, SC 150 सेंटीमीटर

महिलाओं के लिए : 157 सेंटीमीटर (बिना जाती) के जाति वाले 152 सेंटीमीटर मांगी जाती है।

रेलवे का सिलेबस

General knowledge :

  • इतिहास
  • भूगोल
  • हिंदी
  • गणित

General English :

  • Grammar
  • प्रिसिस लेखन
  • वाक्य सुधार
  • चयानित पैराग्राफ/कविता आदि का व्याख्या

General intelligence and reasoning :

  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक visualisation
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या को सुलझाए
  • विष्लेशन
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य मेमोरी
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • अंक गणित संख्या
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वक्तव निष्कर्ष

Numerical Aptitude

  • सारे संख्या की गणना
  • नंबरों के बीच दशवालाम और अंश और संबंध
  • एक नाम से दूसरे नाम मैं convert करने की ताकत।