रेलवे की तयारी कैसे करे? पूरी जानकारी

आज के इस प्रतियोगिता के दौर में अच्छी नौकरी का सपना तो हर कोई  देखता है और इसके लिए वो दिलोंजान से कड़ी मेहनत भी करता है इन्हीं नौकरी में से एक है रेलवे की नौकरी जो हर युवा पाना चाहता है। रेलवे की नौकरी में मिलने वाली सुविधाएं और सैलरी की वजह से रेलवे की नौकरी का क्रेज न खत्म हुआ है न कभी होगा। जैसा कि आप जानते होंगे कि भारतीय रेलवे एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क है और यह देश का सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है।

रेलवे की तयारी कैसे करे? Railway Ki Taiyari Kaise Kare

हर साल हजारों की संख्या में इस क्षेत्र में रोजगार निकालें जाते हैं और लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए शामिल होते हैं। लेकिन आज के समय में इस क्षेत्र में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल है,इसकी मुख्य वजह प्रतियोगिता है। लेकिन अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो एक अच्छी तैयारी और कड़ी मेहनत से आप इस नौकरी को पा सकते हैं। अच्छी तैयारी की वजह से हर साल हजारों की संख्या में इस क्षेत्र में नौकरी हासिल करते हैं। आइये अब हम जानते हैं कि कैसे तैयारी की जाएं रेलवे में सेलेक्शन पाने के लिए।

सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि कितनी पढ़ाई करने के बाद हम रेलवे का एग्जाम दे सकते हैं। रेलवे में क्लास 8 पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमाधारक रेलवे एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में विभिन्न पदों के आधार पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है इसलिए पद के आधार पर ही हमें आवेदन करना होता है।

रेलवे में भर्ती को पदों की योग्यता के आधार पर 4 ग्रुपों में बांटा जाता है।

  • 1) ग्रुप ए पोस्ट
  • 2) ग्रुप बी पोस्ट
  • 3) ग्रुप सी पोस्ट
  • 4) ग्रुप डी पोस्ट

ग्रुप ए और बी की गिनती ‘आफिसर ग्रेड ‘ में होती है, उन्हें रेलवे क्लास वन आफिसर कहते हैं। इन उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा/इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा/संयुक्त चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन खासतौर पे यूपीएससी ही करता है, इसलिए हमें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

ग्रुप बी क्लास टु के लिए कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है, इसमें ग्रुप सी में अधिक अंक अर्जित करने वाले या जो ग्रुप सी से प्रामोशन प्राप्त करते है वे लोग आते हैं।

  •  ग्रुप सी और डी के नांनगैजेटेड सबआर्डिनेट पदों के तहत हैं, उनकी भर्ती बोर्ड से पूरे वर्ष जारी रहती है।
  • आइये जानते हैं कि रेलवे भर्ती परीक्षा ग्रुप सी और डी परीक्षा के अन्तर्गत कौन से पद आते हैं।
  • जिसमें सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैनेजर,फीटर, वेल्डर, हेल्पर,खलासी, ट्रालीमैन, ट्रैकमैन,पाइंटसमैन, पोर्टर, गेटमैन, गैंगमैन, कैबिनमैन।
  • रेलवे में ये सभी पद ग्रुप सी एवं डी के अन्तर्गत आते हैं। इनका चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पे किया जाता है।

आइये अब हम इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानते हैं।

किसी  भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी होता है अगर हमें इसकी जानकारी नहीं होगी तो हम इस परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते हैं। रेलवे हमेशा किसी भी परीक्षा के पहले अलग-अलग पदों के लिए सिलेबस जारी करता है ताकि अभ्यर्थी उसके अनुसार तैयारी कर सके।

  • 1) जनरल नॉलेज
  • 2) जनरल अवेयरनेस
  • 3) मैथ्स
  • 4) रीजनिंग।

रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए आपको इन विषयों का अध्ययन करना होगा।

इसके लिए विभिन्न तरह की कांपटीशन बुक्स मार्केट में मिलती है जिसकी सहायता से हम तैयारी कर सकते हैं। जैसे-रेलवे भर्ती परीक्षा बुक, प्रातियोगिता दर्पण आदि। आज  सोशल मीडिया का जमाना है तो हम यूट्यूब की भी सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा हम चाहे तो कोचिंग संस्थान की भी मदद लें सकते हैं जहां हमें समय-समय पर योग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन भी मिलते रहेंगे और हमें सेलेक्शन पाने में सहायता मिलेगी।

रेलवे की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं इसके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिस पर हमें ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।

  • *रेलवे भर्ती परीक्षा में सभी सवाल आब्जेक्टिव टाइप के आते है। एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते हैं जिसका सही उत्तर चुनना होता है।
  • *रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए पहले पढ़ने का टाइम टेबल बना लेना चाहिए ताकि उसके अनुसार प्रश्नपत्र के विषयों की तैयारी कि जा सके कब कौन सा विषय कितने देर हमें पढ़ना ये हमें पता होना चाहिए
  • * पिछले दस वर्षों के प्रश्नपत्र की मदद से भी हम रेलवे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। मार्केट में बहुत सारी तैयारी से सम्बंधित साल्वड सीरीज बुक मार्केट में उपलब्ध है जिसमें पिछले 10 वर्षों के हल प्रश्नपत्र संग्रह होते हैं। इससे हमें परीक्षा पैटर्न की अच्छी जानकारी हो जाएगी और हम अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।
  • *जिस विषय में ज्यादा परेशानी हो रही हो उस पर अधिक ध्यान और समय देना चाहिए।
  • *एनसीआरटी की बुक्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • *महत्वपूर्ण तथ्यों का नोट्स बनाकर रखें।
  • *सामान्य ज्ञान के लिए समाचारपत्र, टेलीविजन, सोशल मीडिया की सहायता ले सकते।
  • *प्रश्नपत्र को हल करते समय टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें तो आसानी से पेपर साल्व किया जा सकता है।
  • *हम उन प्रश्नों की एक सूची बनाएं जिन्हें हम कर सकते हैं और उन प्रश्नों की भी सूची बनाएं जिन्हें हम हल नहीं कर पा रहे ताकि उन प्रश्नों की तैयारी अलग से कर सकें।

*किसी भी प्रश्न को अनदेखा न करें क्योंकि परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने के लिए हर प्रश्न को हल करना जरूरी है। हम किसी भी प्रश्न को छोड़ते हैं तो सफल होने से चुक सकते हैं।

*किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न दे क्योंकि इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होती है, गलत उत्तर के लिए हमारे कुछ अंक काट दिए जाएंगे।

*एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना चाहिए क्योंकि अंतिम चयन अंकों की मेरिट के आधार पर निर्भर करता है।

इस एग्जाम में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी होता है जिसमें शारीरिक दक्षता देखी जाती है, जो कि पदानुसार मांगी जाती है। कम्प्यूटर आधारित टेस्ट की मेरिट के अनुसार कुल पदों के लगभग दोगुने लोगों को इस टेस्ट में बुलाया जाता है। दोनों टेस्ट में पास होने वालों को ‌दस्तावेजों के साथ बुलाया जाता है। फिर उसके बाद चयन किया जाता है। उम्मीद है कि आपके सभी सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से आपको मिल गया होगा।