पीएफ़ (PF) क्या होता है आपके सैलरी का पीएफ़ कितना कटता है? पूरी जानकारी

हर एक व्यक्ति जो कहीं ना कहीं नौकरी कर रहा है वहा के नियम कानून से पूरी तरह वाकिफ होता है कहने का अर्थ यह है कि आप जहां भी काम कर रहे हैं वहां उस जगह के बारे में आपको हर तरह की जानकारी होती है और आपको अच्छे से पता होता है कि वहां क्या होता है और कैसे होता है,  ठीक उसी तरह हर एक व्यक्ति जो नौकरी कर रहा है उसे एक शब्द के बारे में जरूर पता होगा और वह शब्द है “PF” इस शब्द से नौकरी करने वाला हर एक व्यक्ति होता है।

पीएफ़ (PF) क्या होता है? (PF Kya Hai)

हर दिन हर क्षेत्र में नए-नए लोगों की बहाली होती है जिसके कारण हर किसी को नौकरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना बेहद जरूरी है और उनमें से एक है पीएफ । आदमी से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो कि पीएफ को इपीएफ और एम्पलाई प्रोविडेंट फंड के नाम से जानते हैं लेकिन इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है जैसे कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या है कितना परसेंट कटता है और जरूरी होता है ऐसी बहुत सारी जानकारी लोगों के पास नहीं होती है ।

एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के साथ हम अपने ब्लॉग के साथ हाजिर हैं, जहां आपके मन में चल रहे हजार सवालों का जवाब आपको एक ब्लॉग के अंदर मिलेगा । यह ब्लॉग आपके मन में चल रही है दुविधा का अंत करेगा और आपको संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त होगी, ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको की पीएफ के बारे में पता होता है लेकिन लेटेस्ट इंफॉर्मेशन और अपडेट उनको नहीं पता होता है और कई बार अधूरी जानकारी घातक साबित होती है , इसीलिए आइए जानते हैं कि पीएफ क्या होता है ?

पीएफ शब्द का फुल फॉर्म होता है “प्रोविडेंट फंड” और इसे इपीएफ भी कहा जाता है । ई पी एफ का फुल फॉर्म होता है “एम्पलाई प्रोविडेंट फंड” । यह कई सरकारी योजना में से एक है जिसके देखरेख की जिम्मेदारी “कर्मचारी भविष्य निधि” करते हैं । इस योजना के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी, संस्था, कंपनी आती है जंहा पर 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है ।

हर एक व्यक्ति जो किसी दफ्तर में काम कर रहा है उसके सैलरी में से पीएफ काटा जाता है जिसका एक फिक्स्ड रेश्यो होता है आइए जानते हैं कि पीएफ कितना काटा जाता है और कितने परसेंट पर पीएफ मिलता है -:

कर्मचारी के मूल वेतन+महंगाई भत्ता का 12% PF कटता है और इतना ही (12%) कंपनी द्वारा भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है| कर्मचारी का 12% उसके पीएफ कंट्रीब्यूशन में ही जमा होता है, लेकिन कंपनी द्वारा जमा किया गया 12% में से 8.33% पेंशन कंट्रीब्यूशन में तथा 3.67% पीएफ कंट्रीब्यूशन में जमा होता है, इस तरह कुल मिलाकर कर्मचारी का 12% तथा कंपनी का 12% टोटल 24% अंशदान पीएफ खाते में जमा होता है|

यह तो हमने आपको बताया कि पीएफ कितनी प्रतिशत कटता है आइए आप जानते हैं कि पीएफ कैसे काटा जाता है -:

प्रत्येक महीने में सभी कर्मचारियों के कार्य दिवस की गणना यानी कि जितने दिनों उन्होंने कार्य किया है, कंपनी को उसके अगले महीने की 15 तारीख तक EPFO के पास भेजना पड़ता है, इसके लिए कंपनी को ECR Challan फाइल करनी पड़ती है, जिसमें कर्मचारियों के रोजगार का पूरा ब्यौरा रहता है तथा उनके कार्य दिवस के हिसाब से पीएफ कंट्रीब्यूशन अमाउंट दर्शा दी जाती है, जिसे कंपनी को ईपीएफओ के पास जमा करना पड़ता है ।कंपनी द्वारा यह अमाउंट ऑनलाइन या फिर पीएफ ऑफिस में जाकर ऑफलाइन जमा किया जा सकता है ।

अगर आप अपना पीएफ चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए कई तरह के तरीके हैं जिनमें से एक है s.m.s. के जरिए अपना पीएफ चेक करना आइए जानते हैं कि या किस तरह आप उपयोग कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर में epfindia.gov.in को  सर्च करें , आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां होमपेज में आपको OUR SERVICES में FOR EMPLOYEES पर क्लिक करना होगा ।
  • होम पेज में आपको सर्विस ऑप्शन के मेंबर पर जा कर क्लिक करना है ।
  • अब आपको फिर यहां पर आपको अपना UAN नंबर पहले वाले कॉलम में और दूसरे कॉलम में आपका यूएन में लॉगिन पासवर्ड डालना है इसके बाद लॉगइन पर क्लिक कर दीजिए ।
  • अगले पेज में आपको “SELECT MEMBER ID”में से अपना वह पीएफ अकाउंट सेलेक्ट करना है, जिसका PF BALANCE,PASSBOOK देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं ।
  • अगर आप अपना पासबुक देखना चाहते हैं तो , आप “व्यू पासबुक ” पर क्लिक करें ,और पासबुक डाउनलोड करना है तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करें ,जिसके बाद आपकी पासबुक डाउनलोड हो जाएगी ।
  • आप सबसे निचे ग्रैंड टोटल कॉलम में एंप्लॉय  शेयर, EMPLOYER SHARE और PENSION CONTRIBUTION को जोड़ देंगे, तो आपकी पीएफ बैलेंस पता चल जाएगी यानी की इतनी अमाउंट आपके पीएफ अकाउंट में जमा है|

हर एक व्यक्ति जो आज प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहा है उसको कई तरह से कुछ अलग फैसिलिटी यह सुविधा मुहैया कराई जाती है जो कि सरकारी दफ्तर से अलग होती है और आज प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हर एक लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि यूएएन क्या होता है , आइए जानते हैं कि यूएन क्या होता है और इसके बारे में महत्वपूर्ण एवं संपूर्ण जानकारी आपको यहां प्रदान करते हैं ।

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि UAN शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है, यूएएन शब्द का फुल फॉर्म होता है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर । अगर आपका इपीएफ अकाउंट है तो आपके पास यूएएन नंबर होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिए आप अपना ईपीएफ अकाउंट एक्टिव रख सकते हैं । छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर इपीएफ फैसिलिटी का प्रयोग करने के लिए आपको यूएएन नंबर का जानना बेहद जरूरी है क्योंकि ईपीएफओ यूएएन एक-दूसरे से जुड़ी हुई है और इनमें से एक का नहीं होना आपके लिए बेहद परेशानी का कारण बन सकता । इपीएफ पासबुक, और पीएफ  बॅलेन्स, इपीएफ अपडेट, इपीएफ ट्रान्स्फर और यूएएन कार्ड जैसी हर महत्वपूर्ण फैसिलिटी को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के द्वारा ही  प्रदान किया जाता है ।